/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz किसान यूनियन की तालाबंदी और धमकी स तहसील प्रशासन झुका, एसडीएम ने की वार्ता Farrukhabad1
किसान यूनियन की तालाबंदी और धमकी स तहसील प्रशासन झुका, एसडीएम ने की वार्ता


फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओ ने अमृतपुर एसडीएम और पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर तहसील पहुंचकर धरना देकर प्रदर्शन किया । बाद में कार्यकर्ताओं ने तहसील के कई कमरों के साथ ही साथ मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी और तहसील की चारों ओर से घेराबंदी करने के बाद चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी नहीं जाएंगे । साथ ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने की बात कही।

किसानों के बढ़ते आक्रोश और धमकी के आगे अमृतपुर तहसील प्रशासन झुक गया और यूनियन नेताओं से एसडीएम ने की वार्ता,भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के जिला अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर फरमान जारी किया था कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसडीएम अमृतपुर व थानाध्यक्ष राजेपुर पर शोषण करने का आरोप लगाया है।

गुरुवार सुबह 11 बजे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में करेंगे। अमृतपुर तहसील का घेराव करने पहुंच गए लेकिन पहुंच गए लेकिन उप जिलाधिकारी में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली थी ।

यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते दिनों एक कोल्ड स्टोरेज की जांच के संबंध में एसडीएम अमृतपुर पर तत्काल आख्या लगवाने व अन्य कार्य करवाने को लेकर आमरण अनशन की बात कही थी । भाकियू भानु गुट ने आमरण अनशन अनिश्चितकालीन चलाने की बात कही है । उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट अब कतई चुपचाप नहीं बैठेगा होली का सारा कार्यक्रम तहसील प्रांगण में ही होगा । किसान यूनियन के कड़े रुख और तालाबंदी को देखते हुए उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने किसान यूनियन नेताओं के साथ वार्ता की और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है ।

बिजली विभाग ने गलत सीलिंग जारी करके फंसाने की कोशिश कर रही है, डीएम को दिया शिकायती पत्र


फर्रुखाबाद । बिजली विभाग द्वारा गलत तरीके से सीलिंग जारी करके परेशान किया जा रहा है । पीड़ित ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया है जिसमें पीड़ित विशाल राठौर पुत्र दिवारी लाल निवासी मोहल्ला बहादुरगंज थाना मऊदरवाजा का रहने वाला है।

पीड़ित ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि अधीक्षण अभियन्ता से एक सूचना पीड़ित द्वारा मांगी गई थी कि सीलिंग बुक सं0-55486/03 किसके नाम जारी की गयी। यह सीलिंग किस बिजली विभाग के कर्मचारी ने जारी की थी उसका नाम मांगा गया था लेकिन बिजली विभाग द्वारा पीड़ित को जो सूचना दी गयी वह बिल्कुल गलत है। विभाग द्वारा जो भी सूचना दी जा रही है वह गोलमोल तरीके से दी जा रही है जिससे पीड़ित आहत होकर मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत ही परेशान है।

इसलिए विभाग द्वारा पीड़ित को कई बार धमकिया दी जा चुकी है कि आप अपनी कार्यवाही बन्द कर दो नही तो इसका अन्जाम बहुत ही बुरा होगा। पीड़ित को भय है कि विभाग द्वारा षडयंत्र के तहत किसी प्रकार से पीड़ित के विरूद्ध कोई बडी बारदात कर सकता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है । ऐसी स्थिति में इन लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने और जानमाल की सुरक्षा कराये जाने का आदेश किया जाना अति आवश्यक है। पीड़ित ने कहा कि परिस्थतियों को दृष्टिगत रखते हुए दोषी लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने व पीड़ित की जानमाल की सुरक्षा कराये जाने की मांग की है।

डीएम से विधवा ने लगाई पेशन शुरू करने की गुहार


फर्रुखाबाद । पीड़ित विधवा की पेंशन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा रोके जाने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पत्र देकर पेंशन पुन: प्रारंभ करने की गुहार लगाई है ।

