/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz त्योहार को लेकर एफएसडीए ने छापामार कर दूध के 6 नमूने भरे Farrukhabad1
त्योहार को लेकर एफएसडीए ने छापामार कर दूध के 6 नमूने भरे


फर्रुखाबाद। त्योहारों को लेकर एफएसडीए टीम ने चलाया छापामार अभियान 7 दूध के नमूने भरे गए । मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा. शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्रवाई की गयी।

•सहयोग भवन, मुंशी प्रेमचन्द्र नगर, नेकपुर चौरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स साक्षी फूड्स अनुज राठौर पुत्र मुनेश्वर सिंह, निवासी फतेहपुर राँव साहब, कमालगंज साक्षी श्रीवास्तव पुत्र अनिदय कुमार, निवासी आवास विकास कालोनी, लोहियापुरम से खाद्य पदार्थ पनीर का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता अमित तिवारी पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी, निवासी महावीरगंज प्रथम से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।

कुईयांबूट, कायमगंज बाईपास पर दूध फेरी विक्रेता विनोद पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी दुडियापुर, मंझना से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता इमरान अली पुत्र अहसान अली, निवासी गढ़िया हैवतपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।कुईयांबूट, कायमगंज रोड पर दूध फेरी विक्रेता मिथलेश यादव पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम व पोस्ट-पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।पक्कापुल पर दूध फेरी विक्रेता (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक नरकेश सिंह पुत्र रामसेवक, निवासी ग्राम व पोस्ट- हरसिंहपुर गोवा से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का 01 नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।

बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति की बैठक में बाल अधिकारों पर हुई चर्चा


फर्रुखाबाद ।जिले के नवाबगंज ब्लॉक कार्यालय में प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रवेश राजपूत की अध्यक्षता में मंगलवार को बाल कल्याण एवं सरंक्षण समिति की बैठक हुई ।जिसमें बाल हिंसा, बाल यौन उत्पीड़न और बाल विवाह रोकने पर चर्चा हुई।इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने कहा कि बाल हिंसा रोकना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ।आजकल लोग कम उम्र के बच्चों से होटलों, दुकानों में कम मजदूरी कर काम करा रहे हैं यह बाल अपराध है । उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कम उम्र के बच्चे काम करते हुए या भीख मांगते हुए दिख जाएं तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज कराएं जिससे उस बच्चे को उज्ज्वल भविष्य दिया जा सके ।

बाल सरंक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने कहा कि बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल यौन उत्पीड़न मानसिक अस्वस्थता का परिचायक है । आज के सभ्य समाज में भी बाल विवाह और बाल यौन उत्पीड़न भी हो रहा है । घृणित मानसिकता के लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि आठ दस महीने की बच्चियों को भी नहीं छोड़ते हैं l अधिकतर देखने में आता है कि बाल यौन उत्पीड़न अपने लोगों के द्वारा ही किया जाता है जिन पर हम लोगों को विश्वास होता है ।सचिन ने बाल संरक्षण के लिए 1098, 112,181, 1076 और 1090 हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी।

सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान देखा जाए कि कहीं बाल विवाह, हिंसा या यौन उत्पीड़न तो नहीं हो रहा है अगर ऐसा देखने को मिले तो उसकी फौरन शिकायत हेल्पलाइन नंबरों पर करें । बाल कल्याण पुलिस अधिकारी विवेक कुमार सिंह ने मौजूद लोगों को पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो एक्ट जिसका पूरा नाम ह(प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस एक्ट) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम (कानून) को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 पोक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया था।

इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के अंतर्गत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित की गई है।साथ ही कहा कि इस अधिनियम के तहत 12 वर्ष से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने पर फांसी तक की सजा का प्रावधान है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीतू ने कहा कि इस तरह की बैठक के माध्यम से हम लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी हो जाती है जिससे हम उनके ऊपर हो रही हिंसा को रोक सकते हैं । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, सीएचसी नवाबगंज के बीपीएम पियूष पवन दीक्षित सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं ।

सांसद ने छात्राओं से ऑर्गेनिक खेती पर शोध करने के लिए प्रेरित किया


फर्रुखाबाद l मंगलवार को ऑफीसर्स क्लब में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रथम चरण में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। सांसद ने ऑर्गेनिक खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज छात्राएं देश का नाम रोशन कर रही हैं l

