/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा Nawada
जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा:- जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन कियें। 

आज की जनता दरवार में कुल 58 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व , शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

जनता दरबार में थाना वारिसलीगंज, ग्राम कोचगाॅव के रोहित कुमार ने धान अधिप्राप्ति के बाद पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैसा नहीं देने से संबंधित आवेदन दिया। 

नरहट प्रखंड, ग्राम पत्तल विगहा के बालचन्द राजवंशी ने दबंगों द्वारा घर से बेघर करने के संबंध में आवेदन दिया। 

नवादा सदर प्रखंड, ग्राम अतौंआ के गोवर्द्धन शर्मा द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में आवेदन दिया गया। 

नारदीगंज प्रखंड, ग्राम परमा के अखिलेश द्वारा बिजली बिल चुकता कर देने पर भी बिजली चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया। 

  

सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित किया गया एवं कुछ आवेदनों को जाॅचोपरान्त कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

   

आज की जनता दरबार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता नवादा, श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नारदीगंज में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण*

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय सुरक्षा से संबंधित जलवायु परिवर्तन एवं कोविड-19 संक्रमण के सतर्कता हेतु सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र नारदीगंज में दिया गया है। 

लेखापाल संजीव रंजन ने बताया कि 50 शिक्षकों का समूह बनाकर बारी-बारी से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

प्रशिक्षक के रूप में कुमार संजय, राकेश कुमार, विशाल चंद्र के द्वारा प्रधानाध्यापक सनेहा सरिता, विनोद कुमार, मनोज कुमार, मनोज झा, सुनील कुमार तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास के देखरेख में प्रशिक्षण पाया। 

मौके पर प्रखंड के प्रधानाध्यापक के साथ-साथ तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022-23 ’’दक्ष’’ का होगा आयोजन, 24 फरवरी से होगी शुरुआत

नवादा:- जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022-23 ’’दक्ष’’ का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी 2023 हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और जिला प्रशासन नवादा के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

 ’’दक्ष’’ प्रतियोगिता कार्यक्रम की सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। हरिश्चन्द्र स्टेडियम की साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था संधारण, स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

      

जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 ’’दक्ष’’ कार्यक्रम का उद्घाटन 24 फरवरी 2023 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में जिला पदाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के कर कमलों से होगा। 

इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं राजस्व समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। 

उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिनों के अन्दर लंबित सभी कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अकबरपुर, रोह, नरहट और नारदीगंज अंचलाधिकारी/राजस्व अधिकारी को कार्यकलापों में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिये। 

संबंधित अंचलाधिकारियों के द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन आदि में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। 07 अंचलों में बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

    

जिले में कृषि सर्वे का कार्यक्रम 1099 गाॅवों में किया जाना है, जिसमें से अभीतक मात्र 99 गाॅवों में कृषि सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ है। नरहट, सिरदला, गोविंदपुर, रोह, अकबरपुर में कृषि सर्वे कार्य में उपलब्धि शून्य पायी गयी, जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अंतिम चेतावनी दी कि कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लावें अनीता विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। लंबित कार्यों को दो सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने अपर समाहर्ता श्री उज्ज्वल कुमार सिंह को को निर्देश दिया कि वीसी के माध्यम से कृषि सर्वे के कार्योें का निगरानी करना सुनिश्चित करें। 

    

जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती अंशु कुमारी ने बताया कि जिले में 31 पंचायत सरकार भवन में कार्य हो रहा है, 62 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 28 में कार्य चल रहा है । 52 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय।

  

डाॅ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि आदेश के बावजूद भी कुछ अंचलाधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। रजौली में 09 और अकबरपुर में 13 स्थल पर अतिक्रमणमुक्त नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करने का सख्त निर्देश दिये।

    

डीएम श्रीमती सिंह ने अंचलाधिकारी को निर्देश दी कि आरटीपीएस पर स्थित काउंटरों से इच्छुक नागरिकों का आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। देखा जा रहा है कि आॅपरेटर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन नहीं- लेते हैं, जिसके कारण नागरिकों को आर्थिक और मानसिक रूप से दोहन किया जाता है। 

अकबरपुर और नरहट से विगत माह में मात्र 20 आवेदन लिये गए हैं। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर को औचक जाॅच करने का निर्देश दिया गया, अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर अचूक रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

   

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में 78 प्रतिसत प्रगति हुई है। सार्वजनिक शौचालय के लिए 16 जगह पर कार्य पूर्ण हो गया है। 100 पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना है। 

    

