/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का दिखने लगा असर Farrukhabad1
सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान का दिखने लगा असर



फर्रुखाबाद ।बढ़पुर ब्लॉक में आने वाले ग्राम जसमई की रहने वाली 20 वर्षीय रेनू (काल्पनिक नाम) को लगभग एक माह से खांसी और बुखार की समस्या बनी हुई थी साथ ही भूख नहीं लग रही थी और वजन भी कम हो गया था l शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी पर कोई फायदा नहीं मिला। कई जांचें करवाई पर उसमें कोई बीमारी नहीं निकली और इसमें मेरा काफी पैसा खर्च हो गया l रेनू बताती है कि 23 फ़रवरी को उनके घर आशा दीदी पूनम और टीबी अधिकारी टीबी की जांच के लिए आए |

उन्होंने  मेरे  बलगम का सैंपल लिया गया। फिर 26 फ़रवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में टीबी रोग की पुष्टि हुई l  टीबी का सुनते ही मैं काफी परेशान हो गयी थी कि किस तरह इस बीमारी से लडूंगी | मेरा  वजन भी 35 किलो निकला  l पर स्वास्थ्य विभाग नें पुष्टि होते ही फ़ौरन मेरा इलाज शुरू कर दिया  और दवा हर दिन  दवा खाने  की सलाह दी है l

रेनू का कहना है कि चार दिन से वह लगातार दवा ले रही है और उन्हें चार दिन में ही अंतर नज़र आ रहा है |  खांसी और बुखार में पहले से आराम है और इधर अब कुछ भूख भी लगनी शुरू हुयी है |

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि क्षय रोग के बारे में पहले लोग कहते थे कि जिसको यह हो  गया वो सही नहीं होगा l

लेकिन  इस रोग की दवा है अगर डॉक्टर के बताए अनुसार क्षय रोगी दवा का सेवन करे तो वह स्वस्थ हो सकता है l उन्होंने बताया कि अभी सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चल रहा है जो चार मार्च तक चलेगा जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक  देकर क्षय रोगी खोज रहे हैं और लोगों को क्षय रोग के बारे में जागरूक कर रहे हैं l

जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि पिछले आठ दिन  में जिले के दो लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 1176 संभावित क्षय रोगियों का सैंपल लेकर उनकी जांच की गई जिसमें से 63 लोगों में क्षय रोग की पुष्टि हुई l

जिसमें 58 क्षय रोगियों का उपचार शुरू हो गया है शेष  रोगियों का जल्द  उपचार शुरू कर दिया जाएगा। सौरभ तिवारी ने बुधवार को कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती का और शहरी क्षेत्र में एसटीएस शफीक खान ने कांशीराम कालोनी का भी निरी क्षण किया l

दीवार बनवाने पर पड़ोसियों ने किया विरोध, चले लाठी-डंडे


फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला पंचम धीरपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र रूप सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि मंगलवार को वह अपनी दीवार बनवा रहे थे तभी पड़ोस के लोग मौके पर आकर गाली गलौज करने लगे जब मना किया तो परिवार के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित ने डीएम और एसपी को बताया कि मारपीट के दौरान पत्नी के उल्टे कान का कुंडल पुत्र वधू का मंगलसूत्र लूट कर ले गए हैंऔर दीवार के लिए बनी निहास को भी उखाड़ कर ईट चुरा ले गए और और जाते समय इन लोगों ने कार और बाइक में भी तोड़फोड़ की जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

जब घटना की रिपोर्ट मोहम्मदाबाद कोतवाली गया हुआ था तभी विरोधी लोगों ने घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे लाठी-डंडों से तोड़कर चुरा लिए और घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से से सोने की जंजीर लूट ले गए हैं लेकिन मोहम्मदाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है lपीड़ित ने जिलाधिकारी से थानाध्यक्ष को निर्देशित कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है ।

बैंक में फ्रॉड कर लोन कराने वाले गिरोह के महिला सहित 5 सदस्य गिरफ्तार,14 लाख बरामद


फर्रुखाबाद । 24 घंटे के अंदर अंतरराज्यीय बैंक में फ्रॉड करके फर्जी लोन कराने वाले गिरोह के एक महिला सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उनके पास से लोन के 14 लाख रुपए के अलावा आधार कार्ड अन्य फर्जी प्रपत्र भी बरामद किए हैं ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बैंक में फर्जी लोन कराने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि सुमित कुमार सुमित कुमार पुत्र बैजनाथ साहू सौरव और शुभम और शुभम उर्फ शुभम पुत्र त्रिवेणी सिंह अभिषेक सिंह पुत्र मिथिलेश कुमार बंटी उर्फ अवनीश पुत्र घनश्याम प्रसाद के अलावा राधा देवी पत्नी स्वर्गीय संतोष कुमार निवासी सफदरगंज आजाद बस्ती थाना आरके पुरम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है ।

