/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट के बाद युवक को लाइन किनारे फेंका Farrukhabad1
जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट के बाद युवक को लाइन किनारे फेंका


फर्रुखाबाद । जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने होली पर घर जा रहे युवक को अपना निशाना बना कर लूटपाट करने के बाद उसे शुक्र उल्लाहपुर रेलवे लाइन के किनारे फेंक कर चले गए । बेहोश पड़े युवक को गांव के लोगों ने देखने के बाद संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने बेहोश युवक को 108 एंबुलेंस से सीएचसी के लिए भेजा है ।नशे का शिकार युवक शुकल्लापुर स्टेशन पड़ा हुआ देखा गया । नवाबगंज थाना क्षेत्र ग्राम शुकल्लापुर का मामला एक व्यक्ति कासगंज से 2:16 पर टिकट लेकर दरयागंज जा रहा था, तभी जहरखुरानी गिरोह के किसी सदस्य ने ट्रेन में उसको बेहोश कर दिया। बेहोशी हालत में वह शुक्लापुर स्टेशन पर किसी ने उसको डाल दिया । सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो एंबुलेंस 108 डायल कर बरौन सीएससी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह पर मनाया गया महिला दिवस


फर्रुखाबाद lजिले की सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह में समानता को अपनाना थीम पर रविवार को महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के साथ ही योग द्वारा कैसे स्वस्थ रह सकते हैं सिखाया गया साथ ही इस दौरान लगभग 30 महिलाओं की खून की जांच, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर आदि स्वास्थ्य जांच भी की गई l

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि महिलाओं को आधी आबादी कहा गया है और इस दुनिया में मौजूद हर एक महिला की ताकत का जश्न मनाने के लिए प्रत्येक वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया जाता है l इस वर्ष इस दिवस की थीम"समानता को अपनाना "रखी गई है l

सीएमओ ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं ,सफलता हासिल कर रही हैं l अपने घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ ही ऑफिस या अन्य कार्यों की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं l समाज, दुनिया के प्रति महिलाओं के योगदान की सराहना जितनी भी की जाए, वो कम है l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि इस स्पेशल दिवस को मनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त हो, सभी अधिकार दिए जाएं, जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है, किसी भी क्षेत्र में भेदभाव ना किया जाए l

एसीएमओ ने कहा कि संविधान में भी महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया गया है इसलिए अपना हक लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए l

सीएचसी मेजर कौशलेंद्र सिंह के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा कि आज महिलाएं समाज में पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहीं है | साथ ही कहा कि अब डरने और झिझकने के दिन गए अपने हक़ को लेने में हिचक कैसी अपने लक्ष्य को प्राप्त करो और अपने घर, समाज और देश का नाम रोशन करो |

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि हमें अब किसी से अपना अधिकार मांगना नहीं है आज की महिला सबल हो गई है l हवाई जहाज , ट्रेन, बस चलाने के साथ ही सीमा पर भी अपने जौहर दिखा रहीं हैं l

साथ ही कहा कि जहां पर आज भी नारी की पूजा की जाती है वहां पर देवता वास करते हैं l

मेजर कौशलेंद्र सिंह सीएचसी पर तैनात स्टॉफ नर्स निधि मिश्रा ने कहा कि आज हमारा दिन है लेकिन यह इसी तरह से बना रहे इसके लिए हम सभी को प्रयत्न करना होगा l

स्टॉफ नर्स शिल्पी ने कहा कि आज की महिला सशक्त होकर अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है l महिला शिक्षित होगी तो परिवार भी शिक्षित होगा इसलिए हम सभी को बेटियों पर अधिक ध्यान देना होगा l

इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक,सीएचसी कौशलेंद्र सिंह की महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं l

भारत की सभ्यता और संस्कृति और धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु या धर्म से जुड़े विद्वान ही चर्चा करें


फर्रुखाबाद l रामचरितमानस को लेकर पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रामचरितमानस हो चाहे कुरान पाक हो या गुरु ग्रंथ साहिब पर लोगों की बहुत बडी आस्थाए जुड़ी हुई है l उन्होंने कहा कि उसके प्रसंग पर धार्मिक विद्वान ही आपस में चर्चा करें l

