मोबाइल में डटा की व्यवस्था नहीं 2 जी सिम की गति शन्य, कैसे होगा गोल्डन कार्ड का कार्य
फर्रुखाबाद। जिले में गोल्डन, आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है और आशा कर्मियों को इसको बनाने के लिए मोबाइल का उपयोग करने के लिए आदेशित किया जा रहा है । गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तर पर कैंप लगाए जाएं ।आशा वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष मिथिलेश सोलंकी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिसमें कहा है कि मोबाइल में डेटा की कोई व्यवस्था नहीं है, मोबाइल में 2जी सिम है, जिसकी गति शून्य के बराबर है । साथ ही बी.एस.एन.एल. की सिम होने के कारण अधिकांश जगहों पर नेटवर्क ही नहीं है। इसलिए शासन द्वारा दिए गए मोबाइल के जरिये इसे बनाना किसी भी दशा में सम्भव नहीं है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारी इस सत्य बात को समझने के लिए तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि बेजा दबाव बनाकर डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। आशा कर्मियों के साथ ही कुछ अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इस कार्य को करने की जिम्मेदारी दी गई है, किन्तु और कोई भी कहीं कोई योगदान नहीं कर रहा है बल्कि सारा बोझ आशा कार्यकर्ताओं के ऊपर डाल दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्य को करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।
यूनियन अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों में सहज जनसेवा केन्द्रों को इसे बनाने की जिम्मेदारी दी गई और आशा कर्मियों ने पात्र जनों को प्रेरित कर सहज जनसेवा केन्द्रों तक पहुँचाने का योगदान किया है, दूरी की वजह से लाभार्थियों को केन्द्रों तक सहजता से ले जाना संभव नही हो पा रहा है तो शहर के वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा स्तर पर कैम्प आयोजित किए गए।6 जनवरी 2023 को सी.एम.ओ. ने वार्ता में कैम्प लगवाने और सहज जनसेवा केन्द्रों को जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया था, किन्तु वर्तमान समय में आशा कर्मियों पर मोबाइल के जरिए इस असंभव कार्य को करने का दबाव बनाया जा रहा है।
आशा कर्मियों के ऊपर एकतरफा जोर जबरदस्ती करने के बजाय समस्या को समझते हुए शहर में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सभा स्तर पर एक दिवसीय कैम्प लगाए जाने व सहज जनसेवा केन्द्रों को इस कार्य में नियोजित करने तथा अन्य सभी कर्मचारियों को सक्रिय करने का आदेश देने की कृपा करें, जिससे लक्ष्य के अनुरूप आशा कार्यकर्ता सभी पात्र व्यक्तियों को कैम्प पर लाकर सुगमता से इस कार्य को शासन की मंशा के अनुरूप सम्पन्न कर सकें।

Feb 22 2023, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k