मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में राज्य स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जहानाबाद जिला को प्रथम सम्मान प्राप्त
जहानाबाद: ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा "अधिवेशन भवन" पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में राज्य स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जहानाबाद जिला को प्रथम सम्मान प्राप्त हुआ।
यह सम्मान उप विकास परितोष कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिकेश कुमार को संयुक्त रूप से सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिया गया।
इसी बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में जिला को पांचवा स्थान प्राप्त करने हेतु उप विकास आयुक्त एवं जिला समन्वयक माधवेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया । ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनवरी 2023 के लिये जारी रैंकिंग में जहानाबाद जिला मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में लगातार तीन महीने से प्रथम स्थान पर बना रहा।
विभाग द्वारा महात्मा गाँधी नरेगा से संबंधित विभिन्न सूचकांकों में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया, जिसमे जहानाबाद जिले को कुल 87.92 अंक प्राप्त हुए। मगध प्रमंडल के गया जिला को दूसरा जबकि खगड़िया को 38 वां स्थान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना के विभिन्न अवयवों यथा मानव दिवस सृजन, अनुसूचित जाति की भागेदारी, महिला की भागेदारी, कार्य पूर्णता, ससमय मजदूरी भुगतान, एप्प के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति इत्यादि इंडीकेटर्स में प्रगति के आधार पर “परफॉरमेंस रैंकिंग ऑफ डिस्ट्रीक्ट रिपोर्ट” तैयार की, जिसके आधार पर जहानाबाद जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
रैंकिग में कुल 100 अंको के 13 पैरामीटर रखे गये थे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिकेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त जहानाबाद के कुशल नेतृत्त्व एवं मार्गदर्शन से ही यह उपलब्धि हासिल हो पाई।
प्रखंडों एवं पंचायतों में पदस्थापित मनरेगा अधिकारियों एवं कर्मियों के कठिन परिश्रम के कारण ही जहानाबाद जिला लगातार प्रथम स्थान पर काबिज है। उप विकास आयुक्त परितोष कुमार ने समस्त मनरेगा कर्मियों को बधाई दी एवं भविष्य में और बेहतर कार्य के लिये शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि माह जुलाई 2022 से लगातार जिले द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय सामूहिक टीम भावना को दिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार



Feb 25 2023, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k