/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz आशा व आशा संगिनी ने किया प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन Farrukhabad1
आशा व आशा संगिनी ने किया प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । जिले की आशा व आशा संगिनी का 6 माह तक संपूर्ण मानदेय का भुगतान बकाया रहता है। प्रोत्साहन राशि में रात दिन काम करने वाली आशा व आशा संगिनी भुखमरी की शिकार होती रहती हैं, किंतु उस अल्प अपमानजनक कथित मानदेय के भुगतान की चिंता में एनएच एम को रहती है और न सरकार को सरकार द्वारा घोषित आशा का 6700 अन्य को प्रोत्साहन राशि य संगिनी बहनों का 11000 अन्य सेवाओं की प्रोत्साहन राशि का अभी तक सरकारी जुमला ही है।

आशाओं ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में नायब तहसीलदार को मांगों का ज्ञापन सौंपा ।जिसमें कहा है कि 13 और 17 मार्च 2023 को प्रत्येक मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन और धरने किए जायेंगे । इस दौरान किरन, रेखा पाल, उषा देवी, दिप्ती, मोनिका शाक्य, नाजिमा, नूर रुवी, कुसुमा, विनीता, ऊषादेवी मौजूद रही।

राशन वितरण अधिनियम का उल्लंघन करने पर दुकान सील


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l विकास खण्ड राजेपुर में विगत कुछ माह से कुछ कोटेदारों द्वारा लगभग 50 प्रतिशत राशन वितरण किया जा रहा है l

इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देश पर शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक श्रीमती नेहा गुप्ता एव वरिष्ठ सहायक अमृतसर राजीव कुमार द्वारा ग्राम पंचायत किराचन की उचित दर दुकान का औचक निरीक्षण किया l

निरीक्षण के समय रमेश उचित दर विक्रेता मौके पर मिला किंतु विक्रेता द्वारा बताया गया है कि राशन की दुकान की चाबी नही मिल रहीं हैं ,विक्रेता द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं दुकान के अनुबंध पत्र का भी उल्लंघन किया है l इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों के सामने पूर्ति निरीक्षक द्वारा उचित दर दुकान को सील कर दिया है l

चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने रखी बिजली की समस्या


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत सिरोली के मजरा नवादा ब्लाक मोहम्मदाबाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं l ग्राम मे कराये गये निर्माण कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची पढ़वाकर भौतिक सत्यापन किया गया।

चौपाल में विद्युत कनेक्शन को लेकर काफी शिकायत की गयी जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण को स्वयं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में पुनः सर्वे कर जनकल्याणकारी योजना से छूटे हुए पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराकर उन्हें योजनाओं से अच्छादित कराने का कार्य किया जाए। ग्राम कराये गये निर्माण कार्यों की जांच करने के निर्देश ए0ई0 को दिए। चौपाल में जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं जनवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया ।

पुलिस ने तमंचा सहित युवक किया गिरफ्तार


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। वाहन चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक नरसिंह यादव उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे l

इस दौरान राजेपुर की तरफ से एक बाइक आती दिखी तो पुलिस ने बाइक चालक को रोकने के लिए कहा तो वह युवक बाइक को तैजी स भगा ले गया l

पुलिस ने भाग रहे युवक का पीछा करके दबोच लिया l पुलिस ने जब उससे नाम पता पूछ तो उसने अपना नाम आर्यन उर्फ हर्षित पुत्र सत्यवीर सिंह यादव निवासी मुजझा बताया। युवक की तलाशी लेने पर 315 बोर तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है l

पुलिस ने बताया कि युवक पर गांव के राघव मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा ने उधार के रुपए न देने और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक को तलाश कर जेल भेज दिया है l

गिहार बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया


फर्रुखाबादl अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आवास विकास के निकट लकूला में गिहार बस्ती में. हम में है दम. कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई l

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री सामान्य बाल सेवा योजना एवं सभी टोल फ्री नंबर 1090 वीमेन पावर लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन नंबर 181 102 प्रसव सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सामूहिक विवाह जिसमें गिहार बस्ती में रहने वाले एक ऐसा परिवार मिला जो कि अपने माता एवं पिता दोनों को खो चुके हैं जोकि सामान्य बाल सेवा के तहत डाक्यूमेंट्स कंप्लीट करने को बोल दिया ताकि उने जल्दी से जल्दी योजना का लाभ मिल सके l

महिला शक्ति केंद्र से निर्मला राजपूत जिला समन्वयक महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा जिला समन्वयक कुमोदनी रमन मौजूद रही l

डीएम ने सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन


फर्रुखाबाद l नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की अवधारणा के साथ ही साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाए जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगाई गईl

जिसका उदघाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया जिलाधिकारी ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। डीएम ने आमजन से अपील की है कि प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठायें।