पीड़ित विधवा रामवती पत्नी स्व. सियाराम निवासी ग्राम हरसिंहपुर गोवा की स्थाई निवासी है। विधवा ने जिलाधिकारी को दिए पत्र कहा है कि मेरा खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक चौरसिया मझोला में है जिसमें मेरी विधवा पेंशन आती थी। इसी बैंक में पुत्र कन्हैया लाल का भी खाता है। जिन्होने इस खाते पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण ले रखा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पुत्र ने के. सी. सी. पर ऋण की वजह से विधवा पेंशन रोक दी गई है।

जबकि मैं कन्हैयालाल से अलग रहती हूँ और मेरा इनसे कोई लेना देना नहीं है। विधवा पेंशन ही मेरे जीवन-यापन का सहारा थी। अब मुझे गुजर-बसर के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।डीएम से आग्रह किया है कि समस्या का अतिशीघ्र निवारण करें जिससे जीवनयापन पुन: सुचारू रूप से चल सके।

नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी ,पुलिस जांच में जुटी


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में नकाब लगाकर ज्वेलर्स कांटे बाट नगदी सहित लाखों का माल पार कर लिया है l सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है l

थाना क्षेत्र के कस्बा मंझाना मां पूर्णागिरि ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण केंद्र की दुकान है जिसमें दुकान के प्रोपराइटर भरत चतुर्वेदी तथा उनके भाई शत्रुघ्न बीते रात समय से अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे, उनकी ज्वेलर्स की दुकान कस्बे के बहुत ही असरदार व्यक्ति पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह मार्केट मैं बनी हुई है ।

जबकि बीते कई दशकों से कस्बा मंजना में उन लोगों के भय से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उनके ही मार्केट में रखी दुकान में बीते रात अज्ञात चोरों ने पीछे पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्रों का बहुत बड़ा बाग है उसी बाग के रास्ते से अज्ञात चोरों ने दुकान काटकर उसमें रखी दुकानदार के मुताबिक 15 जोड़ी तोड़िया लगभग ₹25000 के माला 2 दर्जन से अधिक चांदी की अंगूठी तथा सोने के जेवरात 1 नगदी दुकान के मंदिर में रखें गोलक से नगदी व गोलक ही पूरी पार कर ले गए l

गोलक पीछे बाग में पड़ी मिली जब दुकान स्वामी सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो जैसे ही शटर खोला तो पीछे से बहुत बड़ा नकब लगा दिखाई दिया यह देख दुकानदार के होश उड़ गए और दुकानदार ने अपनी सभी चीजों को तलाशा तो सारी चीजें उनकी गायब थी यह देख दुकानदार के होश उड़ गए दुकानदार भरत चतुर्वेदी ने इसकी सूचना फोन द्वारा थाना पुलिस को दी l

मौके पर पहुंचे थाना पुलिस हल्का के दरोगा प्रमोद यादव ने मामले की जांच की और मार्केट के स्वामी से बात की तो मार्केट के स्वामी ने दुकानदार से तहरीर ना देकर मामले को दबाने की बात कही l उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का दुकानदार को आश्वासन दिया l दुकानदार ने बताया की मार्केट के स्वामी ने मना कर दिया है कि किसी भी तरह की कार्रवाई न करवाई जाए l

सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का दिखने लगा असर



फर्रुखाबाद ।बढ़पुर ब्लॉक में आने वाले ग्राम जसमई की रहने वाली 20 वर्षीय रेनू (काल्पनिक नाम) को लगभग एक माह से खांसी और बुखार की समस्या बनी हुई थी साथ ही भूख नहीं लग रही थी और वजन भी कम हो गया था l शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी पर कोई फायदा नहीं मिला। कई जांचें करवाई पर उसमें कोई बीमारी नहीं निकली और इसमें मेरा काफी पैसा खर्च हो गया l रेनू बताती है कि 23 फ़रवरी को उनके घर आशा दीदी पूनम और टीबी अधिकारी टीबी की जांच के लिए आए |

