/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री* Gorakhpur
*पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री*


गोरखपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अलग अलग कार्यक्रमों में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कृति की डोर मजबूत होगी। वह गोरखपुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 82 लाभार्थी बच्चों को बेहतर अध्ययन हेतु लैपटॉप गिफ्ट करेंगे तो दो सीएचसी के लिए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा होलिका दहन शोभायात्रा के सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होंगे।

सीएम योगी सोमवार पूर्वाह्न 11:30 बजे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में कोरोना काल मे निराश्रित बच्चों, मेधावी विद्यार्थियों व ग्रामीण क्षेत्रों के महिला मंगल दल सदस्यों के बीच होंगे।

यहां आयोजित कार्यक्रम में उनके हाथों मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में आच्छादित 82 बच्चों को लैपटॉप का उपहार प्राप्त होगा। यहीं वह मेधावी छात्र-छात्राओं में पुरस्कार धनराशि का चेक तथा 200 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित करेंगे। बच्चों, विद्यार्थियों व अन्य युवाओं को मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री अपराह्न 3:30 बजे जंगल कौड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर जंगल कौड़िया व चरगांवा सीएचसी में नवनिर्मित पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे। दोनों पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) द्वारा सीएसआर फंड से कराया गया है।

एचयूआरएल कुल 17 सीएचसी पर पीकू का निर्माण करा रहा है जिनमें से दो का कार्य पूर्ण हो गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में होली गिफ्ट देने के बाद मुख्यमंत्री सायंकाल पांडेयहाता से निकलने वाली पारंपरिक होलिका दहन शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।

*पिपराइच क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग की घटना पर पहुंचा फूड विभाग, 6 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा*


गोरखपुर । पिपराइच क्षेत्र के गोदावरी मैरिज हाल में शादी समारोह के दौरान फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे टीम ने वहां से छेना, रसमलाई,गुलाब जामुन, गोलगप्पे का पानी, चिकन व फिश के नमूने लिए गए कुल 6 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।

मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचा गया और वहां से नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है

*माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न*


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ पांडेय गुट के एकीकरण के प्रांतीय कार्यकारणी की पहली बैठक रविवार को आगामी अप्रैल माह में गोरखपुर में आयोजित होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के मद्देनजर एम पी पी आर्य कन्या इंटर कॉलेज बक्शीपुर में संपन्न हुई जिसमे माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी तदर्थ शिक्षको को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सेवा सुरक्षा सहित मूल पदो पर समायोजित किए जाने वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक का दर्जा दिलाने व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के मुद्दे अपने संगठन के मूल उद्देश्य बताते हुए इन सभी मामले में प्रदेश व केंद्र की सरकार के अनिर्णय की स्थित पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन को एक जुट करने व उद्देश्यों की प्राप्ति तक संघर्ष का आवाह्न किए ।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ सिंह ने कहा कि मेरे कार्य काल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के विभिन्न घटक एक हुए जो शिक्षक हितों के लिए शुभ संकेत है पूर्व में संगठन को अलग अलग घटकों में बाटने के साथ शिक्षक हितों को अलग अलग तरह से परिभाषित करना शुरू कर दिया गया शिक्षक किसी गुट का हो शिक्षक संगठनों के लिए शिक्षक का हित सर्वोपरि है माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने शिक्षक हितों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है जिसमे से एक राजकीय कोषागार से सेवानिवृत शिक्षको को माह के पहली तारीख को पेंशन दिलाने का शासनदेश मुलायम सरकार में जारी करना है।मेरे संगठन के वर्तमान में तीन मूल उद्देश्य तदर्थ शिक्षको को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार सेवा सुरक्षा सहित मूल पद पर समायोजन वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक का दर्जा दिलाने व पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओ पी एस) की पूर्ति के लिए सकारात्मक राजनीत करते हुए मूल्यों पर आधारित संघर्ष के दम पर प्रदेश व केंद्र सरकार जो आज इन तीनो मुद्दे पर अनिर्णय की स्थित में है ।

उसे शिक्षक हित में निर्णय लेने के लिए बाध्य करेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य हमारा प्राथमिक सिद्धांत है व विद्यार्थी हित हमारा धर्म है।

