आवास योजना ग्रामीण के 24 लाभार्थियों का गठित टीम द्वारा किया गया स्थलीय सत्यापन
भदोही। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृति आवासों के पात्र व अपात्र सत्यापन के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के द्वारा गठित टीम के अन्तर्गत आज जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा विकास खण्ड भदोही के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 24 लाभार्थियों के पात्रता का स्थलीय सत्यापन किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में अपात्रों का नाम धॉधली व अनिमितता के शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक विकास खण्ड के लिए विभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया है।
उपर्युक्त द्वय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड भदोही के चकभुईधर, तारापुर, सहित लगभग 09 ग्राम पंचायतों के कुल 24 लाभार्थियों से जानकारी लेते हुए उनके पात्र/अपात्र का परीक्षण किया गया।
जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी भदोही द्वारा कुल 24 लाभार्थियों को अपात्र होने के कारण स्वीकृति डिलिट करने का अनुरोध किया गया था। उक्त के क्रम में लाभार्थियों की पात्रता की जॉच करने हेतु टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम द्वारा सूची में अंकित 24 लाभार्थियों से जाकर स्थलीय सत्यापन में यह दर्शित हुआ कि एक-दो लाभार्थियों को छोड़कर शेष सभी लाभार्थियों के पहले से ही पक्का आवास है। प्रधानमंत्री आवास पाने की लालसा में उन्होंने अपने पक्के आवास के अगल-बगल या कुछ दूर पर छान-छप्पर रखकर अपने को पात्र लाभार्थी हेतु आवेदन किया था, जो की आवंटित भी हो गया था।
इस धॉधली व अनिमितता की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप गठित टीम द्वारा लाभार्थियों के पात्रता की स्थलीय सत्यापन करते हुए संयुक्त जॉच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित की गयी है।
Mar 16 2023, 12:28