बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़, दिखा उत्साह
भदोही। रंगों के पर्व होली खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को स्कूलों - काॅलेजों के साथ ही निजी प्रतिष्ठानों में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर त्योहार सेलिब्रेट किया। मंगलवार को देर शाम तक बाजारों में खूब भीड़ रही।
रंग - गुलाल के साथ ही खाद्य सामग्रियों व मेवे -फल की दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक दिखें। शहरी इलाकों और ज्ञानपुर , गोपीगंज,चौरी, सुरियावां , मोढ़, महजूदा, ममहर, देवनाथपुर, जगीगंज , ऊंज, सीतामढ़ी समेत कई में मंगलवार को अबीर गुलाल, पिचकारी, खाद्यान्न, सामान, मेवा आदि की दुकानें सज गई। पूरे दिन बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की। हालांकि त्यौहार की तैयारियों में महंगाई विलेन साबित हो रही है।
गोझिया के सामनों में आग लगने के कारण लोग किसी तरह काम चलाऊ खरीदारी करते देखे गए। गृहिणियों का कहना है कि शासन - प्रशासन ने महंगी नियंत्रण पर ध्यान नहीं दिखा। उधर व्यापारियों के अनुसार दुकानों पर ग्राहकों की आमद तो शुरू हो गई। और जमकर खरीदारी जारी।
Mar 09 2023, 13:57