कार्यक्रम आयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय आयोजन में 15 सर्वश्रेष्ठ मॉडल चयनित कर मंडल में प्रतिभाग कराया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को अपने inovative आइडिया को हकीकत में बदलकर आम जनता हेतु प्रस्तुत करें।

बताया प्रतिभागियो के माडल की प्रत्यसा की। जिला समंवयक दीपिका राजपूत ने बताया कि इस वर्ष की थीम वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान निर्धारित की गयी है। आज ही के दिन 1928 में भारतीय वैज्ञानिक सी वी रमन ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खोज की जिसे रमन प्रभाव कहा जाता है। विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों द्वारा विकसित किये गये विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गये। निर्णायक मंडल में सुरजीत कुमार प्रवक्ता l

राजकीय पालीटेक्निक, शालिनी पाण्डेय प्रवक्ता राजकीय पालीटेक्निक डॉ. पुनीत कुमार पाण्डेय आयुर्वेद चिकित्साधिकारी अंकित कुमार विभागाध्यक्ष बीसीए विभाग सम्मिलित रहे। कक्षा 9 व 11 के 100 मॉडल प्रदर्शित किये गये। जनपद से 20 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया।प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामदास ने महेश चन्द्र अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया l राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दिलीप सिंह, नितिन यादव विज्ञान शिक्षकों ने पंजीकरण किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला समंवयक दीपिका किया। आरती, गुलशन जहां, प्रदीप यादव, अर्चना गुप्ता, राजपूत ने आकांक्षा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सांसद द्वारा Organic खेती पर छात्राओं को शोध करने के लिए प्रेरित किया गया। विज्ञान संचारक प्रियंका व प्रतीक्षा ने कार्यक्रम में जिला समन्वयक मौजूद रहे l

छात्राओं को महान वैज्ञानिक वेंकटरमन के व्यक्तित्व की दी जानकारी, लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी


फरुखाबाद l मदन मोहन कानोडिया बालिका इण्टर कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या ने महान भारतीय वैज्ञानिक सी० वी रमन के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

विज्ञान भारती के सदस्यों श्रीमती पूनम शुक्ला व श्रीमती पाकल जैन ने महान वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन के प्रभाव के विषय में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और छात्राओं द्वारा विज्ञान सम्बन्धित मॉडलों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी जिसकी सभी लोगों ने सराहना की ।

कार्यक्रम में अजय कुमार कुशवाह प्रधानाचार्य डी० पी० वी०पी विद्यालय, स्काउट मास्टर "सुधार कुमार कुशवाह, श्रीमती नीलम शुक्तवारिम लिपिक मंजू जया सिंह, राधा दीक्षित, अनीता सिंह, वरिण अापक सिंह, राघव मिश्रा, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहेव छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।

दंगा नियंत्रण एव बलबा ड्रिल का हुआ अभ्यास, एसपी ने परेड की ली सलामी


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त कोतवाली/थाना परिसर में अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ बलवा ड्रिल, शस्त्र अभ्यास का प्रदर्शन किया गया।

सुरक्षाकर्मियों ने मार्क ड्रिल के दौरान बलवा और दगा के दौरान किस तरह से अपनी और लोगों की सुरक्षा की जाए उसका भी प्रदर्शन किया l

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई बाद में विभिन्न इकाइयों मेस, यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक, शस्त्रागार, अस्पताल इत्यादि को चेक किया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 28 फरवरी को


फर्रुखाबाद l शासकीय, अर्द्धशासकीय/वित्तपोषित, समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l 

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देश पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों के मध्य प्रतिभा खोज, विकास व सम्मान प्रदान करने के लिए जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सुबह 10:00 से 03:00 बजे तक किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान"जनपद स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडल का चयन किया जायेगा। 15 चयनित मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः रु० 3000/-, रु०2000/- व रु० 1000 /- एवं इंजीनियरिंग के 01 विद्यार्थी को रु० 3000/- दिये जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। जनपद स्तर से सर्वोच्च चयनित 15 मॉडल मण्डल स्तर के लिए भेजे जायेंगे। मण्डल स्तर से सर्वोच्च चयनित 10 मॉडल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजे जायेंगे। 

इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि प्रतियोगिता में कक्षा 09 व 11 एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एवं असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 09 व 11 के कम से कम 03 विज्ञान मॉडल की प्रतिभागिता अनिवार्य है एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 मॉडल प्रदर्शित करायें। प्रतिभागियों का पंजीकरण 26 फरवरी तक जिला समन्वयक दीपिका राजपूत के (मो0 8726499253) पर करायें। विद्यार्थियों के हित में पदाधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ऑनड्यूटी माना जायेगा ।

