/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz क‌ई स्थानों पर आज जलेंगी 13 सौ होलिकाएं Bhadohi
क‌ई स्थानों पर आज जलेंगी 13 सौ होलिकाएं


भदोही। शहर समेत जनपद के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार देर शाम 13 सौ से अधिक होलिकाओं का मंगलवार की देर शाम विधि विधान से पूजन - अर्चन के बाद आग के हवाले किया जाएगा।

इस दौरान होलिका के साथ ही सामाजिक बुराइयों - विसंगतियों को भी जलाने का संकल्प करेंगे। सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। बिजली तारों के नीचे स्थापित होलिकाओं के मुताल्लिक बिजली विभाग के कर्मचारी सतर्क ‌ रहें।

बसंत पंचमी पर्व के बाद शहर में 187 दर्जन से अधिक जबकि पूरे जिले में 13 सौ से अधिक होलिकाओं की स्थापना शुरू कर दिया गया था। पिछले एक सप्ताह से भक्तों द्वारा होलिका में उपली, सूखी लकड़ी डालने का काम तेज कर दिया गया था। इधर बीच होलिकाओं को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था।

उधर होलिका स्थापना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। किसी व्यक्ति के जमीन में न‌ई होलिका स्थापित न हो जाए, इसे लेकर पुलिस महकमा पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा। मंगलवार की रात आठ बजे तक होलिकाओं का दहन किया जाएगा। इस दौरान भगवान विष्णु के अनन्य भक्त प्रह्लाद की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा।

एक अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी वोटर लिस्ट


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एक अप्रैल को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को किया जाएगा।

उसका निरीक्षण, दावे व आपत्तियां 11 से 17 मार्च तक ली जाएंगी। जबकि दावों व आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक किया जाएगा। दावों - आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उसे पूरक सूची - एक में समाहित करने में समाहित करने का काम 23 से 31 मार्च तक किया जाएगा।

एक अप्रैल को तैयार निर्वाचन नामावलीयों का प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा।

*रात्रि में सोते समय सिर पर वार कर गम्भीर चोट पहुंचाने का आरोपी गिरफ्तार*



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही रविवार को रात्रि में थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवासी निवासी आवेदक के भाई  राजनाथ पाल उर्फ रजई पुत्र स्व0 हरिप्रसाद पाल निवासी को सोते समय अज्ञात आरोपी ने किसी ठोस वस्तु से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में मजरुब वाराणसी में ईलाजरत है। घटना के संबंध में तत्समय ही थाना स्थानीय पर अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0-18/2023 धारा-308 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्क कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांचोपरांत प्रकाश में आए अभियुक्त दिलशाद पुत्र नईम निवासी दरवासी थाना कोइरौना जनपद भदोही को जंगीगंज रेलवे स्टेशन पूर्वी क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय किया गया।

*मोबाइल बिक्री हेतु ग्राहकों को मोबाइल के साथ बियर फ्री देने का आरोपी दुकान संचालक गिरफ्तार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना भदोही क्षेत्र भदोही रेवडा परसपुर चौरी रोड के पास RK मोबाइल सेन्टर पर होली बम्पर धमाका दिनांक 03.03.23 से 07.03.23 तक प्रत्येक एण्ड्रायड मोबाइल पर दो बियर फ्री का कार्ड प्रचारित/प्रसारित किया जा रहा था। उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भदोही द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये प्रभारी चौकी रजपुरा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा मौके पर जाकर एवं विश्वत सूत्रों के माध्यम से जानकारी में प्रकरण सत्य पाया गया। एक व्यक्ति दो एण्ड्रायड मोबाइल के साथ 4 बियर रखकर फोटो खिचवानें की भी फुटेज प्राप्त हुई। जिससे समाज में एवं होली के त्योहार पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना प्रतीत हुई । मोबाइल संचालक अभियुक्त राजेश मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी रेवडा परसपुर थाना व जिला भदोही उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-

राजेश मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी रेवडा परसपुर थाना व जिला भदोही उम्र 32 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

उ0नि0 महेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी रजपुरा, हे0का0 अबरार अहमद

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु की गई बैठक*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी भदोही एवं डॉ अनिल कुमार भदोही पुलिस अधीक्षक व समस्त पुलिस और प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारियों व सिविल डिफेंस सदस्यों के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रभावी क्रियान्वय हेतु बैठक की गई।

आगामी त्यौहारों के दौरान सिविल डिफेंस की उपयोगिता हेतु थाना स्तर पर तत्काल एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सिविल डिफेंस हेतु रजिस्टर्ड सभी सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया जिससे थाना क्षेत्र अंतर्गत लाभप्रद सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके।

सिविल डिफेंस हेतु रजिस्टर्ड किए गए सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा कैप व आईडी कार्ड का वितरण किया गया। सिविल डिफेंस/नागरिक सुरक्षा संगठन के उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए बताया कि सिविल सोसाइटी जनता के द्वारा, जनता के लिए,जनता का मनोबल बनाए रखते हुए मानवीय या प्राकृतिक आपदा को रोकने या प्रभाव कम करते हुए प्रशासन व पुलिस की मदद करेंगे।

