*डीएम और पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ खेली होली, दी बधाई*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी के भदोही में होली के शुभ अवसर पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने में ड्यूटी पर लगे पुलिस के जवानों ने ड्यूटी पूरी करने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में जमकर होली खेली।
होली खेलने के साथ- साथ वहां नगाड़े की थाप पर जमकर डांस भी किए। बतादें कि होली पर सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी के लिए सरकार ने पुलिस वालों की होली की छुट्टी कैंसिल कर दी थी।
सभी पुलिसकर्मी होली के दिन ड्यूटी खत्म होने के बाद दूसरे दिन पुलिस लाइन में जमकर होली खेला और ढोल-नगाड़े बजवाएं और सभी पुलिसकर्मी नगाड़े की थाप पर जमकर झूमे। सभी ने आपस में होली खेलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।
पुलिस लाइन्स होली की धूम, होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। लाइंस में काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली खेली। इस दौरान ढोल नगाड़ों पर पुलिस के जवान घंटों तक झूमते रहे। इस दौरान सभी सीओ और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
Mar 09 2023, 19:49