*जिला मुख्यालय पर धमके कांग्रेसी, डीएम को सौंपा ज्ञापन*
भदोही। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलितों की जमीन बिक्री के लिए जिलाधिकारी के अनुमति की बाध्यता को खत्म करने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान शुक्रवार को कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश राकेश व प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित हित के लिए मजबूत कानून बनाए हैं और भारतीय जनता पार्टी दलित विरोध के साथ हमेशा खड़ी रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के हितों को ध्यान में रखते हुए और उन्हें भूमिहीन होने से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 कानून बनाया था।
इसके तहत एक सीमित रक्बा 3.125 एकड़ से अधिक कृषि भूमि यदि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग विक्रय करना चाहते हो तो उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा परंतु योगी आदित्यनाथ की सरकार कांग्रेस द्वारा बनाए गए कानून को निष्क्रिय करने जा रही है ।यह युगो- युगो से वंचित भारत के अनुसूचित जाति ,जनजाति के अधिकारों पर कुठाराघात करने का कदम है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद गौतम व जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दूबे ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा कुछ उद्योगपतियों को संपूर्ण भारत बेचने व सौंपने की साजिश की जा रही है।
उसका यह जीता जागता नमूना है किस प्रकार योगी और मोदी जी की सरकारों द्वारा हम दो, हमारे दो के तहत अडानी और अंबानी को देश का कल कण कण बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उसका यह प्रमाण है उन्होंने महामहिम से ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलित विरोधी जो यह नियम लाया जा रहा है, उस पर दलित हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल रोक लगाया जाए।
इस अवसर पर ए आई सी सी सदस्य राकेश मौर्य व पी सी सी सदस्य सत्येंद्र प्रकाश तिवारी जी ने कहा कि मायावती द्वारा भारतीय जनता पार्टी के इस दलित विरोधी कदम पर चुप्पी साध लेना उनके समर्थन को दर्शाता है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव करमचंद बिंद, सुरेश चंद उपाध्याय, दीपक पाण्डेय, माबूद खान , मृत्युंजय पांडेय, हरिश्चंद्र दूबे, सेवादल जिला अध्यक्ष संदीप दूबे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाजिम अली, सुरेश चौहान, मनोज गौतम, दिवाकर भारती, महेश चंद्र मिश्रा, शक्ति मिश्रा ,करण मौर्या ,रमाशंकर बिंद ,पिंटू पांडेय इत्यादि लोग रहे।
Mar 17 2023, 17:56