प्रांतीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक की सेवा की तुलना किसी अन्य कर्मचारी से नहीं को जा सकती शिक्षक राष्ट्र को जागृत करने वाला पुरोधा है शिक्षक ही है जो मार्ग दर्शक की भूमिका में समाज को दिशा देता है यदि शिक्षण अपने दायित्व का निर्वाह करना छोड़ दे तो राष्ट्र रूपी इंजन को पटरी से उतरते देर नहीं लगेगी श्री पांडेय ने कहा कि एक ही शिक्षण संस्थान में समान पाठ्यक्रम पढ़ाने वाले अलग अलग सेवा शर्तों पर शिक्षक सेवा दे रहे है तदर्थ शिक्षक अंशकालिक शिक्षक वित्त विहीन शिक्षक यदि विषय विशेषज्ञ दस माह सेवा देने बाद विनियमितिकरण हो सकता है तो वर्षो से सेवा देने वाले तदर्थ शिक्षको का उनके मूल पदो पर समायोजन क्यों नही हो सकता वित्त विहीन शिक्षक के पढ़ाए हुए विद्यार्थियों की डिग्री को सरकार वैध मानती है उनके द्वारा किए गए बोर्ड मूल्यांकन कार्य व बतौर वित्त विहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य के अंक पत्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर वैध मानती है पर वित्त विहीन शिक्षको को वैधानिक शिक्षक मानने को तैयार नहीं है माध्यमिक शिक्षक संघ इन सभी विषयो पर अति संवेदनशील व संघर्ष के लिए तत्पर है मेरा संगठन कक्षा में पढ़ाई व अधिकारों की लड़ाई जैसे सकारात्मक नारो के साथ राजनीत करता है।

प्रांतीय कार्य समित की बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान शंकर त्रिवेदी प्रांतीय महामंत्री नंद किशोर मिश्रा प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोरख लाल श्रीवास्तव डॉक्टर संजयन त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के राधेश्याम श्रीवास्तव रामदीन दूबे जय प्रकाश शुक्ल दिलीप कुमार सिंह साहित्य विद नंदा पांडेय हरे कृष्ण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार एम पी पी आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रीता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन साहित्यवविद् नंदा पांडेय ने किया।

*कैंट पुलिस ने 5 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की*


गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के सिंधडीया में मॉडल शॉप पर एक लड़के का आपहरण कर दहशत फैलाने वाले गैंग लीडर सचिन यादव सहित चार अभियुक्त के खिलाप जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के संतृप्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कैंट पुलिस को गैंग लीडर सहित पांच के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके अनुपालन में कैंट थाना प्रभारी शशी भूषण राय ने पांच के ऊपर गैंगस्टर की गैंग लीडर सचिन यादव पुत्र पूरन प्रसाद यादव उर्फ गुन्जा यादव निवासी गिरधरगंज थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 वर्ष जो एक शातिर किस्म के अपराधी है। इनका एक संगठित गिरोह है।

गैंग लीडर स्वयं व अपने गिरोह के सदस्यों शक्तिधर सिंह पुत्र रवि प्रताप सिंह निवासी पररूआ खण्डेसर थाना घुमली जनपद महाराजगंज उम्र 39 वर्ष विकेश शुक्ला पुत्र गिरजेश शुक्ला निवासी गौरी बाजार मोहल्ला पालन कुण्डा थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया हाल पता उचवा टोला झरना टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र 23 वर्ष 3 अशुमान गौड उर्फ विनायक पुत्र अनिल गौड़ निवासी म.न. 57 आवास विकास कालोनी थाना कैंट जनपद गोरखपुर उम्र 23 वर्ष शिवम सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी म0नं0 214, आवास विकास कालोनी थाना कैट जनपद गोरखपुर उम्र 28 वर्ष के साथ आर्थिक व भौतिक बुनियादी या अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से एक संगठित गिरोह बनाकर अपहरण व मारपीट जैसे अपराध कारित करते रहते हैं।

सामान्यतः इनके विरुद्ध कोई भी व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने व गवाही देने से डरता है। गिरोह के सरगना एवं सदस्यों का सामान्य जन मानस में भय एवं आतंक व्याप्त है, जिनके अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए आज कैण्ट थाने पर गैंगेस्टर की प्रभावी कार्यवाही किया।

*कुश्ती भारतीय प्राचीन परंपरा का अभिन्न अंग: राजेश सिंह राजन*


गोरखपुर। विकासखंड बांसगांव के ग्राम पंचायत करहल में विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री राजेश सिंह राजन व जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह पालीवाल रहे। मुख्य अतिथि को आयोजकों ने माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि द्वारा दो पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी खिलाड़ियों की कमी नहीं है बशर्ते उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। उचित प्लेटफार्म के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में भी शानदार प्रतियोगिता आयोजित की जा रहे हैं। वहीं जिला महामंत्री किसान मोर्चा राजेश सिंह ने कहा कि हमें इस आयोजन में आकर अपार खुशी हो रही है मैं अपने क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन में शामिल हो रहा हूं।

जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह पालीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सारी सुविधाओं का प्रयास भाजपा सरकार में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आयोजक श्यामपाल पहलवान व चंद्रपाल पहलवान ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से महिला व पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया।

*धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले 2 अभियुक्त को पिपराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया*


गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक पिपराइच से 30,000 रुपया निकाल कर साइकिल से घऱ जाते समय रास्ते में राज मेडिकल स्टोर बड़ेगाव के पास काले रंग की कार से दो युवक युवक का साइकिल रखवाकर जमीन देखने के बहाने गाड़ी में बैठा लिये तथा गाड़ी से झुककर बार बार बाहर थुकने के बहाने जेब में रखा पैसा निकाल लिए जिसकी सूचना पिपराईच पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था ।

उन दोनों अभियुक्तों को पिपराइच पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

सचिन यादव पुत्र गामा यादव निवासी खुटही बनकट थाना रामकोला जनपद कुशीनगर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए जिनके पास से घटना में कारित कार को भी बरामद किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दिए।

*सीएम की शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद आईजी*


गोरखपुर। नरसिंह भगवान की शोभा यात्रा व रंग भरी फूलो की होली प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांडेहाता व घंटाघर में सम्मिलित होकर जनपद वासियों के साथ होली खेलते हैं lजिसको लेकर गोरखपुर पुलिस मुस्तैद है पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में आईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गएl

जिम्मेदारियों के साथ अपना अपना दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिए होली से पूर्व नरसिंह भगवान की शोभायात्रा होली के दिन रंगभरी फूलों की होली की शोभायात्रा में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होकर जनपद वासियों का उत्साहवर्धन करते हैं जिसको लेकर गोरखपुर पुलिस मुस्तैद है।होली के जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने को लेकर खुफिया एजेंसियों अलर्ट पर रहती है पुलिस अफसर भी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते।

जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा उन रास्तों की सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पते पुलिस पहले से जुटा रही है। सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसे लेकर रिहर्सल भी कराने का फैसला किया गया है। जुलूस मार्ग और घरों की छतों की सीसी टीवी, ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जाएगी।

होली से पूर्व पांडेय हाता से हर साल निकलने वाले जुलूस में इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्षों से शामिल होते आए हैं। उत्पाती इसी जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इसको देखते हुए जुलूस मार्ग के घरों पर पुलिस की तैनाती रहेगीl

मुख्यमंत्री के जुलूस से पहले रिहर्सल की जाएगी। जिसमें वैसे ही व्यवस्था की जाएगी जैसे मुख्यमंत्री की मौजूदगी के समय होगी। एसएसपी ने कहा कि होली के दौरान समस्त अधिकारीगण अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहेंगे पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बैठक में आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभात सिंह पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्याम देव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा रविंद्र वर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकारी गोला जगत नारायण क्षेत्राधिकारी बांसगांव प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी एलआईयू पंकज राहुल क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी मंदिर सुरक्षा अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल सिंह सहित थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

*जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ की मासिक बैठक पार्टी को मजबूत करने व आगामी चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा*


गोरखपुर- समाजवादी पार्टी जिला व महानगर की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में निकाय चुनाव व सहकारिता चुनाव के संबंध में चर्चा हुई तथा पूर्व सांसद मोहन सिंह जी की जयंती पर नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की 10 मार्च से संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में वोटरो का नाम बढवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देकर सभी साथी जुट जाइए भाजपा सरकार में गेहूं, धान किसान सभी परेशान और दुःखी है। भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों के जरिए ही किसानों को खुशहाल बता रही है जबकि भाजपा सरकार की नीतियों से किसान नहीं, पूंजीघराने ही लाभान्वित हो रहे हैं। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हित में ही समस्त सरकारी नीतियां कार्यान्वित कर रही हैं। महंगाई बेरोजगारी अपराध चरम पर है भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता दुःखी और परेशान हैं निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी पूर्व पार्षद असलम सन्नू के निधन पर तथा पार्टी नेता रतीश मोहन की पुत्री के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी डॉ मोहसिन खान प्रहलाद यादव अखिलेश यादव कबीर आलम जियाउल इस्लाम शहाब अंसारी मिर्जा कदीर बेग मुनीलाल यादव जयप्रकाश यादव मैना भाई सत्येंद्र गुप्ता सिंहासन यादव राम जतन यादव अरविंद शुक्ला रामनाथ यादव गिरीश यादव अशोक चौधरी नरसिंह यादव जनार्दन फौजी चंद्रभान प्रजापति बृजनाथ मौर्या राम अजोर मौर्य सुशीला भारती उर्मिला देवी दुईजा देवी जावेद खान राहुल गुप्ता घनश्याम राव सुरेंद्र मौर्य श्याम यादव राम नारायण यादव आजम लारी आफताब ,सलमान विक्की निषाद महेंद्र यादव प्रभाकर यादव विनोद संजय मदन धर्मेंद्र संतोष दानिश आदि मौजूद रहे।

*विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री ने गोरक्ष प्रांत के वयो वृद्ध पदाधिकारी के घर जाकर की मुलाकात, कहा- लाखों कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव ही संगठन


गोरखपुर- आज विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने वयो वृद्ध पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के संरक्षक एवं प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसाई बालकृष्ण सर्राफ से उनके घर जाकर भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि आप जैसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से आज विश्व हिंदू परिषद का यह स्वरूप सामने आया है आदरणीय बाबूजी जैसे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना तमाम जीवन विश्व हिंदू परिषद के लिए लगाया तब आज विश्व हिंदू परिषद विशाल वृक्ष के रूप में सबके सामने हैं।

इससे पूर्व धर्म रक्षा निधि समर्पण के विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए विधायक राव देशपांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद आज समाज के बीच में अपने सृजनात्मक एवं आंदोलनत्मक कार्यों की वजह से जाना जाता है। आज अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयासों के माध्यम से, विहिप हिंदू समाज को इन कुरीतियों से दूर कर रहा है और एक अंतर्निहित हिंदू एकता को व्यक्त करने की ओर अग्रसर है । श्री रामजन्मभूमि, श्री अमरनाथ यात्रा, श्री रामसेतु, गंगा स्वच्छता, गौ रक्षा, हिंदू मठ-मंदिर का मुद्दा, ईसाई चर्च, इस्लामिक आतंकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ जैसे मुद्दों पर विश्व हिंदू परिषद ने सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई को लड़ा और सफलता हासिल की। अपने मूलभूत मूल्यों तथा मान्यताओं और पवित्र परंपराओं के संरक्षण के लिए हिंदू समाज को एक अदम्य शक्ति प्रदान कर पा रहा है ।विहिप के प्रभाव से ही हिंदू धर्म के सभी सम्प्रदायों(धर्मों) के सभी धर्माचार्यों का एक साथ आना संभव हो सका।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को धर्म अच्छा नहीं समर्पण के माध्यम से अपने हिन्दू समाज के लोगों में जाना है और उनको बताना है कि किस प्रकार विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य कर रहा है। जो धर्म रक्षा निधि का वर्ष में एक बार संग्रह करते हैं उसी निधि से पूरे वर्ष विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज के उत्थान के कार्य करता है, जैसे- एकल विद्यालयों का संचालन, पूरे देश मे लगभग 1200 छात्रावासों का संचालन, लगभग 800 महाविद्यालयों का संचालन, लगभग 700 गोशालाओं का संचालन जहां से लगभग 1200 जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन किया जाता है। इस वर्ष इसी धर्म रक्षा निधि से एकल विद्यालयों के अतिरिक्त मलिन बस्तियों में विद्यालयों को भी शुरू करने का कार्यक्रम है जिसे हम सभी विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं को ही पूरा करना है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर कुमार प्रांत कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर पी शुक्ला प्रांत मंत्री नरेंद्र सिंह स्वर्ण व्यवसाई अतुल सर्राफ प्रांत सहमंत्री सगुण श्रीवास्तव शीतल, मनीष सिंह महेश गर्ग देवेश वैश्य, श्याम मोहन दास अग्रवाल, भगवात दास अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पंकज गोयल, सुरेश कुमार, शाश्वत अग्रवाल, राजेश सोनकर, अनूप जी, अनिल कुमार, उजव्वल आदि लोग समल्लित रहे।

*वृंदावन, बरसाना से कम विशिष्ट नहीं है गोरक्षनगरी की होली, सीएम बनने के बाद भी शोभा यात्राओं में सम्मिलित होते हैं योगी आदित्यनाथ*


गोरखपुर- वृंदावन, बरसाना की होली से कम विशिष्ट गोरक्षनगरी का रंगोत्सव भी नहीं है। दशकों से होलिका दहन व होलिकोत्सव शोभायात्रा में गोरक्षपीठ को सहभागिता ने यहां के रंगपर्व को समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के आकर्षण का केंद्र बना दिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद तमाम व्यस्तताओं के बावजूद बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की दो महत्वपूर्ण शोभायात्राओं में सम्मिलित होते हैं। इन शोभायात्राओं में सामाजिक समरसता और समतामूलक समाज का प्रतिबिंब नजर आता है।

