*सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ*
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आर कृषि भवन जोरई में आरंभ हुआ। प्रातः छात्र छात्राओं ने भवन के आसपास उगी कटीली झाड़ियों को फावड़े की सहायता से साफ किया। तदुपरांत स्वच्छ होकर स्वयं भोजन का निर्माण किया।
भोजन के उपरांत अल्प आराम के बाद हुई बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ भारतेन्दु द्विवेदी रहे। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ अन्य मिल रहे शिक्षणेत्तर अवसरों का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि इन अवसरों में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और जीवन का मार्ग उन्नत होता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कमाल अहमद सिद्दीकी पूर्व प्राचार्य रहे उन्होंने कहा कि घर में बड़े बुजुर्गों का हृदय से सम्मान करना चाहिए तथा सदैव सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन बहुत जरूरी है। अनुशासित छात्र-छात्राएं ही देश और समाज के लिए उपयोगी कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष आर्य तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामिनी वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर डॉ विनय मिश्र तथा डॉ मोनिका सरोज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Mar 17 2023, 19:37