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में नल जल एवं चापाकल का सर्वे करना सुनिश्चित करें, जिससे कि गर्मी के मौसम में स्थानीय नागरिकों को पेयजल के संकट का सामना नहीं करना पड़े। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी अपने स्तर से सभी नल जल और चापाकलों का सर्वे एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

   

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें निर्धारित राशि भुगतान करना सुनिश्चित करें। 

जिले में आहर, पईन, जलाषय आदि को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देष संबंधित अधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा सदर प्रखंड के कबीरपुर गाॅव में पईन को अतिक्रमणमुक्त करें। 

  

 डीएम श्रीमती सिंह ने कहा कि होली और सवे बारात का पर्व साथ-साथ मनाया जायेगा। 

विधि-व्यवस्था, शांतिपूर्ण ढ़ंग से इसे मनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शांति समिति की बैठक ससमय करा लें। अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी बिना छुट्टी स्वीकृत हुए मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपना मोबाईल खुला रखेंगे और काॅल को भी उठाना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी के द्वारा होली और सबे बारात को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए भीसी के माध्यम से विशेष निर्देश दिया जायेगा।

   

आज की बैठक में श्री अनुराग कौशल डीटीओ, श्री उमेश कुमार भारती एसडीओ नवादा सदर, मो0 मुस्तकीम डीसीएलआर नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री प्रशान्त अभिषेक अनुमंडल लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी के साथ-साथ जिला स्तरीय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

बकसौती पंचायत के छः गांवों में थानाध्यक्ष ने जन सहभागिता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

नवादा :- नक्सल थाना थाली क्षेत्र के बकसौती पंचायत के छः गांवों में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने पुलिस बल के साथ विभागीय आदेशानुसार बाईक जन सहभागिता रैली निकाल कर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार बाईक जन सहभागिता जागरूकता रैली निकाल कर बकसौती पंचायत के छः गांव जिसमें बकसौती और महेशपुर, लाखवतविगहा, बलिया, घंटा, जेपी नगर गांव के ग्रामीण को जागरूक किया गया, जिसमें सरकारी नंबर के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी क्राईम के लिए 112, डायल करें पुलिस तुरंत पहुंचेगी और साइबर ठगी होने पर 24 घंटे के अंदर 1930 डायल करें तुरंत कारवाई किया जाएगा। इसके लिए सभी जिला में क्राईम थाना खोला जा रहा है। 

साथ ही शराब से संबंधित सुचना देने के लिए 15545 डायल करें। सुचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही लोगों से आपसी भाईचारे के साथ रहने के लिए अपील किया। इसके साथ ही महिलाओं से कहा की महिलाओं के लिए थाने में महिला डेस्क खोला गया है। 

महिलाओं की समस्या को महिला पदाधिकारी के द्वारा सुना जाएगा। मौके पर एएसआई सागर राम महिला कांस्टेबल श्वेता कुमारी व कांस्टेबल सुनील कुमार, तथा सरपंच दिलीप सिंह, व पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

इंटर वार्षिक परीक्षा की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को जिला प्रशासन ने उठाया यह बड़ा कदम


नवादा:- जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 की व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए श्री उमेश कुमार भारती द्वारा नवादा सदर अनुमंडल में संचालित सभी मुल्यांकन केन्द्रों के दो सौ गज की परिधि में दिनांक 24 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक धारा 144 के तहत् निषेधाज्ञा लागू की गयी है। 

सीताराम साहू कॉलेज नवादा, केएलएस कॉलेज नवादा एवं श्रीकृष्ण मेमोरियल काॅलेज नवादा में दो पालियों में (प्रथम पाली 08ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तथा द्वितीय पाली 03ः00 बजे अप0 से 09ः00 बजे अप0 तक) उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चलेगा। मूल्यांकण केन्द्रों में शांति व्यवस्था संधारित करने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा निम्न गतिविधियों को निषेध किया गया है:-

1. सभी मुल्यांकन केन्द्रों के आस-पास 200 गज की परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, गड़ासा, बरछा, फल्सा, चाकू, छुरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र इत्यादि लेकर नहीं घुमेंगे।

2. सभी मुल्यांकन केन्द्रों के चारों ओर 200 गज की परिधि की दूरी के अन्तर्गत किसी भी स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों को झगड़ा अथवा लोक परिषांति भंग करने के उद्देश्य से एकत्र होना वर्जित होगा।

3. सभी मुल्यांकन केन्द्रों के निषेधाज्ञा के दायरे के अन्तर्गत अथवा परीक्षार्थियों को सुनाई पड़ने की दूरी के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार वर्जित होगा।

4. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार का अवरोध अथवा अशांति उत्पन्न करना वर्जित रहेगा।

