प्राणायाम और योग ध्यान” नश्वर जगत में प्राकृतिक का अनमोल उपहार:--अनिल कुमार सिंह।
जहानाबाद सुबह शहर के हृदय स्थली इंडोर स्टेडियम में भारत स्वाभिमान न्यास के राज्यप्रभारी सुनील स्वाभिमानी द्वारा पहले से
चल रहे पतञ्जलि नियमित योग कक्षा का निरीक्षण किया गया। योग कक्षा को संतोष प्रद बताते हुए उन्होंने इसे और बेहतर और समयाभाव में भी नियमित रहने हेतु दस मिनट का एक माइक्रो योगा पावर भी बताया।
निरीक्षणोपरांत योग कक्षा में शामिल पतंजलि सोसल मीडिया प्रभारी सह मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि योग से बड़ा कोई काम नहीं, योग से बड़ी कोई कामना नहीं, योग से बड़ा कोई साधन नहीं,
योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं, योग से बड़ा कोई धन नहीं, योग से बड़ा कोई सुख नहीं, योग में संयोग है। जीवन के जगत के सारे सत्यों का, योग सबसे बड़ा समाधान है। योग प्राणायाम और ध्यान प्राकृतिक का सबसे बड़ी औषधि और उपहार है। आज के इस कक्षा में पतंजलि के ज़िलाध्याक्ष डॉ उदय तिवारी , भारत स्वाभिमान के महामंत्री संगीता कुमारी बिमला देवी, योगा शिक्षक नन्द कुमार प्रसाद , समर्पित कार्यकर्ता नीरज कुमार सहित काफ़ी संख्या में लोग शामिल रहें..
तथा “करो योग रहो निरोग” नारे के साथ कपाल भाति, भाष्टिका, अनुलोम विलोम, बाह्य प्राणायाम। भ्रामरी के उपरान्त शान्ति पाठ के साथ योग कक्षा का समापन ,शहर के अधिक से अधिक लोगो को योग कक्षा में शामिल होने के अपील के साथ हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 25 2023, 14:53