‘‘सिविल डिफेंस” खतरों के खिलाफ नागरिक आबादी की रक्षा करने और शत्रुता या प्राकृतिक आपदाओं के तत्काल प्रभाव से उबरने और इसके अस्तित्व के लिए आवश्यक शर्तों को प्रदान करने के उद्देश्य से मानवीय कार्यों के प्रदर्शन को दर्शाता है। सिविल डिफेंस में इंटरनेशनल सेट-अप है। यह मानवीय कार्य के रूप में माना जाता है। समाज में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक सुरक्षा संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सिविल सोसाइटी के वॉलिंटियर्स मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं से बचाने में आपातकालीन संचालन सिद्धांतों - रोकथाम, शमन, तैयारी, प्रतिक्रिया या आपातकालीन निकासी व पुनर्वास के क्रियान्वयन में महती भूमिका निभायेंगे। सिविल डिफेंस का संगठन बाढ़, अग्निकांड, रोड एक्सीडेंट, भगदड़ आदि जैसे मानवीय व प्राकृतिक आपदाओं में मानव जीवन के बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह देश व समाज हेतु अवैतनिक सेवा है। साफ-सुथरी व स्वस्थ्य मानसिकता/नियत के लोगों से समाज हित में कार्य करने हेतु जनपदवासियों वॉलिंटियर्स के रूप में अपनी सेवा देने हेतु अपील किया। सभी सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को आगामी पर्वो होली व शबे बारात को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

*वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान" थीम पर छात्रों ने अभिनव मॉडलों की लगाई प्रदर्शनी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत वीएन जीआईसी ज्ञानपुर में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ व ‌अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा किया गया।सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना छात्राओं द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण,बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आने वाली नई समस्याओं को हम तकनीकी के माध्यम से हल कर सकते हैं।उन्होंने उपस्थित छात्रों को विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी के महत्व एवं उपयोग के संवर्धन एवं प्रोत्साहन के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि अगर यँहा प्रदर्शित किए विभिन्न मॉडलों की उपयोगिता अपने घरों में भी प्रयोग कर पायें तो इस प्रतियोगिता की साथर्कता होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते उन्हें विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं का विश्लेषण करने के साथ वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने पर प्रकाश डाला ।

वीएन जीआईसी प्रधानाचार्य विजय यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध वैज्ञानिक सर सी वी रमन की याद में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की इस वर्ष की थीम -'वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान विषय' पर जनपद के विभिन्न बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनो से विद्यार्थियों के मध्य प्रतिभा,खोज,विकास के साथ उनका प्रोत्साहन होता है।

इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में वीएन जीआईसी ज्ञानपुर के छात्र प्रवीण कुमार द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही के यश विश्वकर्मा को द्वितीय एवं मदर हलीमा पब्लिक स्कूल भदोही के खुशनुमा जमाल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर धनराशि, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संबंधित अधिकारी ,जनप्रतिनिधि गण, शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

आगामी पर्वों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था किया गया चुस्त-दुरुस्त


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी पर्वों होलिका दहन, होली व शब-ए-बरात को सकुशल सम्पन्न कराए जाने व चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के संयुक्त निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

समस्त राजपत्रित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मिश्रित आबादी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के लोगों से संवाद कर पर्वों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाने हेतु अपील की जा रही है। पर्वों के दौरान अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें।

पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी पुलिस द्वारा हर कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। भदोही पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

बाबा बड़े शिव का कपाट बंद, होली बाद होंगे दर्शन


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम का कपाट रंगभरी एकादशी की रात से बंद कर दिया गया। होली उपरांत मंदिर का कपाट खोला जाएगा। हर दिन सुबह - शाम देवाधिदेव महादेव की आरती बाहर से ही की जाएगी।

रंगभरी एकादशी की रात बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद भक्तों के बाबा के साथ अबीर - गुलाल की होली खेली। इसके बाद बाबा का कपाट बंद कर दिया गया। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए कपाट बंद किया गया है।

दर्शनार्थियों के लिए गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है। लेकिन झांकी से दर्शन पूजन , जलाभिषेक एवं प्रसाद चढ़ा सकते हैं। बात दें कि सोमवार को शिव का दिन का होता इस दौरान शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा जाती है।

जिले में 1173 होलिकाएं की गई है स्थापित , तीन जोन और नौ सेक्टरों में बंटा जनपद


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में होली की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस रिकार्ड में 1173 होलिकाएं स्थापित की गई है हालांकि इनकी संख्या कहीं अधिक है। पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चिह्नित क्षेत्रों में जुलूस की निगरानी रखने के लिए भारी पुलिस बल ड्रोन से नजर रखी जाएगी। होली हिंदुओं के प्रमुख पर्व में शामिल हैं। बसंत पंचमी से इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

सात मार्च को होलिका दहन और आठ मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन और जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने लिए पुलिस और प्रशासन अधिकारी करीब एक सप्ताह से थानों में बैठक कर लोगों से वार्ता कर रही है। ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, औराई, सहित अन्य नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में पर्व को मनाने के लिए होलिकाएं सज चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 1173 होलिकाएं विभाग में अंकित है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर जिले को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। तीनों एसडीएम, सीओ संग तहसीलदार थानेदार और जिला स्तरीय सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जुलूस के दिन दो कंपनी पीएसी संग भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भदोही, गोपीगंज, न‌ई बाजार, माधोसिंह , खमरियां और सुरियावां में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

तापमान में तेज बढ़ोतरी से फसलों को होगा नुकसान


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फरवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ मौसम बदलाव का क्रम मार्च माह के दूसरे सप्ताह में भी जारी है। दिन के साथ ही रात का तापमान अब रोज बढ़ रहा है। इसके कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने कहा कि छह मार्च को मौसम शुष्क व साफ मौसम रहेगा साथ ही पूर्ण रूप से धूप के आसार हैं।

दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन की सापेक्ष आद्रता 28 व रात की आद्रता 47 रहेगी। हवा का रूख पूर्वा तथा पछुआ रहेगी। उधर किसानों का कहना है कि तेजी के साथ तल्ख हो रहे मौसम के कारण गेहूं उत्पादन पर असर पड़ेगा।

साथ ही मौसम के साथ ही तालमेल न बैठाने से लोग तेजी के साथ बीमार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम में लगातार परिवर्तन के मद्देनजर वे सतर्क रहें। इससे उन्हें बीमारियां नहीं होंगी।