बीसी सखी ने की मानदेय परमानेंट करने की मांग, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद । बीसी सखी स्वाभिमान संघ की पदाधिकारियों ने विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि बीसी सखियों का मानदेय परमानेंट किया जाएlसाथ ही 10 लाख का बीमा किए जाने की मांग की है।
गुरुवार को बीसी सखी स्वाभिमान संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर जिलाध्यक्ष अंजलि रामधनी रंजना पाल रानी देवी बबली पाल अर्चना आरती पाल ने सीडीओ को दिए ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा चलाए गए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी योजना के तहत सहयोग नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ओ डी अकाउंट या सेटलमेंट अकाउंट स्थानीय शाखा में खुलवाए जाएं ।
बीसी सखियों को ग्राम सचिवालय में बैठने की व्यवस्था की जाएl गांव के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी निकालने के लिए विभागीय आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएl शासन के मानदेय को शीघ्र सखियों के खाते में हस्तांतरित किए जाने की मांग की है ।












Feb 23 2023, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k