उन्होंने  मेरे  बलगम का सैंपल लिया गया। फिर 26 फ़रवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में टीबी रोग की पुष्टि हुई l  टीबी का सुनते ही मैं काफी परेशान हो गयी थी कि किस तरह इस बीमारी से लडूंगी | मेरा  वजन भी 35 किलो निकला  l पर स्वास्थ्य विभाग नें पुष्टि होते ही फ़ौरन मेरा इलाज शुरू कर दिया  और दवा हर दिन  दवा खाने  की सलाह दी है l

रेनू का कहना है कि चार दिन से वह लगातार दवा ले रही है और उन्हें चार दिन में ही अंतर नज़र आ रहा है |  खांसी और बुखार में पहले से आराम है और इधर अब कुछ भूख भी लगनी शुरू हुयी है |

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि क्षय रोग के बारे में पहले लोग कहते थे कि जिसको यह हो  गया वो सही नहीं होगा l

लेकिन  इस रोग की दवा है अगर डॉक्टर के बताए अनुसार क्षय रोगी दवा का सेवन करे तो वह स्वस्थ हो सकता है l उन्होंने बताया कि अभी सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चल रहा है जो चार मार्च तक चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक  देकर क्षय रोगी खोज रहे हैं और लोगों को क्षय रोग के बारे में जागरूक कर रहे हैं l

जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि पिछले आठ दिन  में जिले के दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1176 संभावित क्षय रोगियों का सैंपल लेकर उनकी जांच की गई जिसमें से 63 लोगों में क्षय रोग की पुष्टि हुई l

जिसमें 58 क्षय रोगियों का उपचार शुरू हो गया है शेष  रोगियों का जल्द  उपचार शुरू कर दिया जाएगा। सौरभ तिवारी ने बुधवार को कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती का और शहरी क्षेत्र में एसटीएस शफीक खान ने कांशीराम कालोनी का भी निरी क्षण किया l

दीवार बनवाने पर पड़ोसियों ने किया विरोध, चले लाठी-डंडे


फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला पंचम धीरपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र रूप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि मंगलवार को वह अपनी दीवार बनवा रहे थे तभी पड़ोस के लोग मौके पर आकर गाली गलौज करने लगे जब मना किया तो परिवार के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित ने डीएम और एसपी को बताया कि मारपीट के दौरान पत्नी के उल्टे कान का कुंडल पुत्र वधू का मंगलसूत्र लूट कर ले गए हैंऔर दीवार के लिए बनी निहास को भी उखाड़ कर ईट चुरा ले गए और और जाते समय इन लोगों ने कार और बाइक में भी तोड़फोड़ की जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

जब घटना की रिपोर्ट मोहम्मदाबाद कोतवाली गया हुआ था तभी विरोधी लोगों ने घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे लाठी-डंडों से तोड़कर चुरा लिए और घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से से सोने की जंजीर लूट ले गए हैं लेकिन मोहम्मदाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है lपीड़ित ने जिलाधिकारी से थानाध्यक्ष को निर्देशित कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है ।

बैंक में फ्रॉड कर लोन कराने वाले गिरोह के महिला सहित 5 सदस्य गिरफ्तार,14 लाख बरामद


फर्रुखाबाद । 24 घंटे के अंदर अंतरराज्यीय बैंक में फ्रॉड करके फर्जी लोन कराने वाले गिरोह के एक महिला सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उनके पास से लोन के 14 लाख रुपए के अलावा आधार कार्ड अन्य फर्जी प्रपत्र भी बरामद किए हैं ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बैंक में फर्जी लोन कराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि सुमित कुमार सुमित कुमार पुत्र बैजनाथ साहू सौरव और शुभम और शुभम उर्फ शुभम पुत्र त्रिवेणी सिंह अभिषेक सिंह पुत्र मिथिलेश कुमार बंटी उर्फ अवनीश पुत्र घनश्याम प्रसाद के अलावा राधा देवी पत्नी स्वर्गीय संतोष कुमार निवासी सफदरगंज आजाद बस्ती थाना आरके पुरम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है ।

