अगले चार दिन ओलावृष्टि, आधी बिजली के साथ बारिश की चेतावनी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।अगले चार दिनों तक प्रदेश में ओलावृष्टि,आंधी बिजली के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज गरज - चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस तरह का मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा।
18 से 20 मार्च तक तेज हवाओं संग बारिश होगी।हिमालय में बनी चक्रवाती परिस्थितियों के चलते भारत के कई राज्यों में मौसम ने रुख बदला है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई स्थानों पर बारिश ओलावृष्टि, तेज आंधी चल रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
Mar 17 2023, 12:03