*राहगीरों से मोबाइल छिनैती/लूट करने वाला लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। तीन मार्च को थाना भदोही पर आवेदक द्वारा सूचना दिया गया कि रास्ते में मोबाइल से बात करने के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उचक्के ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया है।
सूचना के आधार पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-52/23 धारा-356 तरमीम 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व लूटेरे की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-12.03.2023 की रात्रि में थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से साक्ष्य संकलित करते हुए छिनैती/लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे अरशद उर्फ सद्दाम पुत्र इजहार निवासी महबूबपुर थाना व जिला भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लुटेरे के कब्जे से थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल छिनैती/लूट की घटना से सम्बंधित मोबाईल फोन आईफोन कीमती करीब ₹35,000/- व लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मोबाइल छिनैती की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा लुटेरे के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा लूटेरे का नाम व पता-
अरशद उर्फ सद्दाम पुत्र इजहार निवासी महबूबपुर थाना व जिला भदोही
गिरफ्तारी का स्थान- विवेकानंद चौराहा ,दिनांक- 12.03.23 समय- 21.30 बजे
अनावरण मुकदमा-
1-मु0अ0सं0 52/23 धारा 392/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही
यह हुई बरामदगी-
1. मोबाइल I PHONE कीमती लगभग ₹35,000/- (35 हजार रुपये)
2. लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 प्रमोद कुमार राय (प्रभारी चौकी कस्बा) , हे0का0 सैयद मुस्लिम अली, हे0का0 वकालत अन्सारी
Mar 13 2023, 17:52