/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *नालों की चल रहे सफाई अभियान का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण* Gorakhpur
*नालों की चल रहे सफाई अभियान का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सांगरवाल ने महानगर में कराये जा रहे नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम सीटीमाल के सामने अध्यात्त गली में नाले के दोनों तरफ झाड / पेड़-धी को काट कर हटाने तथा कार्मल रोड पर मिलने वाले नाले की सफाई कराने हेतु जोनज अधिकारी व सफाई निरीक्षक रामविजय पाल की निर्देशित किया गया। 

इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा गोहद्दीपुर के आगे नहर रोड पर नाले का निरीक्षण किया गया नाले की सफाई / शिल्ट निकलवाने का कार्य मेनपावर व जे०सी०बी० की मदद से कराने हेतु सुनील मामा सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान चार फटाक रोड पर काफी गन्दगी पायी गया जिसके कारण सुनील मणि सफाई निरीक्षक पर नाराजगी व्यक्त की गयी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सागरवाल द्वारा नाले की सफाई के सम्बन्ध में लगातार प्रतिदिन बैठक कर नाले की सफाई की समीक्षा की जाती है। 

महानगर में अधिकाश बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि मझोले नाले। छोटे नाले की सफाई व निरीक्षण का कार्य जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक सफाई को सौपा गया है। नगर आयुक्त द्वारा पशुओं के मालिको को सड़क पर घूमते हुए पालतु गोवंश को हटाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद सड़क पर पशु पाये जाने पर सम्बन्धित मालिक पर 5000 का जुर्माना लगाया जायेगा। =

छात्रवृत्ति सहित अन्य विसंगतियों को लेकर छात्र नेताओं ने प्रदर्शन कर समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। SC/ST छात्रों द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी, गोरखपुर को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ समाज कल्याण द्वारा अधिक संख्या में मार्क मिसमैच, बैंक फारवर्ड व अन्य कारणों प्रतिपूर्ति में अनुसूचित जाति समाज कल्याण द्वारा अधिक कारणों के द्वारा छात्रवृत्ति अन्य फार्म को निरस्त किया गया है।

उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय SC/ST शोधार्थी मंच के वरिष्ठ छात्रनेताओं द्वारा के शोधार्थियों द्वारा एवं विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय भेन गेट पर इकट्टा होकर मामले के समाधान के सन्दर्भ में योजना बनी फिर सभी शोधार्थियों व छात्र/छात्राओं व छात्रनेताओं के साथ लगभग 40 की संख्या में विश्वविद्यालय गेट से पैदल मार्च करते हुए समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए उसके बाद वरिष्ठ छात्रनेता व पूर्व प्रदेश सचिव शिव शंकर गोंड ने छात्रों को संबोधित किया।

इसी क्रम में वरिष्ठ छात्रनेता भास्कर चौधरी ने छात्रों को संबोधित किया अगली कड़ी में वरिष्ठ छात्रनेता व शोधार्थी पवन कुमार ने छात्रों की सम्बोधित किया इसी क्रम में छाननेता सुधितम रावत संबोधित किया।

इसी तरह लगभग दो घंटे तक जोरदार नारों के साथ आंदोलन जारी रहा जिसके बाद विवश होकर समाज कल्याण अधिकारी को अपने ऑफिस से छात्रों के पास आने के लिए मजबूर होना पड़ा और छात्रों ने समस्या का समाधान करने की अपील की और समस्या का और समस्या का समाधान 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया ।

कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई की तो हम इससे बड़ी संख्या में समाज कल्याण कार्यालय को पूरी तरह से घेरने का आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, समाज कल्याण अधिकारी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और लिखित रूप में, निदेर्शक समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन भी दिया उन्होंने आश्वासन दिया।

उसके बाद छात्रों ने आंदोलन समाप्त किया इस अवसर पर शोध छात्र जितेंद प्रजापति, शोधार्थी राम कृष्ण, अंकित कुमार गौतम शोधार्थी, वार्षिक छात्रनेता आर्या यादव, अरुण यादव व सुरेन्द्र कुमार व छात्र ईश कुमार उपस्थित रहे। कुमार, अमरनाथ निषाद, ईश्वर, छात्रनेता आदि.

