*पारा पहुंचा 33 डिग्री के पार , लोग परेशान*
भदोही। सूर्यदेव की ताप से गर्मी में वृद्धि होती जा रही है। तीखी धूप में पड़ते ही साइकिल सवार हतास हो जा रहें हैं। गर्मी का बढ़ा तेवर लोगों को चिंतित करने लगा है। गर्मी से राहत पाने की चाह में लोग जमकर गन्ना जूस, मठ्ठा,दही, खीरा - ककरी व लस्सी का सेवन कर रहे हैं। चल रहा पछुआ हवा व तीखी धूप की बेचैनी बढ़ जा रही है।
सुबह- शाम हल्का ठंड व दिन में तीखी धूप से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राहुल की माने तो मौसम की दोहरी मार से बचना है तो सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। सावधानी बरतने की जरुरत है। दिन - रात के तापमान में काफी बदलाव आ रहा है।
मौसम विभाग पर गौर करें तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 15 तक पहुंच जा रहा है। जबकि दिन में तीखी धूप के बीच 33.4 पार हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दस किसी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चला।
मौसम में इतना - चढ़ाव सेहत पर भारी पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ा नहीं कि बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू हो दिया है। खुले आसमान तले काम करने वाले श्रमिकों की परेशानी काफी बढ़ गई है।
Mar 14 2023, 17:08