*छात्रसंघ चुनाव को डीएम ने किया स्थगित*
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर ज्ञानपुर छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को पूरे दिन तैयारियां चल रही थी। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री होनी थी। इस , देर शाम भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने चुनाव स्थगित कर दिया। जानकारी के बाद छात्र नेताओं में मायूसी छा गई।
बता दें कि चुनाव को गत माह डीएम को पत्र लिखा गया था। उनके आदेश पर चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 24 मार्च को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री,15 मार्च को नामांकन पत्रों को जमा करने 16 मार्च को नामांकन पत्रों, दस्तावेजों की जांच के बाद वैद्य प्रत्याक्षियों का ऐलान किया जाना था। जबकि 17 मार्च को नाम वापसी तथा 24 मार्च सुबह आठ सुबह से दो बजे तक महाविद्यालय परिसर में मतदान होगा व उसी दिन दोपहर में तीन बजे के बाद मतगणना सम्पन्न कराई जानी थी। आचार संहिता भी लागू कर दी गई थी।
सोमवार को पूरे दिन चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने को लेकर तैयारियां चल रही थी। देर शाम डीएम ने चुनाव स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव अभी कराया जाना संभव नहीं है। इतना ही नहीं, सूबे के अन्य जनपदों में भी चुनाव नहीं हो रहा है। ऐसे में केएनपीजी काॅलेज छात्रसंघ चुनाव को अनिश्चितकालीन काल के लिए स्थगित किया गया है। उधर, प्राचार्या डॉ पीएन डोंगर ने बताया कि चुनाव स्थगित करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है उसका अनुपालन कराया जाएगा।
Mar 14 2023, 13:46