हजारीबाग: आगामी पर्व त्यौहार होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर शान्ति समिति की हुई बैठक
हजारीबाग: आगामी होली एवं शब ए बरात पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई।
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक एवं प्रशासन की प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जाएगी।
शांति समिति के सदस्यों की सुझावों पर अमल करते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल सुनिश्चित कराई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा और त्योहारों के दौरान जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है अशांति पैदा करने वालों पर कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर विधि व्यवस्था खराब करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।
प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक होली एवं रामनवमी के मद्देनजर आयोजित कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की कोशिश की जाएगी।
नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने प्रतिबंधित वस्तुओं अथवा चीजों पर कड़ी नजर रखने का की मांग सदस्यों द्वारा की गई इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए रमेश ठाकुर, अब्दुल मन्नान, अरविंद कुमार, मोहम्मद यूसुफ, यासीन खान, आलोक सिंह, मोहम्मद तय्यब, शंभूलाल यादव, सुनील कुमार ओझा, शमशेर आलम, हाजी कयूम मोहम्मद अहमद, फिरोज आलम रोहित कुमार, विनोद कुमार, बलराम, शबीर अहमद, सहदेव निसार खान, रमेश आदि ने अपने विचार रखे तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे।
शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावे बरही एवं सदर एसडीओ, अपर समाहर्ता सिविल सर्जन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।















Mar 01 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k