/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *महिला ने की आत्महत्या, गुस्से में लगाई फांसी* Farrukhabad1
*महिला ने की आत्महत्या, गुस्से में लगाई फांसी*


फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अवंती बाई नगर नगला किसान गांव के मृतिका प्रियंका पाल(28) ने गुस्से में आकर पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति रामगोपाल ने बताया की सुबह 5:30 बजे जब मैं दूध लेने के लिए गया तो उसने देखा की उनकी पत्नी प्रियंका ने पंखे में फांसी लगा ली है। जिसकी जानकारी उनके घर में किसी को नहीं थी। बच्चे सो रहे थे।

रामगोपाल ने सभी परिजनों को बताया कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। रामगोपाल के 3 पुत्र हैं अंशुल उम्र 6 वर्ष ,सिद्धार्थ उम्र 4 वर्ष, सुग्रीव उम्र 2 वर्ष मृतका की शादी 2014 में हुई थी। झगड़ालू स्वभाव के कारण पति के साथ अकसर झगड़ा किया करती थी। रामगोपाल ने अपने ससुराल वालों को भी फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतिका के परिजन पिता बलवीर सिंह एवं माता उर्मिला भी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना जब पुलिस को मिली क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार व फॉरेन्सी टीम व थाने की पुलिस वहां पर पहुंच गई घटना का जायजा करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*रेलवे लाइन के किनारे खंती में मिला शव*


फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिला ग्राम के मोहम्मदाबाद, नवाबगंज रोड अंडरपास के रेलवे लाइन के किनारे खंती में एक शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी पुलिस को हुई क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार थाना प्रभारी अनिल कुमार चौबे अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। शव की शिनाख्त पिपरगांव निवासी मूलचंद पुत्र राधेश्याम बाथम रूप में हुई।

राधेश्याम के परिजनों में बुआ के लड़के ने बताया की मूलचंद बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे और दो मार्च को घर से गुस्सा होकर चला गया था किसी ने गांव के कुछ लोगों ने ट्रेन पर चढ़ते देखा था लोगों ने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिले। मृतक मूलचंद की पत्नी का ज्योति का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक मूलचंद की 2 बेटियां 1 पुत्र है शिवांशी उम्र 05 वर्ष ,विष्णु उम्र 04 वर्ष, मन्सुखी उम्र 01वर्ष। मूलचंद तीन भाई थे मनोज, मूलचंद, बाबू जो भिवाड़ी में काम करता है।

मूलचंद का काफी दिनों से मोहम्मदाबाद से ही इलाज चल रहा था के पास खेती-बाड़ी कुछ नहीं है मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था चलती थी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया तथा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*फर्रुखाबाद पुलिस की अपील, “त्योहार सादगी और सदभावना से मनाएं”*


फर्रुखाबाद - पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी ने संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च का गांव की स्थिति का जायजा लिया। थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव नगला हीरा सिंह तथा ममरेजपुर मैं थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर संवेदनशील गांव का निरीक्षण किया। साथ ही फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति सद्भावना बनाए रखने के थानाध्यक्ष ने निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के साथ नगला हीरा सिंह तथा ममरेजपुर जैसे संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च भारी पुलिस बल के साथ करते समय लोगों को शांति सद्भावना के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की थानाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या हुई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए वह किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं करेंगे और जो लोग सदभावना पूर्वक त्यौहार को मनाएंगे उनके लिए पूरी सादगी के साथ प्रशासन उनके साथ होगा।

*परचून की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान*


फर्रुखाबाद- परचून की दुकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार ने दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी के निकट स्थित दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

दुकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दुकानदार को दी। दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार ने दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है l

डीएम ने स्वास्थ्य समिति की समीक्षा


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

आशाओं की बेहतर मॉनिटरिंग कर मोबाइल के माध्यम से अच्छी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि ना ले रही आशाओं पर कार्रवाई की जाए। आयुष्मान कार्ड बनवाने में समस्त एम ओ आई सी भी अपनी सक्रियता दिखाएं। जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को सच में भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।

संस्थागत प्रसव की संख्या में सुधार के निर्देश दिए। डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल महिला में सुधार की आवश्यकता है। जिला अस्पताल से अनावश्य रूप से मरीज को रेफर ना किया जाए। जे एस वाई के मरीजों की स्पेशल स्कूटनिग की जाए। मरीजों के साथ सहज स्वभाव रखा जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज रजीपुर कमालगंज अनावश्यक रेफर किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

