*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन*
भदोही- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो ब्रह्मदेव, निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्यगण डॉ श्याम गुप्त, डॉ अजय गोस्वामी, डॉ शिवनरेश मिश्र, डॉ सत्येंद्र प्रसाद के साथ डॉ ब्रजेश सिंह, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुसाफिरखाना, अमेठी, डॉ. वर्षा रानी, हिंदी विभाग, डॉ हरीराम यादव, जंतु विज्ञान विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुसाफिरखाना उपस्थित थे. प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया.
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ. सरस्वती वंदना अर्चना विश्वकर्मा ने, डिंपल ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. नैक प्रभारी श्री अनुराग सिंह ने ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति की आख्या प्रस्तुत की. उन्होंने यशस्वी प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम के कुशल नेतृत्व में आईआईसी रैंकिंग में थ्री स्टार प्राप्त करने, महाविद्यालय में पीजी कोर्स प्रारंभ होने, रोवर्स रेंजर्स एनएसएस की गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों में बढ़ोतरी को रेखांकित किया. मुख्य अतिथि प्रो ब्रह्मदेव ने शिक्षा में तकनीकी और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के साथ शिक्षण अधिगम विधियों के बारे में बताया तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा में वर्तमान समाज की आवश्यकताओं के अनुसार शासन द्वारा लाए गए सकारात्मक उपायों की चर्चा की. उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय की गतिविधियों में प्रतिभाग करने तथा मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया.
महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य विशिष्ट अतिथि डॉ शिव नरेश मिश्र और द्वितीय प्राचार्य श्याम गुप्त ने महाविद्यालय की स्थापना के घटनाक्रम को बताते हुए उन दिनों आए समस्याओं और संघर्षों को याद किया. पूर्व प्राचार्य डॉ अजय गोस्वामी ने तकनीकी को माध्यम के रूप में लेते हुए अध्ययन करने की जरूरत पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें देश के लिए तन मन से एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया. देश-प्रेम, भाईचारा, नैतिक मूल्य, विश्वास, मेहनत और लगन जैसे जीवन मूल्य हमें प्रगति पथ पर आगे ले जाते हैं.
इस अवसर पर गौरव यादव, शताक्षी, शिप्रा गुप्ता, राधा गौड, शुभम प्रकाश पाल, कोमल मोदनवाल, संजना, सेलिना यादव, संजना दुबे, संदीप, अंकिता यादव वंदना राय, श्याम थापा आदि छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह गायन, एकल और समूह नृत्य, नाटक और देश भक्ति गीत गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी. सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिए विज्ञान संकाय में आकाश मौर्य और कला संकाय में आकांक्षा तिवारी को पुरस्कृत किया गया. विज्ञान संकाय से सर्वोत्तम छात्र और छात्रा का पुरस्कार क्रमशः दिव्यांशु तिवारी और गार्गी मिश्रा को दिया गया. कला संकाय से सर्वोत्तम छात्र और छात्रा का पुरस्कार गौरव यादव और शालिनी जायसवाल को दिया गया. इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस, मतदाता दिवस, सड़क सुरक्षा, अमृत महोत्सव, युवा दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि अवसरों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं - निबंध, क्विज, भाषण, कोलाज, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन इत्यादि के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम का संचालन डॉ रुस्तम अली और डॉ शिखा तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौतम गुप्ता और डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दिया. इस अवसर पर डॉ माया यादव, डॉ अनुराग सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ रणजीत सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ भावना सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ अमित तिवारी, पूनम द्विवेदी, डॉ अंकिता तिवारी, श्री गुलाब धर तिवारी, कुंवर रोहितेश, शैलेश कपिल पप्पू पाल आशीष यादव संजय गौड़ सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Mar 13 2023, 12:48