14 स्कूलों में दिए जाएंगे बिजली के कनेक्शन
भदोही। करीब एक दशक बाद डीघ ब्लाॅक के 14 विद्यालय बिजली से रोशन होंगे। शासन ने इन स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए साढ़े आठ लाख रुपए जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने बिजली विभाग को धनराशि भेज दी है।
अप्रैल से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र से हो रहे नए शिक्षा सत्र से पहले ही स्कूलों में विद्युत संयोजक का लक्ष्य तय किया गया है। जिले के 892 प्राथमिक पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में दो लाख बच्चे पंजीकृत है। आपरेशन कायाकल्प सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है।
वैसे तो ज्यादातर स्कूलों में विद्युतीकरण हो चुका है, लेकिन ज्ञानपुर डीघ और औराई के 14 स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य नहीं हो सका था। जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। पूर्व में कई बार विभाग ने प्रस्ताव भी भेजा, लेकिन विद्युतीकरण का बजट नहीं मिला।
2022-23 के वित्तीय वर्ष में आखिरकार विद्युत संयोजक के लिए साढ़े आठ लाख रुपए स्वीकृत हो गया। जिससे अब ऐसे विद्यालयों में गर्मी से पूर्व ही बिजली पहुंच जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बिजली विभाग को धनराशि भेज दी गई है। अप्रैल से पूर्व काम पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है।
Mar 07 2023, 12:10