जहानाबाद: मातृत्व फाउंडेशन द्वारा इमरजेंसी रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
जहानाबाद: रक्त केंद्र सदर अस्पताल में मातृत्व फाउंडेशन द्वारा इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में छ: लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मातृत्व फाउंडेशन के कुणाल कुमार , सत्यम भारद्वाज ,विशाल कुमार,सूरज कुमार,रौनक कुमार,विद्यानंद कुमार हैं। शिविर का संचालन कर रहे मातृत्व फाउंडेशन के निदेशक आदर्श भारद्वाज ने बताया की रक्त केन्द्र में एक भी यूनिट ब्लड न होने की वजह से इमरजेंसी शिविर का आयोजन किया गया |
जिसमें 8 लोग रक्तदान करने आये जिसमे 6 लोग रक्तदान किए और 2 लोग चिकित्सीय कारण से रक्तदान नहीं कर सके। मातृत्व फाउंडेशन द्वारा समय समय पर थैलीसीमिया मरीजों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए समय समय पर शिविर या इन्वेंट का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को ई - प्रमाण पत्र सम्मानित किया गया |
फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक से सुचना मिला कि ब्लड बैंक में एक भी यूनिट ब्लड नहीं है तो मातृत्व फाउंडेशन ने इमरजेंसी रक्तदान शिविर का आयोजन किया |
रक्तदान से जहां एक ओर किसी का जीवन बचता है तो वहीं रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी कोई दिक्कत नही होती, साथ ही कई तरह की जांच और स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे होते हैं।
शिविर के संचालन में मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार ,कुणाल कुमार ,निर्देशक आदर्श भरद्वाज जी ने प्रमुख भूमिका निभायी।
लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार , डाटा एंट्री ऑपरेटर रितेश कुमार और जी एन एम संयुक्ता टैगौर ने रक्त संग्रहित किया |
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 25 2023, 19:02