गांव के दबंगों ने मजदूर के साथ की मारपीट


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । मजदूरी करने जा रहे मजदूर को गांव के दबंगों ने मारपीट कर घायल किया है । थाना अंतर्गत ग्राम उम्मरपुर निवासी नन्हे लाल पुत्र दयाराम राठौर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और बताया हम मजदूरी करने गए थे दोपहर को खाना खाने घर आए थे जब वापस रास्ते में जा रहे थे उसी समय गांव के ही रामलड़ैते पुत्र रामप्रसाद एवं रामवीर रास्ते में घेरकर कहां तू साले बहुत बनता है अब तुझे देखेंगे मेरे खिलाफ थाने में तहरीर दे आया इसी बात पर खफा लोगों ने उन्हें मारपीट की और कहा कि अगर दोबारा थाने गया तो तुझे गांव में रहने नहीं दूंगा । पीड़ित ने थाने आकर लिखित तहरीर दी है । पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

भाई ने भाई के सिर में मारी गड़ासी ,हालत गंभीर


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । कस्बा नया गनीपुर निवासी अनूप कुमार पुत्र नन्हे लाल की अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गई जिस पर अंकित ने उसके सर मैं गड़ासी मार दी जिससे अनूप कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है ।

थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है । पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा जहां केवल पट्टी करके टरका दिया गया जबकि उस के काफी खून बह रहा था गंभीर रूप से घायल पीड़ित के साथ उसका छोटा भाई आया था जो उस पैदल लैकर अपने घर जा रहा था लेकिन रास्ते में गिर गया राहगीरों ने फर्रुखाबाद अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा ।

आग की तेज लपटों से घर का सामान जलकर हुआ राख


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विनोद पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी कस्बा अमृतपुर के मौजा आसमपुर तितरफा के घर सुबह लगभग 6:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों में घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। भयानक लगी आग से कमरे का लेंटर भी जल गया और टूटकर नीचे गिर गया। पास पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जबतक आग बुझाई जा सकी तबतक गरीब का घर बिल्कुल उजड़ चुका था।

आपको बताते चले कि विनोद मजदूरी का कार्य करते है। सुबह उसकी पत्नी कल्पना उम्र लगभग 25 वर्ष चूल्हे पर खाना पका रही थी खाना पकाते वक्त अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और तेज हवा के चलते पूरे घर मे फैल गई। आग के कहर से एक मजदूर का घर उजड़ गया। दो दिन पहले विनोद के 5 महीने के एक बच्चे का देहांत हो गया था। विनोद की पत्नी अभी अपने बच्चे की सुध भूली भी नही थी कि तबतक घर मे लगी आग ने उसको बिल्कुल झकझोड़ दिया और वह बेसुध हो गई। विनोद के दो बेटियां है बड़ी बेटी की उम्र लगभग 5 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र लगभग 3 वर्ष है।

मिली जानकारी के अनुसार एक गरीब दलित परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा नही मिल सकी। विनोद को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी नही मिला और ना ही राशन कार्ड बन सका। ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अमृतपुर प्रधान ने मजदूर विनोद को घर गृहस्थी के सामान और आने वाले होली त्यौहार को परिवार के कपड़ों के लिए 7000 रुपये आर्थिक सहायता दी और भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकारी आवास दिलाने में मदद करेंगे। घटना की सूचना अमृतपुर लेखपाल को दे दी गई है।

बीसी सखी ने की मानदेय परमानेंट करने की मांग, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । बीसी सखी स्वाभिमान संघ की पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि बीसी सखियों का मानदेय परमानेंट किया जाएlसाथ ही 10 लाख का बीमा किए जाने की मांग की है।

गुरुवार को बीसी सखी स्वाभिमान संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर जिलाध्यक्ष अंजलि रामधनी रंजना पाल रानी देवी बबली पाल अर्चना आरती पाल ने सीडीओ को दिए ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा चलाए गए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी योजना के तहत सहयोग नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ओ डी अकाउंट या सेटलमेंट अकाउंट स्थानीय शाखा में खुलवाए जाएं ।

बीसी सखियों को ग्राम सचिवालय में बैठने की व्यवस्था की जाएl गांव के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी निकालने के लिए विभागीय आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएl शासन के मानदेय को शीघ्र सखियों के खाते में हस्तांतरित किए जाने की मांग की है ।