*गोरखपुर में होली पर दो प्रमुख शोभायात्राएं*
गोरखपुर में होली के अवसर पर दो प्रमुख शोभायात्राएं निकलती हैं। एक होलिका दहन की शाम पांडेयहाता से होलिका दहन उत्सव समिति की तरफ से और दूसरी होली के दिन श्री होलिकोत्सव समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले। इस वर्ष भी दोनों शोभायात्राओं में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजकों को सहमति प्रदान कर दी है। बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर रंगपर्व के आयोजनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहभागिता गोरक्षपीठ के मूल में निहित संदेश के प्रसार का हिस्सा है। रंगों के प्रतीक रूप में उमंग व उल्लास का पर्व होली गोरक्षपीठ के सामाजिक समरसता अभियान का ही एक हिस्सा है।

इस पीठ की विशेषताओं में छुआछूत, जातीय भेदभाव और ऊंच नीच की खाई पाटने का जिक्र सतत होता रहा है। समाज मे विभेद से परे लोक कल्याण ही नाथपंथ का मूल है और ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ द्वारा विस्तारित इस अभियान की पताका वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फहरा रहे हैं। गोरक्षपीठ की अगुवाई वाला रंगोत्सव सामाजिक संदेश के ध्येय से विशिष्ट है।

सामाजिक समरसता का स्नेह बांटने के लिए ही गोरक्षपीठाधीश्वर दशकों से होलिकोत्सव-भगवान नृसिंह शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं। 1996 से 2019 तक शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले योगी वर्ष 2020 और 2021 के होलिकोत्सव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। सफल कोरोना प्रबंधन का पूरी दुनिया में लोहा मनवाने और इस वैश्विक महामारी को पूरी तरह काबू में करने के बाद सीएम योगी गत वर्ष पांडेहाता से निकलने वाले होलिकादहन जुलूस और घण्टाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

*होलिकादहन की राख के तिलक से होती है गोरखनाथ मंदिर में होली की शुरुआत
गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर में होलिकोत्सव की शुरुआत होलिकादहन या सम्मत की राख से तिलक लगाने के साथ होती है। इस परंपरा में एक विशेष संदेश निहित होता है। होलिकादहन हमें भक्त प्रह्लाद और भगवान श्रीविष्णु के अवतार भगवान नृसिंह के पौराणिक आख्यान से भक्ति की शक्ति का अहसास कराती है। होलिकादहन की राख से तिलक लगाने के पीछे का मन्तव्य है भक्ति की शक्ति को सामाजिकता से जोड़ना। इस परिप्रेक्ष्य में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कथन सतत प्रासंगिक है, "भक्ति जब भी अपने विकास की उच्च अवस्था में होगी तो किसी भी प्रकार का भेदभाव, छुआछूत और अस्पृश्यता वहाँ छू भी नहीं पायेगी।"

*नानाजी देशमुख ने की थी रंगोत्सव शोभायात्रा की शुरूआत, गोरक्षपीठ ने दी बुलंदी*
गोरखपुर में भगवान नृसिंह रंगोत्सव शोभायात्रा की शुरुआत अपने गोरखपुर प्रवासकाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख ने 1944 में की थी। गोरखनाथ मंदिर में होलिकादहन की राख से होली मनाने की परंपरा इसके काफी पहले से जारी थी। नानाजी का यह अभियान होली के अवसर पर फूहड़ता दूर करने के लिए था। नानाजी के अनुरोध पर इस शोभायात्रा का गोरक्षपीठ से भी गहरा नाता जुड़ गया। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के निर्देश पर महंत अवेद्यनाथ शोभायात्रा में पीठ का प्रतिनिधित्व करने लगे और यह गोरक्षपीठ की होली का अभिन्न अंग बन गया। 1996 से योगी आदित्यनाथ ने इसे अपनी अगुवाई में न केवल गोरखपुर बल्कि समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामाजिक समरसता का विशिष्ट पर्व बना दिया। अब इसकी ख्याति मथुरा-वृंदावन की होली सरीखी है और लोगों को इंतजार रहता है योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाले भगवान नृसिंह शोभायात्रा का। पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली शोभायात्रा में पथ नियोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता करते हैं और भगवान नृसिंह के रथ पर सवार होकर गोरक्षपीठाधीश्वर रंगों में सराबोर हो बिना भेदभाव सबसे शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।