*टीबी उन्मूलन और कुष्ठ निवारण में भ्रांति है बाधा, शीघ्र पहचान और इलाज ही समाधान*


गोरखपुर। छुआछूत और भेदभाव के भय से लोग टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियां छिपाते हैं । यह दोनों बीमारियां खांसने और छींकने के दौरान बरती जाने वाली असावधानी के कारण फैलती हैं न कि छुआछूत से । समाज में भ्रांति के कारण मरीज इलाज के लिए सामने नहीं आते हैं और बीमारी की पहचान और इलाज में देरी से जटिलताएं बढ़ जाती हैं । इसलिए दोनों बीमारियों के मरीजों की शीघ्र पहचान कर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जोड़ने की आवश्यकता है ।

यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने एनेक्सी भवन सभागार में शुक्रवार को कहीं। वह जिले के डेढ़ सौ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के लिए आयोजित संवेदीकरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

सीएमओ ने कहा कि सीएचओ की जिम्मेदारी है कि 5000 की आबादी में से लक्षणों के आधार पर कुष्ठ और टीबी मरीजों को चिन्हित करें।

इस कार्य में आशा व एएनएम भी सहयोग करें। समुदाय में फैली भ्रांतियों को दूर करें और चिन्हिंत मरीजों को ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करें। मरीजों को बताएं कि बिना चिकित्सक की सलाह के दवा बिल्कुल भी बंद नहीं करनी है। यदि दवा के सेवन से कोई दिक्कत आ रही है तो सीएचओ आवश्यक काउंसिलिंग भी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य के दौरान मरीजों के प्रति अच्छा बर्ताव रहना चाहिए

जिला क्षय उन्मूलन और कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद यादव ने टीबी और कुष्ठ के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अगर टीबी मरीज की समय से पहचान हो जाए तो एक साल में दस से पंद्रह नये लोगों को टीबी संक्रमित होने से बचाया जा सकता है । साथ ही मरीज ड्रग रेसिस्टेंट टीबी से पीड़ित नहीं होने पाता है और महज छह माह की दवा व पोषण से वह ठीक हो सकता है । इसी प्रकार अगर कुष्ठ रोगी की समय से पहचान हो जाए तो वह छह से बारह माह के इलाज में ठीक हो जाता है।

इलाज में देरी होने पर वह दिव्यांगता का भी शिकार हो सकता है । उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, रात में पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन घटना, भूख न लगना जैसे लक्षण फेफड़े की टीबी के लक्षण हैं। इसके जांच और इलाज की सुविधा सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला क्षय रोग केंद्र पर उपलब्ध है

डॉ यादव ने बताया कि अगर शरीर पर कहीं भी हल्के रंग का सुन्न दाग धब्बा है जिसमें संवेदना नहीं है तो वह कुष्ठ हो सकता है । ऐसे दाग धब्बों की संख्या जब पांच या पांच से कम होती है और नसें प्रभावित नहीं होती हैं तो मरीज को पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोगी कहा जाता है।

ऐसे मरीज का इलाज छह माह की दवा में हो जाता है । अगर दाग धब्बों की संख्या पांच से अधिक है और नसें भी प्रभावित हुई हैं तो मरीज को मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोगी कहते हैं और उसका इलाज बारह माह में हो जाता है ।

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव और जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने दोनों बीमारियों से जुड़े कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

संवेदीकरण कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह, डॉ अश्वनी चौरसिया, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ खान, नान मेडिकल एसिस्टेंट पवन श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान और टीबी डिपार्टमेंट से अभयनंदन प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम के बारे में मिली जानकारी

कार्यक्रम के प्रतिभागी और जंगल कौड़िया ब्लॉक के घुनघुनकोठा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ सूरज प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में पहली बार कुष्ठ के दो प्रकारों के बारे में विस्तार से जानने को मिला ।

आशा कार्यकर्ताओं की मदद से मरीज खोजने के बारे में बताया गया । इसी ब्लॉक के जमुआर एचडब्ल्यूसी की सीएचओ मंजू ने बताया कि टीबी मरीज को इलाज चलने तक प्रतिमाह 500 रुपये मिलने वाले पोषण राशि की जानकारी उनके लिए नयी थी।

अंतरराष्ट्रीय रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान शिविर के पाँचवें दिन हुआ 31 यूनिट रक्तदान


गोरखपुर। रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर युवा एवं यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आज 17 मार्च दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सर्राफा भवन, हिंदी बाजार, गोरखपुर के परिसर में मुख्य अतिथि सर्राफ़ा मण्डल अध्यक्ष गणेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि महामंत्री हरिद्वार सर्राफ़, विशिष्ट अतिथि मंत्री कृष्णकांत वर्मा, सुरेंद्रपाल यादव, राजीव तिवारी, शोभा राय एवं अन्य मण्डल कोर सदस्यों द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।