उन्होंने बताया कि यह भोले वाले लोगों को अपने जाल में फंस कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों में जाकर लोन कराते हैं । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से इनके कब्जे से 6 मोबाइल 6 फर्जी आधार कार्ड 14 फर्जी एटीएम 5 फर्जी पैन कार्ड तीन फर्जी फेसबुक दो फर्जी पासबुक स्टेट बैंक एक फर्जी पांच फॉर्म नंबर 16 फर्जी रेल का आई कार्ड एक फर्जी पे स्लिप एक स्टेटमेंट इंडियन ओवरसीज बैंक 14 लाख रुपए बैग से बरामद किए गए हैं ।

दर्जनों एएनएम ने कलेक्ट्रेट में भुगतान न मिलने के विरोध में किया प्रदर्शन ,डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद। एक साल से अर्बन क्षेत्र की एएनएम को विभिन्न योजनाओं का भुगतान न मिलने के विरोध में बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को भुगतान कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा ।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में एएनएम ने बताया कि 15 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी इस संबंध में पत्र दिया था लेकिन अभी तक विभिन्न योजनाओं का एक साल से 2021 फरवरी से अभी तक भुगतान नहीं कराया गया है जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यदि जल्द भुगतान न किया गया तो कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

इस मौके पर नीतू चतुर्वेदी प्रीति यादव रूपम संगम चतुर्वेदी निधि चतुर्वेदी श्वेता राठौर आरती सागर रमाकांतो सहित दर्जनों एएनएम मौजूद रहे रही l

एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी झुलसा, चल रहा इलाज


फर्रुखाबाद । एचटी लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया । उसे एक निजी अस्पताल में साथी कर्मचारियों ने भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है । जंफर टूटने की सूचना पर संविदा लाइनमैन 11000 लाइन पर चढ़कर जंपर ठीक कर रहा था । तभी अचानक विद्युत सप्लाई आने से एचटी लाइन की चपेट में विद्युत संविदा लाइनमैन आ गया ।

सूचना पर पहुंचे संविदा संविदा कर्मचारियों ने गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन सलीम को निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है । 11000 लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे संविदा लाइनमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है, कर्मचारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद पल्लेदारों ने संविदा लाइनमैन को नीचे उतारा और शटडाउन वापस लेने का गंभीर आरोप भी लगाया है, जिससे सलीम बुरी तरह झुलस गया है । एचटी लाइन की करंट से झुलसा संविदा लाइनमैन सलीम पुत्र मजीद शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद का रहने वाला है ।

कोर्ट ने सपा के पूर्व विधायक को पुलिस मुठभेड़ में दोषमुक्त करार


फर्रुखाबाद । तीन दशक पुराने पुलिस मुठभेड़ के मामले में पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को दोषमुक्त करार दिया है ।विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व सपा विधायक को दोषमुक्त किया ।तत्कालीन शहर कोतवाली के दरोगा एके सिंह ने पूर्व सपा विधायक पर वर्ष 1991 में पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था ।

दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार दरोगा एके सिंह 7 सितंबर 1991 की रात आरोपियों की तलाश में गस्त कर रहे थे lदर्ज मुकदमे में रात 1:30 बजे नाला मछरट्टा पर विजय सिंह पर अपने घर के बाहर पुलिस को देख फायर करने की बात कही गई थी । विवेचक ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था ।

तीन दशक से मुकदमे में सुनवाई चल रही थी, सुनवाई के दौरान जीडी रवानगी पुलिस कोर्ट में पेश नहीं कर पाई ,जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि घटना के समय पुलिस की रवानगी घटनास्थल की तरफ हुई थी अथवा नहीं साथ ही जो साक्ष्य पेश किए गए वह भी घटना को साबित करने में नाकाम हुए lमंगलवार को न्यायालय ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह को पुलिस मुठभेड़ के मुकदमे में बरी कर दिया ।

त्योहार को लेकर एफएसडीए ने छापामार कर दूध के 6 नमूने भरे


फर्रुखाबाद। त्योहारों को लेकर एफएसडीए टीम ने चलाया छापामार अभियान 7 दूध के नमूने भरे गए । मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा. शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्रवाई की गयी।

•सहयोग भवन, मुंशी प्रेमचन्द्र नगर, नेकपुर चौरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स साक्षी फूड्स अनुज राठौर पुत्र मुनेश्वर सिंह, निवासी फतेहपुर राँव साहब, कमालगंज साक्षी श्रीवास्तव पुत्र अनिदय कुमार, निवासी आवास विकास कालोनी, लोहियापुरम से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता अमित तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी, निवासी महावीरगंज प्रथम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।

कुईयांबूट, कायमगंज बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता विनोद पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी दुडियापुर, मंझना से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता इमरान अली पुत्र अहसान अली, निवासी गढ़िया हैवतपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट, कायमगंज रोड पर दूध फेरी विक्रेता मिथलेश यादव पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम व पोस्ट-पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक नरकेश सिंह पुत्र रामसेवक, निवासी ग्राम व पोस्ट- हरसिंहपुर गोवा से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति की बैठक में बाल अधिकारों पर हुई चर्चा