मरीज को अस्पताल में आते ही पहले भर्ती कर इलाज किया जाए। यदि गंभीर है और CHC पर इलाज संभव नहीं है तब ही मरीज को रेफर किया जाए। सीधे यदि मरीज रेफर किया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रत्येक दिन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एम ओ आई सी बार समीक्षा की जाएगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

आशा व आशा संगिनी ने किया प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । जिले की आशा व आशा संगिनी का 6 माह तक संपूर्ण मानदेय का भुगतान बकाया रहता है। प्रोत्साहन राशि में रात दिन काम करने वाली आशा व आशा संगिनी भुखमरी की शिकार होती रहती हैं, किंतु उस अल्प अपमानजनक कथित मानदेय के भुगतान की चिंता में एनएच एम को रहती है और न सरकार को सरकार द्वारा घोषित आशा का 6700 अन्य को प्रोत्साहन राशि य संगिनी बहनों का 11000 अन्य सेवाओं की प्रोत्साहन राशि का अभी तक सरकारी जुमला ही है।

आशाओं ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में नायब तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा ।जिसमें कहा है कि 13 और 17 मार्च 2023 को प्रत्येक मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन और धरने किए जायेंगे । इस दौरान किरन, रेखा पाल, उषा देवी, दिप्ती, मोनिका शाक्य, नाजिमा, नूर रुवी, कुसुमा, विनीता, ऊषादेवी मौजूद रही।

राशन वितरण अधिनियम का उल्लंघन करने पर दुकान सील


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l विकास खण्ड राजेपुर में विगत कुछ माह से कुछ कोटेदारों द्वारा लगभग 50 प्रतिशत राशन वितरण किया जा रहा है l

इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देश पर शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक श्रीमती नेहा गुप्ता एव वरिष्ठ सहायक अमृतसर राजीव कुमार द्वारा ग्राम पंचायत किराचन की उचित दर दुकान का औचक निरीक्षण किया l

निरीक्षण के समय रमेश उचित दर विक्रेता मौके पर मिला किंतु विक्रेता द्वारा बताया गया है कि राशन की दुकान की चाबी नही मिल रहीं हैं ,विक्रेता द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं दुकान के अनुबंध पत्र का भी उल्लंघन किया है l इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के सामने पूर्ति निरीक्षक द्वारा उचित दर दुकान को सील कर दिया है l

चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने रखी बिजली की समस्या


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिरोली के मजरा नवादा ब्लाक मोहम्मदाबाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं l ग्राम मे कराये गये निर्माण कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची पढ़वाकर भौतिक सत्यापन किया गया।

चौपाल में विद्युत कनेक्शन को लेकर काफी शिकायत की गयी जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को स्वयं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में पुनः सर्वे कर जनकल्याणकारी योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं से अच्छादित कराने का कार्य किया जाए। ग्राम कराये गये निर्माण कार्यों की जांच करने के निर्देश ए0ई0 को दिए। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं जनवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया ।

पुलिस ने तमंचा सहित युवक किया गिरफ्तार


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक नरसिंह यादव उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे l

इस दौरान राजेपुर की तरफ से एक बाइक आती दिखी तो पुलिस ने बाइक चालक को रोकने के लिए कहा तो वह युवक बाइक को तैजी स भगा ले गया l

पुलिस ने भाग रहे युवक का पीछा करके दबोच लिया l पुलिस ने जब उससे नाम पता पूछ तो उसने अपना नाम आर्यन उर्फ हर्षित पुत्र सत्यवीर सिंह यादव निवासी मुजझा बताया। युवक की तलाशी लेने पर 315 बोर तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है l

पुलिस ने बताया कि युवक पर गांव के राघव मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा ने उधार के रुपए न देने और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक को तलाश कर जेल भेज दिया है l

गिहार बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया


फर्रुखाबादl अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आवास विकास के निकट लकूला में गिहार बस्ती में. हम में है दम. कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई l

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना एवं सभी टोल फ्री नंबर 1090 वीमेन पावर लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन नंबर 181 102 प्रसव सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सामूहिक विवाह जिसमें गिहार बस्ती में रहने वाले एक ऐसा परिवार मिला जो कि अपने माता एवं पिता दोनों को खो चुके हैं जोकि सामान्य बाल सेवा के तहत डाक्यूमेंट्स कंप्लीट करने को बोल दिया ताकि उने जल्दी से जल्दी योजना का लाभ मिल सके l

महिला शक्ति केंद्र से निर्मला राजपूत जिला समन्वयक महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा जिला समन्वयक कुमोदनी रमन मौजूद रही l