/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 28 फरवरी को Farrukhabad1
जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 28 फरवरी को


फर्रुखाबाद l शासकीय, अर्द्धशासकीय/वित्तपोषित, समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l 

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देश पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों के मध्य प्रतिभा खोज, विकास व सम्मान प्रदान करने के लिए जिला विज्ञान क्लब द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 2023 को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन ऑफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में सुबह 10:00 से 03:00 बजे तक किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान"जनपद स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडल का चयन किया जायेगा। 15 चयनित मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः रु० 3000/-, रु०2000/- व रु० 1000 /- एवं इंजीनियरिंग के 01 विद्यार्थी को रु० 3000/- दिये जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। जनपद स्तर से सर्वोच्च चयनित 15 मॉडल मण्डल स्तर के लिए भेजे जायेंगे। मण्डल स्तर से सर्वोच्च चयनित 10 मॉडल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए भेजे जायेंगे। 

इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है कि प्रतियोगिता में कक्षा 09 व 11 एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थी एवं असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 09 व 11 के कम से कम 03 विज्ञान मॉडल की प्रतिभागिता अनिवार्य है एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 मॉडल प्रदर्शित करायें। प्रतिभागियों का पंजीकरण 26 फरवरी तक जिला समन्वयक दीपिका राजपूत के (मो0 8726499253) पर करायें। विद्यार्थियों के हित में पदाधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को ऑनड्यूटी माना जायेगा ।

गांव के दबंगों ने मजदूर के साथ की मारपीट


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । मजदूरी करने जा रहे मजदूर को गांव के दबंगों ने मारपीट कर घायल किया है । थाना अंतर्गत ग्राम उम्मरपुर निवासी नन्हे लाल पुत्र दयाराम राठौर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और बताया हम मजदूरी करने गए थे दोपहर को खाना खाने घर आए थे जब वापस रास्ते में जा रहे थे उसी समय गांव के ही रामलड़ैते पुत्र रामप्रसाद एवं रामवीर रास्ते में घेरकर कहां तू साले बहुत बनता है अब तुझे देखेंगे मेरे खिलाफ थाने में तहरीर दे आया इसी बात पर खफा लोगों ने उन्हें मारपीट की और कहा कि अगर दोबारा थाने गया तो तुझे गांव में रहने नहीं दूंगा । पीड़ित ने थाने आकर लिखित तहरीर दी है । पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

भाई ने भाई के सिर में मारी गड़ासी ,हालत गंभीर


नवाबगंज /फर्रुखाबाद । कस्बा नया गनीपुर निवासी अनूप कुमार पुत्र नन्हे लाल की अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गई जिस पर अंकित ने उसके सर मैं गड़ासी मार दी जिससे अनूप कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है ।

थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है । पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा जहां केवल पट्टी करके टरका दिया गया जबकि उस के काफी खून बह रहा था गंभीर रूप से घायल पीड़ित के साथ उसका छोटा भाई आया था जो उस पैदल लैकर अपने घर जा रहा था लेकिन रास्ते में गिर गया राहगीरों ने फर्रुखाबाद अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा ।

आग की तेज लपटों से घर का सामान जलकर हुआ राख


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। विनोद पुत्र राम सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी कस्बा अमृतपुर के मौजा आसमपुर तितरफा के घर सुबह लगभग 6:30 बजे भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटों में घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। भयानक लगी आग से कमरे का लेंटर भी जल गया और टूटकर नीचे गिर गया। पास पड़ोस के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन जबतक आग बुझाई जा सकी तबतक गरीब का घर बिल्कुल उजड़ चुका था।

आपको बताते चले कि विनोद मजदूरी का कार्य करते है। सुबह उसकी पत्नी कल्पना उम्र लगभग 25 वर्ष चूल्हे पर खाना पका रही थी खाना पकाते वक्त अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई और तेज हवा के चलते पूरे घर मे फैल गई। आग के कहर से एक मजदूर का घर उजड़ गया। दो दिन पहले विनोद के 5 महीने के एक बच्चे का देहांत हो गया था। विनोद की पत्नी अभी अपने बच्चे की सुध भूली भी नही थी कि तबतक घर मे लगी आग ने उसको बिल्कुल झकझोड़ दिया और वह बेसुध हो गई। विनोद के दो बेटियां है बड़ी बेटी की उम्र लगभग 5 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र लगभग 3 वर्ष है।

मिली जानकारी के अनुसार एक गरीब दलित परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी सुविधा नही मिल सकी। विनोद को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर भी नही मिला और ना ही राशन कार्ड बन सका। ग्राम प्रधान अमृतपुर सचिन देव तिवारी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। अमृतपुर प्रधान ने मजदूर विनोद को घर गृहस्थी के सामान और आने वाले होली त्यौहार को परिवार के कपड़ों के लिए 7000 रुपये आर्थिक सहायता दी और भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकारी आवास दिलाने में मदद करेंगे। घटना की सूचना अमृतपुर लेखपाल को दे दी गई है।

बीसी सखी ने की मानदेय परमानेंट करने की मांग, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । बीसी सखी स्वाभिमान संघ की पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि बीसी सखियों का मानदेय परमानेंट किया जाएlसाथ ही 10 लाख का बीमा किए जाने की मांग की है।