रामचरित मानस पर नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राम चरित मानस हो चाहे कुरान पाक हो या गुरु ग्रंथ साहिब जहां पर बहुत बड़ी आस्थाएं उससे जुड़ी हो,वहाँ कोई प्रश्न बहुत सोच समझ कर ही उठाया जाना चाहिए और उसके प्रसंग पर धार्मिक विद्वान ही आपस की चर्चा करें तो ठीक है lउन्होंने कहा कि अगर धार्मिक विषयों पर धर्मगुरु या धर्म से जुड़े विद्वान है वही चर्चा करें यह भारत की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई बातें हैं l उन्होंने कहा कि आस्था को अलग रहने दें और आस्था पर सवाल न उठाएं राजनीतिक लोगों को इनसे बचना चाहिए l

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कहने को कोई किसी पर लांछन लगा दे और कुछ कह दे कोई बुरा माने ना माने इन सब चीजों से क्या मतलब है l उन्होंने कहा मैं किसी पर कटाक्ष नहीं कर रहा हूं लेकिन आस्थाओं को अलग रहने दें और सवाल ना उठाएं l

पूर्व विदेश मंत्री का बयान बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह


फर्रुखाबाद l पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुल्डोजर को लेकर बड़ा बयान दिया है l उन्होंने कहा कि बुलडोजर परमाणु शक्ति की तरह है l यदि परमाणु शक्ति का सही इस्तेमाल हो तो कैंसर को भी ठीक कर सकती है और गलत इस्तेमाल हो तो मानवता को भी मिटा सकती है l

शहर के मोहल्ला गुदड़ी में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बुलडोजर भी उसी प्रकार कार्य करता है अगर सही इस्तेमाल हो तो अवैध तरीके के क्रियाकलापों को मिटाता जा सकता है l अगर गलत इस्तेमाल हो तो बुलडोजर से उत्पीड़न की पराकाष्ठा को लिखा भी जा सकता है l उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा और यह कई चरणों में राज्यों में चलेगी l

उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि आने वाले दिनों में चुनावों में सभी विपक्षी दल एक साथ लड़े l कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने वहां जो भी बोला वह कुछ सत्य बोला है, इसमें देश का कोई अपमान नहीं है l उन्होंने कहा कि अमेरिका में जाकर मोदी जी ने अब की बार ट्रंप सरकार बोला था क्या यह सही था, इस पर भी चर्चा होनी चाहिए l

प्रधानमंत्री आवास पात्रों को न देकर अपात्रों से रकम लेकर दिए जा रहे


अमृतपुर l फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान और सचिव ने गरीबों को आवास ना देकर लाइसेंस धारियों और पक्के मकान बालों को दे दिए हैं l

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत सवासी मैं ग्राम प्रधान ब सचिव मोटी रकम लेकर ऐसे लोगों को आवास मुहैया करा रहे हैं जो अपात्र है जिसमें से एक ऐसा आवास है जो लाइसेंस धारी है और कई आवास लाभार्थियों के पहले से मकान बने हुए हैं जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से बात की गई तो उसने बताया कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसकी जांच सहकारिता एडीओ द्वारा की गई।

जैसी उनके द्वारा जांच की गई वैसे ही आवास स्वीकृत किए गए हैं। मेरे द्वारा अभी तक आवास दिए गए लोगों की जांच कोई नहीं की गई है न हीं मैंने गांव जा कर देखा है कितने आवास पूर्ण हो चुके हैं। इससे साफ समझा जा सकता है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवक ने भी जियो टेकिंग के नाम पर 300 से 400 तक की वसूली की।

लाभार्थियों स आवास के नाम पर 20 से 30 हजार रुपया तक की अवैध वसूली करने का आरोप लाभार्थियों द्वारा लगाया है,प्रधान अपनी मनमानी करके और आवास लाभार्थियों से मोटी रकम वसूल कर ऐसे लोगों को आवास दे रहे हैं जो अपात्र की सूची में आ रहे हैं। जिसमें से एक लाभार्थी का मकान जनपद के गांव उलियापुर में बना है।ग्राम प्रधान ने गांव में झोपड़ी दिखाकर आवास दिला दिया है l

