*भदोही पुलिस द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही*
भदोही। डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते गौ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में भदोही पुलिस द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है-15.03.2023 को थाना औराई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराजगंज के पास से ट्रक वाहन में कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर क्रुरतापूर्वक वध हेतु ले जाये जा रहे कुल-21 राशि गोवंश के साथ चार पशु तस्करों 1.सोनू यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव निवासी ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2.सलमान पुत्र दिलदार निवासी वंजाईन खेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष 3.साबीर पुत्र स्व0 आलम निवासी बिलहिया ताड़ा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष।
4.नितिन कुमार साह पुत्र अशोक साह निवासी लक्ष्मणिया थाना बहुराज जनपद मुजफ्फरनगर (बिहार) उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार करने करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-45/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा-419 420 467 468 471 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारशुदा गौ तस्करों का नाम व पता
1.सोनू यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव निवासी ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
2.सलमान पुत्र दिलदार निवासी वंजाईन खेड़ा थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष
3.साबीर पुत्र स्व0 आलम निवासी बिलहिया ताड़ा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर उम्र करीब 23 वर्ष
4.नितिन कुमार साह पुत्र अशोक साह निवासी लक्ष्मणिया थाना बहुराज जनपद मुजफ्फरनगर (बिहार) उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक औराई, श्री नागेंद्र प्रताप सिंह, उ0नि0 रामअशीष, हे0कां0 गोपाल सिंह, कां0 अनुज कुमार यादव, कां0 मनोज कुमार, कां0 पुष्पेंद्र अहिरवार थाना औराई जनपद भदोही
Mar 17 2023, 12:01