उन्होंने बताया कि यह भोले वाले लोगों को अपने जाल में फंस कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों में जाकर लोन कराते हैं । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से इनके कब्जे से 6 मोबाइल 6 फर्जी आधार कार्ड 14 फर्जी एटीएम 5 फर्जी पैन कार्ड तीन फर्जी फेसबुक दो फर्जी पासबुक स्टेट बैंक एक फर्जी पांच फॉर्म नंबर 16 फर्जी रेल का आई कार्ड एक फर्जी पे स्लिप एक स्टेटमेंट इंडियन ओवरसीज बैंक 14 लाख रुपए बैग से बरामद किए गए हैं ।

दर्जनों एएनएम ने कलेक्ट्रेट में भुगतान न मिलने के विरोध में किया प्रदर्शन ,डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद। एक साल से अर्बन क्षेत्र की एएनएम को विभिन्न योजनाओं का भुगतान न मिलने के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को भुगतान कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा ।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में एएनएम ने बताया कि 15 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इस संबंध में पत्र दिया था लेकिन अभी तक विभिन्न योजनाओं का एक साल से 2021 फरवरी से अभी तक भुगतान नहीं कराया गया है जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यदि जल्द भुगतान न किया गया तो कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

इस मौके पर नीतू चतुर्वेदी प्रीति यादव रूपम संगम चतुर्वेदी निधि चतुर्वेदी श्वेता राठौर आरती सागर रमाकांतो सहित दर्जनों एएनएम मौजूद रहे रही l

एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी झुलसा, चल रहा इलाज


फर्रुखाबाद । एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया । उसे एक निजी अस्पताल में साथी कर्मचारियों ने भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है । जंफर टूटने की सूचना पर संविदा लाइनमैन 11000 लाइन पर चढ़कर जंपर ठीक कर रहा था । तभी अचानक विद्युत सप्लाई आने से एचटी लाइन की चपेट में विद्युत संविदा लाइनमैन आ गया ।

सूचना पर पहुंचे संविदा संविदा कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन सलीम को निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है । 11000 लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, कर्मचारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद पल्लेदारों ने संविदा लाइनमैन को नीचे उतारा और शटडाउन वापस लेने का गंभीर आरोप भी लगाया है, जिससे सलीम बुरी तरह झुलस गया है । एचटी लाइन की करंट से झुलसा संविदा लाइनमैन सलीम पुत्र मजीद शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद का रहने वाला है ।

कोर्ट ने सपा के पूर्व विधायक को पुलिस मुठभेड़ में दोषमुक्त करार


फर्रुखाबाद । तीन दशक पुराने पुलिस मुठभेड़ के मामले में पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को दोषमुक्त करार दिया है ।विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व सपा विधायक को दोषमुक्त किया ।तत्कालीन शहर कोतवाली के दरोगा एके सिंह ने पूर्व सपा विधायक पर वर्ष 1991 में पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार दरोगा एके सिंह 7 सितंबर 1991 की रात आरोपियों की तलाश में गस्त कर रहे थे lदर्ज मुकदमे में रात 1:30 बजे नाला मछरट्टा पर विजय सिंह पर अपने घर के बाहर पुलिस को देख फायर करने की बात कही गई थी । विवेचक ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था ।

तीन दशक से मुकदमे में सुनवाई चल रही थी, सुनवाई के दौरान जीडी रवानगी पुलिस कोर्ट में पेश नहीं कर पाई ,जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घटना के समय पुलिस की रवानगी घटनास्थल की तरफ हुई थी अथवा नहीं साथ ही जो साक्ष्य पेश किए गए वह भी घटना को साबित करने में नाकाम हुए lमंगलवार को न्यायालय ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में बरी कर दिया ।