पटनासिटी में दो किसानों की गोली मारकर हत्या,शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए।
पटनासिटी, राजधानी पटना अपराध से कराह रही है।बीती रात पटनासिटी के दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
![]()
ताज़ा मामला बायपास थाना क्षेत्र के जोर बिगहा के पास की है जहां इन दोनों किसानों का शव खून से लथपथ पाया गया।इसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच दोनो की शवो को बरामद कर लिया है
और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दोनो युवको को सिर और सीने में गोली मारी गई है।
हलाकि हत्या के कारण अभी स्पस्ट नही हो पाया है।हत्यारे किस मक्सद से इनकी हत्या की है यह तो हत्यारो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।फिलहाल मृत दोनो युवको की पहचान पटनासिटी के मेहंदीगंज निवासी राजेश ऒर संजीव के रूप में हुई है।पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है





पटनासिटी, राजधानी पटना अपराध से कराह रही है।बीती रात पटनासिटी के दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।




Feb 25 2023, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k