5. यह आदेश दिनांक 24.02.2023 से दिनांक 05.036.2023 तक के लिए मुल्यांकन कार्य की समाप्ति अवधि तक लागू रहेगा।

6. शासकीय कार्य में लगे प्राधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

ककोलत जलप्रपात का बदलेगा स्वरुप, पंद्रह करोड़ की लागत से इको टूरिज्म के रूप में किया जायेगा विकसित

नवादा :- जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत शीतल जलपपात का दिन फिरने वाला है। विधायक मोहम्मद कामरान का प्रयास रंग लाया। दो वित्तीय वर्ष में चौदह करोड़ पंचानवे लाख चौबीस हजार रूपए की लागत से ककोलत जलप्रपात इको टूरिज्म के रूप में विकसित होगा। 

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपसचिव पूनम कुमारी के द्वारा महालेखाकार बिहार को भेजे गए पत्र में कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से 23-24 तक नवादा वन प्रमंडल अंतर्गत ककोलत जलप्रपात के इको टूरिज्म हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के आधार पर प्रस्तावित योजना के क्रियान्वयन हेतु इको पर्यटन एवं पार्क का विकास किया जाएगा। 

इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में छह करोड़ उन्हतर लाख 29 हजार रुपए राशि खर्च की जाएगी। शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष में उपयोग कर ककोलत जलप्रपात को पर्यटन के नक्शे पर स्थापित किया जाएगा। 

प्रकालन राशि स्वीकृत होने पर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। तथा विधायक मोहम्मद कामरान के इस प्रयास के खूब चर्चा हो रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी गए गैस सिलिंडर से भरे पिकअप को किया बरामद, चोरों को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाई दिनांक 17.02.23 को 64 गैस सिलेंडर से भरा पिकअप गाड़ी को बागी बरडीहा के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिये गये कांड का वारसलीगंज थाना के द्वारा सफल उद्भेदन किया गया। 

अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया था एवं तकनीकी शाखा नवादा की मदद लगातार ली जा रही थी। उसी क्रम में आसूचना संकलन के आधार पर घटना में शामिल 2 व्यक्ति को औरंगाबाद एवं गिरफ्तार हुए व्यक्ति के निशानदेही पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गया जिला से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार हुए एक अभियुक्त को औरंगाबाद पुलिस के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है। उक्त अपराधकर्मियों के औरंगाबाद कि चार लूट कांडों में संलिप्तता पाई गई है। 

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चोरी का महिंद्रा कंपनी का एक पिकअप , 40 गैस सिलेंडर, 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के आज सातवें और अंतिम दिन दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।


नवादा:- वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 आज सातवें और अंतिम दिन दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। 

  

श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते रहे और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को निर्देषित किये।

    

  आज पहली पाली में ऐच्छिक विषय में 38 परीक्षार्थियों में से 37 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 01 रही। प्रतिनियुक्त चिकित्सक टीम को उक्त केन्द्रों पर अविलम्ब भेजते हुए सही उपचार किया गया।

   

  आज द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई जिसमें 378 परीक्षार्थियों में से 374 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 04 रही।

 आज द्वितीय पाली में केन्द्राधीक्षक के द्वारा नियंत्रण कक्ष में सूचना दी गयी कि कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा की एक छात्रा की तबीयत खराब हो गयी है, रही। प्रतिनियुक्त चिकित्सक टीम को उक्त केन्द्रों पर अविलम्ब भेजते हुए सही उपचार किया गया।

      

 आज दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। दिनांक 14.02.2023 से 21.02.2023 तक माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2023 में कुल 02 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया एवं 03 फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

  

 जिला नियंत्रण कक्ष, नवादा से लागातार विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा संचालन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की गयी और केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए। 

     

 सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू की गयी थी। दिनांक 14.02.2023 से 21.02.2023 तक माध्यमिक वार्षिक परीक्षा स्वच्छ और कदाचारमुक्त ढ़ंग से सम्पन्न किया गया। डीपीआरओ नवादा।

नवादा में ट्रक ने यात्री टेंपो में मारा टक्कर 1 की मौत।

नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के पास खरी हाईवा में टेंपो ने मारी टक्कर घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया,

वही आसपास के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, और स्थानीय थाना अकबरपुर को भी सूचना दी गई वही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया, वही मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के दीरी गांव के स्वर्गीय बालेश्वर ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में किया गया ।

वहीं घायल युवक को उठाकर नवादा सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया, घायल व्यक्ति की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के नुनाई गांव के गणेश शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र रवि शर्मा के रूप में किया गया। वही मृतक के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है। वहीं थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है ।

जिसका नंबर JH02AY,7907 है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !