जिले में 1173 होलिकाएं की गई है स्थापित , तीन जोन और नौ सेक्टरों में बंटा जनपद
भदोही। जिले में होली की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। पुलिस रिकार्ड में 1173 होलिकाएं स्थापित की गई है हालांकि इनकी संख्या कहीं अधिक है। पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चिह्नित क्षेत्रों में जुलूस की निगरानी रखने के लिए भारी पुलिस बल ड्रोन से नजर रखी जाएगी। होली हिंदुओं के प्रमुख पर्व में शामिल हैं। बसंत पंचमी से इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
सात मार्च को होलिका दहन और आठ मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन और जुलूस को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने लिए पुलिस और प्रशासन अधिकारी करीब एक सप्ताह से थानों में बैठक कर लोगों से वार्ता कर रही है। ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, औराई, सहित अन्य नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में पर्व को मनाने के लिए होलिकाएं सज चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 1173 होलिकाएं विभाग में अंकित है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर जिले को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। तीनों एसडीएम, सीओ संग तहसीलदार थानेदार और जिला स्तरीय सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जुलूस के दिन दो कंपनी पीएसी संग भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भदोही, गोपीगंज, नई बाजार, माधोसिंह , खमरियां और सुरियावां में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
Mar 06 2023, 17:12