हज़ारीबाग:युवा शतरंज प्लेयर आभाष को उपायुक्त ने किया सम्मानित।
हज़ारीबाग: ओपन नेशनल चेस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले संत जेवियर के छात्र को उपायुक्त नैंसी सहाय ने मेडल देकर सम्मानित किया।
ज़िला शतरंज एसोसिएशन के पहल पर 24 से 27 फ़रवरी तक जम्मू में आयोजित नेशनल ओपन चेस चैंपियनशिप के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी को मेडल देते हुए उपायुक्त ने आभाष को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राज्य व ज़िला के लिए बेहतर परिणाम के साथ मेडल उम्मीद जताई। इस अवसर पर ज़िला चेस संघ के अध्यक्ष- विजय सिंह, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा, पिता- सुमंत् जायसवाल, वीरेश अग्रवाल मौजूद थे।
अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया राज्य से दो बच्चे ओपन चेस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं जिसमें से आभास एक है।
आभाष के पिता सुमंत ने बताया आभाष की उम्र 13 वर्ष है, संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग में रह कर पढ़ाई कर रहा है। इसके पूर्व जनवरी 2023 में आभास अंडर 15 आयु वर्ग में स्टेट चैम्पियन रह चुका है।

















हज़ारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे व अनुमंडल पदाधिकारी,सदर विद्या भूषण कुमार की अध्यक्षता में बडकागांव के चट्टी बरियातू एनटीपीसी कोल परियोजना में स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों व एनटीपीसी अधिकारीयों साथ एक समझौते पर सहमति बनाई गई।
Feb 22 2023, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k