माँ कमला चंद्रिका जी ग्रूप ऑफ कालेजेज में होली मिलन समारोहों की मची धूम, खूब उड़े अबीर गुलाल
जहनाबाद: माँ कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभी संस्थानों में शनिवार को होली मिलन समारोहों की धूम रही। माँ कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, नौरू, जहानाबाद में आयोजित होली मिलन समारोह में ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन प्रो० डॉ० चन्द्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि
होली प्रेम, आपसी सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। यह भारत के प्राचीन त्योहारों में से एक है।होली रंगों का तथा हंसी -खुशी का त्योहार है।होली समाज को एक साथ लाने और एक दूसरे के बीच ताने-बाने को मजबूत करने में मदद करती है। होली भेद भाव मिटाने का संदेश देती है। सचिव डॉ संजय ने कहा कि होली का त्योहार हर वर्ग-हर उम्र के लोग, अमीर गरीब सब मनाते हैं यह किसी के भी बीच फर्क नहीं करता है। होली का हर रंग एक विशेष संदेश देकर जाता है।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी, डॉ अजय कुमार, प्रो० चंद्रप्रकाश, डा गिरिजा प्रसाद चंद्रवंशी ने भी उपस्थित शिक्षकों और प्रशिक्षु शिक्षकों को होली का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। होली खेले रघुवीरा अवध में, होली आई रे कन्हाई, होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग बरसे इत्यादि होली गीतों का सबने खूब आनंद लिया। कई प्रशिक्षु शिक्षक खुद को थिरकने से रोक नही पाए।
प्राचार्य डॉ० जयकांत कुमार, प्रो०कुमार गौरव , प्रो० अभय कुमार, प्रो० प्रविन्द कुमार, प्रो० निभा कुमारी, प्रो० सुजीत कुमार पाठक, निभा कुमारी, गीतू गौतम, उमेश कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार ने भी सबको होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में भी चेयरमैन प्रो० डॉ० चंद्रिका यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।
ग्रुप ऑफ कालेजेज के तमाम पदाधिकारियों के साथ साथ प्राचार्य डॉ० एस सिन्हा प्रो० लालदेव यादव, प्रो० रामानंद यादव, प्रो० रश्मि रानी, प्रो० राजकिशोर, प्रो० रंजन कुमार, प्रो० रामानंद, योगेंद्र यादव, बबलू शर्मा उपस्थित लोगों तथा प्रशिक्षु शिक्षक को होली के अवसर पर रंग गुलाल के साथ शुभकामनाएं दीं।
वहीं जिले के हुलासगंज स्थित माँ कमला चन्द्रिका जी विद्यापीठ पारा मेडिकल में सचिव डॉ संजय कुमार, प्राचार्य डॉ खालिद अहमद, अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, रितु कुमारी की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। शहर के एरकी स्थित साईं कालेज ऑफ एजुकेशन में भी होली मिलन के अवसर पर जम कर धमाल हुआ।
रंग- गुलाल की बरसात के बीच ग्रुप ऑफ कालेजेज के तमाम पदाधिकारियों एवं प्राचार्य डॉ उपेंद्र, प्रो० कारू कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, शशि रंजन झा, सहजाद आलम द्वारा होली की शुभकामनाएं दी गयीं। प्रशिक्षु शिक्षकों ने होली गीतों का जमकर आनंद लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 05 2023, 19:34