फर्रुखाबाद ।जिले के नवाबगंज ब्लॉक कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रवेश राजपूत की अध्यक्षता में मंगलवार को बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति की बैठक हुई ।जिसमें बाल हिंसा, बाल यौन उत्पीड़न और बाल विवाह रोकने पर चर्चा हुई।इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बाल हिंसा रोकना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ।आजकल लोग कम उम्र के बच्चों से होटलों, दुकानों में कम मजदूरी कर काम करा रहे हैं यह बाल अपराध है । उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कम उम्र के बच्चे काम करते हुए या भीख मांगते हुए दिख जाएं तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज कराएं जिससे उस बच्चे को उज्ज्वल भविष्य दिया जा सके ।

बाल सरंक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कहा कि बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल यौन उत्पीड़न मानसिक अस्वस्थता का परिचायक है । आज के सभ्य समाज में भी बाल विवाह और बाल यौन उत्पीड़न भी हो रहा है । घृणित मानसिकता के लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि आठ दस महीने की बच्चियों को भी नहीं छोड़ते हैं l अधिकतर देखने में आता है कि बाल यौन उत्पीड़न अपने लोगों के द्वारा ही किया जाता है जिन पर हम लोगों को विश्वास होता है ।सचिन ने बाल संरक्षण के लिए 1098, 112,181, 1076 और 1090 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।

सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान देखा जाए कि कहीं बाल विवाह, हिंसा या यौन उत्पीड़न तो नहीं हो रहा है अगर ऐसा देखने को मिले तो उसकी फौरन शिकायत हेल्पलाइन नंबरों पर करें । बाल कल्याण पुलिस अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने मौजूद लोगों को पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो एक्ट जिसका पूरा नाम ह(प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम (कानून) को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 पोक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया था।

इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है।साथ ही कहा कि इस अधिनियम के तहत 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने पर फांसी तक की सजा का प्रावधान है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू ने कहा कि इस तरह की बैठक के माध्यम से हम लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी हो जाती है जिससे हम उनके ऊपर हो रही हिंसा को रोक सकते हैं । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, सीएचसी नवाबगंज के बीपीएम पियूष पवन दीक्षित सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।

सांसद ने छात्राओं से ऑर्गेनिक खेती पर शोध करने के लिए प्रेरित किया


फर्रुखाबाद l मंगलवार को ऑफीसर्स क्लब में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रथम चरण में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। सांसद ने ऑर्गेनिक खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज छात्राएं देश का नाम रोशन कर रही हैं l

कार्यक्रम आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय आयोजन में 15 सर्वश्रेष्ठ मॉडल चयनित कर मंडल में प्रतिभाग कराया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को अपने inovative आइडिया को हकीकत में बदलकर आम जनता हेतु प्रस्तुत करें।

बताया प्रतिभागियो के माडल की प्रत्यसा की। जिला समंवयक दीपिका राजपूत ने बताया कि इस वर्ष की थीम वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान निर्धारित की गयी है। आज ही के दिन 1928 में भारतीय वैज्ञानिक सी वी रमन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की जिसे रमन प्रभाव कहा जाता है। विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गये। निर्णायक मंडल में सुरजीत कुमार प्रवक्ता l

राजकीय पालीटेक्निक, शालिनी पाण्डेय प्रवक्ता राजकीय पालीटेक्निक डॉ. पुनीत कुमार पाण्डेय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी अंकित कुमार विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग सम्मिलित रहे। कक्षा 9 व 11 के 100 मॉडल प्रदर्शित किये गये। जनपद से 20 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामदास ने महेश चन्द्र अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया l राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिलीप सिंह, नितिन यादव विज्ञान शिक्षकों ने पंजीकरण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समंवयक दीपिका किया। आरती, गुलशन जहां, प्रदीप यादव, अर्चना गुप्ता, राजपूत ने आकांक्षा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सांसद द्वारा Organic खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया गया। विज्ञान संचारक प्रियंका व प्रतीक्षा ने कार्यक्रम में जिला समन्वयक मौजूद रहे l

छात्राओं को महान वैज्ञानिक वेंकटरमन के व्यक्तित्व की दी जानकारी, लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी


फरुखाबाद l मदन मोहन कानोडिया बालिका इण्टर कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या ने महान भारतीय वैज्ञानिक सी० वी रमन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

विज्ञान भारती के सदस्यों श्रीमती पूनम शुक्ला व श्रीमती पाकल जैन ने महान वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन के प्रभाव के विषय में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और छात्राओं द्वारा विज्ञान सम्बन्धित मॉडलों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी जिसकी सभी लोगों ने सराहना की ।

कार्यक्रम में अजय कुमार कुशवाह प्रधानाचार्य डी० पी० वी०पी विद्यालय, स्काउट मास्टर "सुधार कुमार कुशवाह, श्रीमती नीलम शुक्तवारिम लिपिक मंजू जया सिंह, राधा दीक्षित, अनीता सिंह, वरिण अापक सिंह, राघव मिश्रा, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहेव छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।