*मोबाइल बिक्री हेतु ग्राहकों को मोबाइल के साथ बियर फ्री देने का आरोपी दुकान संचालक गिरफ्तार*
भदोही। थाना भदोही क्षेत्र भदोही रेवडा परसपुर चौरी रोड के पास RK मोबाइल सेन्टर पर होली बम्पर धमाका दिनांक 03.03.23 से 07.03.23 तक प्रत्येक एण्ड्रायड मोबाइल पर दो बियर फ्री का कार्ड प्रचारित/प्रसारित किया जा रहा था। उक्त के क्रम में प्रभारी निरीक्षक भदोही द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये प्रभारी चौकी रजपुरा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर एवं विश्वत सूत्रों के माध्यम से जानकारी में प्रकरण सत्य पाया गया। एक व्यक्ति दो एण्ड्रायड मोबाइल के साथ 4 बियर रखकर फोटो खिचवानें की भी फुटेज प्राप्त हुई। जिससे समाज में एवं होली के त्योहार पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना प्रतीत हुई । मोबाइल संचालक अभियुक्त राजेश मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी रेवडा परसपुर थाना व जिला भदोही उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-
राजेश मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी रेवडा परसपुर थाना व जिला भदोही उम्र 32 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 महेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी रजपुरा, हे0का0 अबरार अहमद
![]()
Mar 06 2023, 19:36