उल्लेखनीय है कि चित्र प्रदर्शनी में बेटियों के सम्मान के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, युवाओं के सपने साकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, आमजन के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), गरीबों के कल्याण हेतु अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, स्टार्ट इन यूपी, मातृ शक्ति के शिक्षा सुरक्षा व सम्मान के लिए ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी), विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, गौवंशो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना, गरीबों के कल्याण को समर्पित सरकार डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना व मनरेगा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

इसी प्रकार हुनर को सम्मान, मिली नई पहचान, एक जनपद एक उत्पाद योजना, सशक्त पंचायत, सशक्त प्रदेश, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना, सबके साथ खड़े, सबके साथ बढ़े, वृद्धा आश्रम, स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर के लिए महिलाओं का सम्मान उज्ज्वला योजना, डिजिटल प्रदेश स्मार्ट प्रदेश, मेधावी छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण, जरूरतमंद गरीबों को छत, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के विशाल नेटवर्क, सर्वाधिक एयरपोर्ट, डेटा सेण्टर हब, डिफेन्स कारीडोर, निवेश का सुरक्षित परिवेश इत्यादि विषयों पर आधारित फ्लैक्स प्रदर्शित किये गये हैं। प्रदर्शनी का अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ओमवीर सिंह व अन्य लोगों व पत्रकारों ने भी अवलोकन किया।

सरे राह बाइक में आग लगने से मची भगदड़, नजारा देखने को लगी भीड़


फर्रुखाबाद। नगर पंचायत कंपिल के सरे राह स्थित एक बल्डिंग की दुकान पर बाइक चालक स्टैंड की वेल्डिंग करा रहा था तभी अचानक वेल्डिंग की चिंगारी पेट्रोल की टंकी में छूते ही आग की लपटें निकलने लगी बाइक में आग लगते ही आसपास के लोग लोगों में भगदड़ मच गई ।

मार्ग से गुजर रहे लोग बाइक में आग लगने का नजारा देख रहे थे बाइक मालिक अनुज कुमार सक्सेना पुत्र रामविलास ग्राम गोगरी थाना कंपिल से ग्राम तैरह किसने थाना उत्साहित जनपद बदायूं सुरेश सिंह के यहा होली उठाने जा रहे थे । बाइक में कमी होने कारण रामकुमार शर्मा की वेल्डिंग की दुकान पर बाइक के स्टैंड खराब होने पर उसे ठीक कराने के लिए ने बल्डिंग करा रहे थे तभी अचानक आग लगने से पूरी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई । बाइक में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और कंपिल थाना को दी लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा । स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया ।

दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट


नवाबगंज /फर्रुखाबाद l घर के दरवाजे पर बैठी महिला के साथ दबंगों ने मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है l

थाना अंतर्गत ग्राम बमरूलिया निवासिनी भान देवी पत्नी सतीश चंद थाना पुलिस को लिखित तहरीर दिया और बताया 3 मार्च सन 2023 को अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी ।

तभी पर मेरे पड़ोसी दबंग भोजराज उर्फ नेता पुष्पा देवी पत्नी भोजराज सुमित कुमार पुत्र भोजराज आज लोगों ने लात घुसा लाठी-डंडों से मारा पीटा जिससे महिला की काफी छोटे आएंगे पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

फसल में पानी काटने का विरोध करने पर विधवा को पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद । खेतों में खड़ी फसल में पानी काटने का विरोध करने पर विधवा महिला को लाठी-डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है ।

थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़िया निवासिनी नन्ही देवी पत्नी स्वर्गीय मदन पाल ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और कहा कि मेरे ही पड़ोसी ने मेरी खेतों में खड़ी फसल में पानी काट दिया जब मैंने मना किया तो उन लोगों ने लात घुसा और लाठी-डंडों से मारा-पीटा महिला ने बताया मेरे पति की मृत्यु 25 वर्ष पहले हो चुकी है मेरे कोई संतान नहीं है गांव के दबंग लोग पंचराम व राकेश सिंह पुत्र गढ़ श्रीपाल निवासी मढ़िया जमीन के घर उलहाना देने गई पर लोगों ने लात घुसा लाठी-डंडों से मारा पीटा और कहा ऐसे ही पानी काटेंगे तुम मेरा क्या कर लेगी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

शातिर अपराधी ने की मारपीट, दी पुलिस को तहरीर


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । जमीनी विवाद को लेकर गांव के शातिर अपराधी ने युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की, पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है । थाना क्षेत्र के गांव कनासी निवासी पुरुषोत्तम पुत्र सुभाष चंद्र गंगवार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते शाम अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी गांव का ही हिस्ट्रीशीटर नामजद आरोपी अंकित गंगवार पुत्र विनय गंगवार मैं आकर पीड़ित के साथ गाली गलौज किया ।

जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे पीड़ित के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं तब पीड़ित ने थाने में पहुंचकर अपने साथ घटी घटना की थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने तत्काल प्रभाव से हल्का के दरोगा विवेक कुमार राणा को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा और पीड़ित व्यक्ति को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।