सर्राफ मण्डल की ओर से सर्राफा के मंत्री कृष्णकांत वर्मा मुख्य कॉर्डिनेटर एवं प्रथम रक्तदाता रहे और उनके साथ विजय वर्मा, संतोष वर्मा, अमरजीत सिंह आदि ने भी रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। सर्राफा व्यवसाईयों द्वारा इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। श्री गणेश वर्मा ने रक्तदान शिविर हेतु रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा, युवा इंडिया एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहने की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हरिद्वार जी ने कहाँ कि आधुनिक युग में अपनी पढ़ाई के को सार्थक करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी की वजह से न जाए।

कृष्णकान्त जी ने कहाँ कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है. 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, वह आसानी से रक्तदान कर सकता है।

शायं 4 बजे तक ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के पहले दिन 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें राहुल गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, नंदू वर्मा, उमेश, संदीप वर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहित वर्मा, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, राज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार वर्मा आदि व्यापारी बन्धुओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे रत्नेश तिवारी, विरेंद्र त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को किया गया सम्मानित

गोरखपुर: यूनिसेफ टीम द्वारा एनेक्सी भवन सभागार में युवाओं तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के कार्यालय अध्यक्ष के साथ सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में यूथ मीटिंग के तहत आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य किया जाए पर गहनता से चर्चा कर आगामी रणनीति का निर्माण किया गया।

साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को यूनिसेफ भारत इकाई के आपदा प्रबंधन चीफ टॉम वाइट, उत्तर प्रदेश के चीफ जाकिर एडम व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के डीआरआर प्रोग्राम पियो डॉक्टर उर्वशी चंद्रा, कंसलटेंट घनश्याम, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आपदा मित्र व अन्य मौजूद रहे।

बड़े बकायेदारों से शत प्रतिशत किया जाए कर वसूली नगर आयुक्त

गोरखपुर। शत प्रतिशत कर वसूली करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल करेत्तर विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक पहली बैठक की गयी।

बैठक मे शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।

 बैठक मे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए समस्त वसूलीकर्ताओं से उनके 03 बडे बकायादारों के वसूली के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी तथा उनसे शतप्रतिशत वसूली करने के लिए निर्देश दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा समस्त वसूलीकर्ताओं को सरकारी सम्पत्ति, कार्यालय, माल, होटल, कम्पलेक्स, स्कुल, कालेज, हास्पिटल, रेस्टोरेन्ट व अन्य भवनों से वार्ता कर सख्ती के साथ वसूली करने हेतु निर्देश दिया गया।

 नगर आयुक्त द्वारा समस्त को आदेश दिया गया की वसूली कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को महानगर मे बोगस डिमाण्ड की सूची बनने हेतु निर्देश दिया गया।

इसके अलावा समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारियों को वसूली करने हेतु नगर निगम की वसूली अधिनियम पढने, तालाबन्दी की कार्यवाही करने, तथा नगर निगम क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

गोरखनाथ पुलिस ने तुर्कमानपुर में की 82 सीआरपीसी की कार्यवाही

गोरखपुर। तुर्कमानपुर थाना राजघाट के निवासी मिर्जा गुलरेज बेग के खिलाफ गोरखनाथ थाने में गंभीर धाराओं में वादिनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है ।

न्यायालय के निर्देश पर आज गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को साथ लेकर फरार चल रहे अभियुक्त मिर्जा गुलरेज बेग के घर पहुचे थाना प्रभारी ने मोहल्ले में डुगडुगी बाजवा कर माइक से एनाउंसमेंट करके 82 सीआरपीसी की कार्यवाही किया।

 तुर्कमानपुर निवासी मिर्जा गुलरेज बेग पिछले कई महीने से फरार चल रहा है गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्त को काफी तलाश किया लेकिन पकड़ा नही गया आज न्यायालय के निर्देश पर कार्यवाही की गई है ।

अगर जल्द ही अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नही किया तो आगे कुर्की की कार्यवाही भी हो सकती है। 82 सीआरपीसी की कार्यवाही में गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर मंजुलता वर्मा सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

बिजली कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन जारी

गोरखपुर।मुख्य अभियंता कार्यालय पर आने वाले विरोध प्रदर्शन सभा में गोरखपुर जनपद के समस्त बिजली कर्मचारियों अवर अभियंताओं अभियंताओं एवं निविदा/संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसके कारण जनपद में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने बिल सुधार करवाने मीटर संबंधी कार्यों हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उप्र के बिजली कर्मियों के आन्दोलन के समर्थन में बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉईज एण्ड इंजीनियर्स(एनसीसीओईईई) ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। एनसीसीओईईई के आह्वान पर 16 मार्च को देश के सभी प्रान्तों के सभी जनपदों एवं परियोजनाओं पर लगभग 27 लाख बिजली कर्मी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगें।