गुरुवार को बीसी सखी स्वाभिमान संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर जिलाध्यक्ष अंजलि रामधनी रंजना पाल रानी देवी बबली पाल अर्चना आरती पाल ने सीडीओ को दिए ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा चलाए गए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी योजना के तहत सहयोग नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ओ डी अकाउंट या सेटलमेंट अकाउंट स्थानीय शाखा में खुलवाए जाएं ।

बीसी सखियों को ग्राम सचिवालय में बैठने की व्यवस्था की जाएl गांव के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी निकालने के लिए विभागीय आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएl शासन के मानदेय को शीघ्र सखियों के खाते में हस्तांतरित किए जाने की मांग की है ।

हमारा आंगन हमारे बच्चे प्रतियोगिता में 45 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग


फर्रुखाबाद । विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एस एच लोन में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, बीएसए राजीव श्रीवास्तव और खंड शिक्षा अधिकारी भारतीय शाक्य ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से शुरुआत की गई । कार्यक्रम 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अभिभावकों को और बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम में जो छात्र एवं छात्राएं निपुण थे उनको सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी और आकाश ने किया इस मौके पर ,प्रशिक्षण अधिकारी नागेंद्र सिंह , विजय बहादुर जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र तिवारी नोडल संकुल ,राजेश दुबे, कश्मीर सिंह पाल नोडल संकुल, एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी, हृदेश सिंह, मनीष अवस्थी ,बीना गौतम ,आदित्य निर्मल, कुलदीप निर्मल, बंदना रानी, कृष्णाधार मिश्रा, सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

गांव के दबंगों ने की मारपीट पुलिस को दी तहरीर


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम डुढियापुर निवासी राम रूप पुत्र सोहन सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है । जिसमें कहा है कि 22 फरवरी 2023 को अपने घर के बाहर गली में दरवाजा लगा रहे थे ।

उसी समय गांव के दबंग विनोद कुमार अजय कुमार सुदीप कुमार पुत्र महेश चंद्र एवं ऋषि यादव पुत्र हवलदार आदि लोगों ने लाठी-डंडों से मुझे एवं मेरे पुत्र नितिन को मारा पीटा जिससे काफी चोट आई हैं, उस ने बताया काफी पुरानी गली थी जिसमें अपना दरवाजा लगा रहे थे उसी समय सभी लोगों ने एक राय होकर के हम लोगों के साथ मारपीट कर दी । पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को आश्वासन दिया है।

संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन का दिया जाए लाभ, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद। स्थानीय निकाय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बाल्मिक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया । जिसमें कहा है कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विभागों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की स्थानीयों निकायों में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों की खुली उपेक्षा कर रही है। जो खुला शोषण एंव पक्षपात है, प्रदेश की निकायों मे करीब 64000 संविदा सफाई कर्मचारी कार्यरत है इन्हें विभाग की सेवा करते 17 वर्ष हो गये है। सरकार की सफाई कर्मचारी उपेक्षित नीती से तीव्र आक्रोश है। यह आन्दोलन का कभी भी स्वरुप ले सकता सकता है। उन्होंने कहा कि केबीनेट के लिए गये निर्देशानुसार प्रदेश की स्थानीयों निकायों में कार्यरत समस्त संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग लाभ प्रदान किया जाए।

पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार


फर्रुखाबाद। पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 55 वर्षीय दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला एक व्यक्ति की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। पड़ोस में मौसा के घर आई 8 वर्षीय बालिका दुकान से सामान लेने गई थी।

दुकानदार ने बालिका को 10 रुपए देकर नमकीन लाने को कहा। बालिका जब नमकीन की पुड़िया लेकर आई तो दुकानदार ने बालिका को 130 रुपए दिए और कहा तुम्हारे पापा ऊपर हैं। बालिका ऊपर कमरे में जब पहुंची तो दुकानदार ने उसके दोनों हाथ बांध दिए और उसके साथ बलात्कार किया। बालिका के घर न पहुंचने पर मौसी बालिका को खोज रही थी।

तभी मौसी ने बालिका को दुकानदार के घर से निकलते हुए देखा। बालिका ने मौसी को अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया तो परिजन दुकानदार राकेश को पकड़ने के लिए दुकान पर गए लेकिन वह फरार हो गया था । घटना की जानकारी परिजनों ने कायमगंज थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने दुकानदार राकेश को पकड़ लिया और बालिका का मेडिकल कराया गया।

व्यापारी की बाइक रोककर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस को दी तहरीर


फर्रुखाबाद । व्यापारी अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी बदमाशो ने बाइक रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया ।थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के दिलावरजंग मोहल्ले के दुकानदार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशो ने धारदार हथियार से हमला बोलाकर घायल कर दिया है ।

पीड़ित के पास दुकान बिक्री के रखें 58 सौ रुपए भी लूटकर ले गए हैं ।दुकानदार बाइक से अपने घर जा रहा था । तभी बदमाशों ने बाइक को रोक कर लूट का प्रयास किया । दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया । पीड़ित घायलावस्था में सदर कोतवाली पहुंचा तो दूसरे थाने का मामला बताकर कोतवाली पुलिस ने टरका दिया। लहूलुहान अवस्था में पीड़ित एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगाता फिर रहा है ।