सरकारी जमीन पर कब्जे हुए तो चलेगा बुलडोजर
लखनऊ। अगर सरकारी जमीनों पर किसी ने कब्जा कर रखा है या करेगा तो उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के लिए गांवो को खुद ही जमीनों की जरूरत है, इसलिए सरकारी जमीनों को बचाना बहुत जरूरी है। जो लोग सरकारी जमीनों पर काबिज हों उनको छोड़ दें।
उक्त चेतावनी मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत ने गोसाईगंज के सिद्धपुरा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में उस समय दी जब उनको प्रधान से गांव सभा में सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत मिली। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था लेकिन वह आ नही सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे विधायक ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री की मंशा है की ग्रामीणों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए कही जाना ने पड़े इस लिए गांवो में चौपालों का आयोजन शुरू किया है। हर शुक्रवार को हर ब्लॉक के दो गांवों में होने वाली चौपाल में अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी ऊपर तक जाती है।
सड़क बनने में कोई कोताही नहीं
विधायक अमरेश रावत ने यहां कहा की कुछ लोग मेरे ऊपर वादा खिलाफी का फर्जी आरोप लगा कर गंगागंज से नगराम रोड न बनाए जाने की बात कर रहे हैं जबकि रोड का टेंडर चुनाव बाद अप्रैल में हो गया था। उन्होंने कहा की सड़क चौड़ी कारण और पांच पुलिया निर्माण के बाद अब सड़क का निर्माण शुरू होना है। विधायक ने कहा की बालिका कॉलेज सहित तमाम अन्य विकास कार्यों के लिए मेरी लिखा पढ़ी जारी है।
उन्होंने कहा की हर गांव में खेल का मैदान बनेगा। जिनके पास आवास नही है उनको आवास मिलेगा।
ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने कहा की भाजपा सरकार समाज के हर व्यक्ति तक उसका हक और योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है जिससे सभी का विकास हो सके।उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक अमरेश रावत तथा ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने चौपाल में कामिनी शुक्ला के बच्चे अथर्व का अन्नप्राशन और सीतू की गोदभराई किया। इस मौके पर गोसाईगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, मुख्य सेविका आरती यादव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीना मिश्रा तथा रंजना मौजूद रही। विधायक और ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों ने चौपाल स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा महिला समूह के स्टॉलो का निरीक्षण किया।
चौपाल में खंड विकास अधिकारी निशांत राय, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला, रिदिम द्विवेदी, सीएचसी प्रभारी डॉ विनय मिश्रा, आयुर्वेद चिकत्सालय प्रभारी डॉ राजेश विश्वकर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी शैलेंद्र कुमार, शिक्षक नेता विनोद राय, ब्रजेश मौर्या, खुशबू, रूद्र नंदिनी सिंह, प्रधान अजय त्रिवेदी, समाजसेवी आदित्य मिश्रा, प्रधान राम सिंह, दुर्गेश यादव, शंकरदीन रावत, वीरेन्द् रावत, संतोष शर्मा, पशुधन बोर्ड अध्यक्ष श्रीनारायण राजभर, आदित्य मिश्रा शनी व त्रिलोचन सहित सैकड़ों ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रधान अजय त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्र संगठन के नेता उमेश पांडेय, संजय शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने विधायक को पत्र देकर शिक्षामित्रों की परेशानियों से अवगत कराते हुए निराकरण कराने की मांग की।
Mar 17 2023, 22:50