संघर्ष समिति के संयोजक ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल होगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की हठवादिता के चलते बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपी जा रही है। इं सोमदत्त शर्मा द्वारा बताया गया कि 03 दिसम्बर 2022 को हुए समझौते में ऊर्जा मंत्री की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था अब 112 दिन व्यतीत हो गये हैं ।

समझौते के प्रमुख बिन्दुओं के क्रियान्वयन की दिशा में कुछ भी कदम नहीं उठाया जा रहा है एवं ओबरा अनपरा की 800-800 मेगा वाट की नई इकाईयां को उत्पादन निगम से छीन कर एन.टी.पी.सी. को दिये जाने, पारेषण के निजीकरण को रोकने व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान किये जाने के उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे बिजली कर्मियों को पुलिस उत्पीड़न की धमकी दी जा रही है।

 संघर्ष समिति के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति पूरा सम्मान व निष्ठा व्यक्त करते हुए समझौते को लागू कराने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप करने की पुनः अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों का उ्देश्य हड़ताल कदापि नहीं है, हड़ताल उन पर थोपी जा रही है। यदि समझौते का क्रियान्वयन व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान हो जाएं तो बिजली कर्मी पूरी निष्ठा से दिन-रात कार्य कर उप्र को बिजली आपूर्ति के मामले में शीर्ष दर्जा दिलाने में सक्षम हैं।

आज की सभा में नवनीत प्रजापति अतुल रघुवंशी विनोद चौधरी श्याम सिंह एनके सिंह मनोज श्रीवास्तव सीबी चौरसिया संदीप गुप्ता रामजनक सिंह हेमंत उपाध्याय आरके त्रिवेदी भानु प्रताप सिंह आशीष गुप्ता गाजी खान सौरभ श्रीवास्तव प्रवीण कुमार प्रभुनाथ प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*गुलरिया थाना क्षेत्र में नवसृजित पुलिस चौकी का सहायक पुलिस अधीक्षक ने किया भूमि पूजन*



गोरखपुर । आम जनमानस के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक नवसृजित चौकी की स्थापना करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक को नवसृजित चौकी का भूमि पूजन कराने के लिए निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक ने जंगल डुमरी नम्बर दो में नवसृजित पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया।


सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक ने  बताया की चौकी क्षेत्र में 6 ग्रामसभा के 60 से 70 टोले  लगभग चौकी में पड़ेंगे  आबादी के हिसाब से यहां चौकी का निर्माण हो रहा है अगल-बगल के ग्राम सभाओं की आम जनमानस को  इधर उधर अपनी फरियाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा नवसृजित नजदीकी पुलिस चौकी पर उन्हें न्याय संगत न्याय मिलेगा।

इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय,  ग्राम प्रधान सिद्दू पासवान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*सीडीओ ने 550 स्कूली बच्चों को लो विजन डिवाइस वितरण किया*



गोरखपुर। प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर मुक्त चश्मा लो डिवाइस वितरण विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना बीएसए रमेंद्र सिंह ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से 550 बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को मुफ्त चश्मा लो डिवाइस वितरण किया।

अल्प दृष्टि ऐसी बीमारियां हैं, जो  जन्म या उसके कुछ समय बाद होती हैं।लो विजन एड के तहत अल्प दृष्टि के पीड़ितों के आंखों की जांच कर टेलीस्कोपिक चश्मे व अन्य उपकरण दिए गए, ताकि उनके पास जो भी थोड़ी-सी दृष्टि बची है, वह उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।

श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टरों  कहना है कि लो विजन एड से पीड़ित बच्चों को काफी मदद मिलेगी लो विजन  मोतियाबिंद, डायबिटीज संबंधी रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा और आंखों की चोट से हो सकते हैं। कुछ मानसिक विकार या आनुवांशिक विसंगतियां भी लो विजन की वजह होती हैं। लो विजन एक ऐसी समस्या है, जिसमें देखना मुश्किल हो जाता है। चश्मे, कान्टैक्ट लेंस या किसी अन्य सर्जिकल विधि की मदद से ठीक नहीं किया जा सकता है। लो विजन के मरीजों को परंपरागत चश्मे से दिखाई नहीं देता है। शराब चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के सौजन्य से 550 लो विजन बच्चों को चश्मा अन्य उपकरण फ्री में बांटे गए।