जिला विशेष महोत्सव, 2022-23 के अंतर्गत *कवि गोष्ठी* का उद्घाटन
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा स्थानीय अब्दुलबारी नगर भवन जिला विशेष महोत्सव, 2022-23 के अंतर्गत कवि गोष्ठी का उद्घाटन किया गया।
अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पौधा देकर कार्यक्रम में स्वागत किया गया। साथ हीं कवि गोष्ठी में प्रस्तुति करने वाले सभी कविगणों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
जिला विशेष महोत्सव के अंतर्गत कवि गोष्ठी के अवसर पर कवि के रूप में श्रीमती नीतू नवगीत, अरविंद अकेला, प्रतिभा रानी, दिलशाद नजमी, श्री कुमार आर्यन गायाबी, चंदन द्विवेदी, समर्थ नाहर, अमृतेश कुमार मिश्रा, श्रीमती श्वेता गजल, महेश कुमार मधुकर एवं श्रीमती सावित्री सुमन ने अपनी-अपनी कविताओं से आमजनों को मंत्रमुग्ध किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 28 2023, 21:22