विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
आलमबाग/लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाली एक विवाहिता संग उसके पति समेत ससुरालियों ने मकान की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई करने के बाद माइके पहुंचा दिया । वही पीडित विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर,, के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है ।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 550/58 क साकेत पुरी में रहने वाली विवाहिता गीतिकाश्रीवास्तव पत्नी विशाल श्रीवास्तव पुत्री सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उसका विवाह बीते 25 नवम्बर 2020 को 995 कल्याणी मन्दिर
रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली तहसील उन्नाव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ मोहित पुत्र कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था ।
पीडिता के मुताबिक उसके पति प्राथमिक विद्यालय सुमेरपुर जिला उन्नाव में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं । आरोप है कि विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार पुत्री के पति को दहेज में क्रेटा कार सहित पाँच लाख इक्यावन हजार व समस्त घरेलू सामान दिया था ।
लेकिन विवाह पश्चात पति विशाल व सास साधना श्रीवास्तव ससुर कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव , देवर आकाश श्रीवास्तव उर्फ रोहित ने मुझ पर दबाव
डालने लगे कि अपने पापा से कह कर लखनऊ में एक मकान दिलाओ नहीं तो मैं तुमको अपने साथ नहीं रखूंगा में किसी दूसरी लड़की से प्रेम करता हूँ। मेरी सास ससुर तथा देवर ने भी इनका सहयोग किया मेरे साथ मारपीट की गयी मेरी सास द्वारा मेरे पति को भड़का कर मेरे साथ मारपीट बीते 14 फरवरी 2021मायके छोड़ गये थे ।
पुलिस के मुताबिक पीडित विवाहिता ने पति सास ससुर देवर पर मकान न दिलवाने पर उसके पति समेत ससुरालियों संग मिलकर मारपीट करने के साथ दहेज का सारा सामान लेने के साथ उसके माइके पहुंचा दिया था ।
Mar 17 2023, 23:01