*महिला ने की आत्महत्या, गुस्से में लगाई फांसी*


फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अवंती बाई नगर नगला किसान गांव के मृतिका प्रियंका पाल(28) ने गुस्से में आकर पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति रामगोपाल ने बताया की सुबह 5:30 बजे जब मैं दूध लेने के लिए गया तो उसने देखा की उनकी पत्नी प्रियंका ने पंखे में फांसी लगा ली है। जिसकी जानकारी उनके घर में किसी को नहीं थी। बच्चे सो रहे थे।

रामगोपाल ने सभी परिजनों को बताया कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। रामगोपाल के 3 पुत्र हैं अंशुल उम्र 6 वर्ष ,सिद्धार्थ उम्र 4 वर्ष, सुग्रीव उम्र 2 वर्ष मृतका की शादी 2014 में हुई थी। झगड़ालू स्वभाव के कारण पति के साथ अकसर झगड़ा किया करती थी। रामगोपाल ने अपने ससुराल वालों को भी फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतिका के परिजन पिता बलवीर सिंह एवं माता उर्मिला भी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना जब पुलिस को मिली क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार व फॉरेन्सी टीम व थाने की पुलिस वहां पर पहुंच गई घटना का जायजा करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*रेलवे लाइन के किनारे खंती में मिला शव*


फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिला ग्राम के मोहम्मदाबाद, नवाबगंज रोड अंडरपास के रेलवे लाइन के किनारे खंती में एक शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पुलिस को हुई क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार थाना प्रभारी अनिल कुमार चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शव की शिनाख्त पिपरगांव निवासी मूलचंद पुत्र राधेश्याम बाथम रूप में हुई।

राधेश्याम के परिजनों में बुआ के लड़के ने बताया की मूलचंद बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे और दो मार्च को घर से गुस्सा होकर चला गया था किसी ने गांव के कुछ लोगों ने ट्रेन पर चढ़ते देखा था लोगों ने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिले। मृतक मूलचंद की पत्नी का ज्योति का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक मूलचंद की 2 बेटियां 1 पुत्र है शिवांशी उम्र 05 वर्ष ,विष्णु उम्र 04 वर्ष, मन्सुखी उम्र 01वर्ष। मूलचंद तीन भाई थे मनोज, मूलचंद, बाबू जो भिवाड़ी में काम करता है।

मूलचंद का काफी दिनों से मोहम्मदाबाद से ही इलाज चल रहा था के पास खेती-बाड़ी कुछ नहीं है मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था चलती थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*फर्रुखाबाद पुलिस की अपील, “त्योहार सादगी और सदभावना से मनाएं”*


फर्रुखाबाद - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी ने संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च का गांव की स्थिति का जायजा लिया। थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव नगला हीरा सिंह तथा ममरेजपुर मैं थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर संवेदनशील गांव का निरीक्षण किया। साथ ही फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति सद्भावना बनाए रखने के थानाध्यक्ष ने निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के साथ नगला हीरा सिंह तथा ममरेजपुर जैसे संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च भारी पुलिस बल के साथ करते समय लोगों को शांति सद्भावना के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की थानाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या हुई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं करेंगे और जो लोग सदभावना पूर्वक त्यौहार को मनाएंगे उनके लिए पूरी सादगी के साथ प्रशासन उनके साथ होगा।

*परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान*


फर्रुखाबाद- परचून की दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी के निकट स्थित दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

दुकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दुकानदार को दी। दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार ने दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है l

डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

आशाओं की बेहतर मॉनिटरिंग कर मोबाइल के माध्यम से अच्छी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि ना ले रही आशाओं पर कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड बनवाने में समस्त एम ओ आई सी भी अपनी सक्रियता दिखाएं। जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को सच में भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।

संस्थागत प्रसव की संख्या में सुधार के निर्देश दिए। डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला में सुधार की आवश्यकता है। जिला अस्पताल से अनावश्य रूप से मरीज को रेफर ना किया जाए। जे एस वाई के मरीजों की स्पेशल स्कूटनिग की जाए। मरीजों के साथ सहज स्वभाव रखा जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज रजीपुर कमालगंज अनावश्यक रेफर किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

मरीज को अस्पताल में आते ही पहले भर्ती कर इलाज किया जाए। यदि गंभीर है और CHC पर इलाज संभव नहीं है तब ही मरीज को रेफर किया जाए। सीधे यदि मरीज रेफर किया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रत्येक दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एम ओ आई सी बार समीक्षा की जाएगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।