/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz नौनिहालों के बेहतर उपचार के लिए सात मेडिकल कालेजों में खुलेगा न्यू बॉर्न केयर यूनिट lucknow
नौनिहालों के बेहतर उपचार के लिए सात मेडिकल कालेजों में खुलेगा न्यू बॉर्न केयर यूनिट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात और नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसएनसीयू यानी सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नवजातों को अस्पताल आने के बाद उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए 7 मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया हैं।इसके अलावा 9 जिलों में एसएनसीयू को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की तैयारी हैं। दावा हैं कि यूनिट खुलने से शिशुओं को उनके जिले में ही उपचार मिल सकेगा। एनएचएमयानी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इसके लिए बजट का आवंटन भी किया जा चुका हैं। डिप्टी सीएम ने सोमवार को जल्द से जल्द यूनिट के संचालन के निर्देश दिए हैं।

इन जिलो के मेडिकल काॅलेज में खुलेगी एसएनसीयू यूनिट

अयोध्या, हापुड़, लखनऊ के लोहिया संस्थान, बस्ती, बांदा, आजमगढ़ और बदांयू मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू यूनिट खोलें जाएंगे। इसके लिए भवन की मरम्मत चार लाख का बजट आवंटित किया गया। स्टेब्लेसमेंट के लिए एकमुश्त 12 लाख प्रदान किया गया हैं। लखनऊ और हापुड के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 25 लाख का बजट आवंटित किया गया है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महाशिवरात्रि पर किया रुद्राभिषेक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज के दरियाबाग स्थित तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला एवं ललिता देवी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कुंभ के कार्यों के बारे में जानकारी भी ली।

मंत्री एके शर्मा शुक्रवार की रात में ही प्रयागराज आ गए थे। सुबह वह तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला पहुंचे और तक्षकेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। तक्षक तीर्थ पीठाधिश्वर रवि शंकर महाराज ने पूजन कराया। इस दौरान मंदिर के विस्तार एवं रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर भी चर्चा हुई। नगर विकास मंत्री ने मेलाधिकारी अरविंद चौहान को मंदिर के विस्तार एवं रास्ते का चौड़ीकरण कराने का निर्देश भी दिया।

ऊर्जा मंत्री ने मां ललिता देवी एवं पारदेश्वर महादेव का भी दर्शन-पूजन किया। मंत्री ने मंदिर के विस्तार कार्यों की बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान मंदिर समिति के हरिमोहन वर्मा, यूसी मिश्रा, दिलीप केसरी, राकेश गुप्ता, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का यह निजी दौरा था। इस दौरान मंत्री शर्मा ने अफसरों से शिवरात्रि स्नान के अलावा महाकुंभ के कार्यों एवं प्रस्तावों पर भी चर्चा की।

सुझाव हेल्पलाइन निश्चय ही लाएगी महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तनः डॉ रूपल अग्रवाल


लखनऊ | अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और उनके खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझावहेल्पलाइन : 9454407388, 9115000999" का शुभारंभ ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में किया गया I महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवंसुझाव हेल्पलाइन के तहत ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य व पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव दिया जाएगा।

हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए डॉ सत्या सिंह ने कहा कि आज समाज में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए बच्चों, युवा वर्ग, महिलाओं व बुजुर्गों को मानसिक दबाव व परेशानी से उबरने के लिए काउंसलिंग की जरूरत होती है और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां पर मुझे लगता है कि मैं लोगों की समस्याओं का हल कर सकती हूं इसलिए मैं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर इस हेल्पलाइन के जरिए समाज के हर वर्ग की मदद करूंगी और उनको उचित सुझाव एवं समाधान देने का प्रयत्न करूंगी। हेल्पलाइन में दिए हुए दो नंबरों 9454407388,9115000999 पर पीड़ित महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की आधी आबादी अर्थात महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है लेकिन सफलता की सीढ़ियों को चढ़ते हुए हम महिलाओं को हर कदम पर समाज की दोगली सोच एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

हालांकि वर्तमान में भारत सरकार के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के केसेज में कमी आई है लेकिन सरकार और कानून के अलावा समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष 2012 से निरंतर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने उनके साथ धो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए समय-समय पर रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी

बनाने के लिए सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाककला कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता रहा है।

आज उसी के क्रम में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिलाउत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझाव हेल्पलाइन" का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य डॉ सत्या सिंह द्वारा महिला उत्पीड़न की शिकार हो रही महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव देकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो-2023 में किया प्रतिभाग


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो-2023 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने फूड एक्सपो में लगायी गयी उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी में प्रदेश के फल, सब्जी व पैक्ड खाद्य उत्पादों को प्रस्तुत किया गया। दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 24 फरवरी तक चलने वाले गल्फ फूड एक्सपो -2023 से उत्तर प्रदेश के निर्यात को गति मिलेगी। वर्तमान में प्रदेश से अन्य देशों में आम व सब्जियों का निर्यात हो रहा है। फूड एक्सपो में प्रदर्शनी के अलावा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन कर अन्य देशों में भी प्रदेश के निर्यात को बढ़ाया जाएगा।

उद्यान मंत्री ने प्रदर्शनी के पहले दिन उत्तर प्रदेश में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन बढ़ाये जाने की हर सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एल्ग्रो लैटिया के सीईओ एवं संस्थापक श्री वदीम तिमोखिन से चर्चा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुकूल जलवायु है। पर्याप्त मात्रा में भूमि एवं सिंचाई की व्यवस्था भी है। प्रदेश के प्रगतिशील किसान स्ट्रॉबेरी की खेती में लगे हुए हैं। वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे किसानों को उद्यान विभाग द्वारा सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्ट्रॉबेरी गुणवत्ता परक एवं पौष्टिकता से परिपूर्ण है।

उद्यान मंत्री ने उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों के निर्यात पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दुबई के एनडीके प्रालि के प्रबंध निदेशक से उत्तर प्रदेश की ताजा सब्जी के आयात करने पर विचार-विमर्श किया। मंत्री के साथ विशेष सचिव उद्यान योगेश कुमार, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण आरके तोमर सहित 5 निर्यातकों का प्रतिनिधि मण्डल राजीव श्रीवास्तव, नदीम सिद्दीकी, डॉ अमरबेग, नमित सिंह, शिवानी बुन्देला आदि रहे।

निजी घरानों के पक्ष में आया है केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का फैसला



लखनऊ। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा देश के उपभोक्ताओं खिलाफ निजी घरानों के हित में जारी उपभोक्ता विरोधी आदेश के खिलाफ उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने अपना विरोध प्रकट किया है मुक्ता प्रसाद ने कहा कि आदेश में हाई प्राइस डे अहेड मार्केट के तहत विदेशी कोयले व गैस आधारित उत्पादन इकाइयां रुपया 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेच सकती है।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने फोरम आप रेगुलेटर्स के चेयरमैन आर पी सिंह से मुलाकात की और और एक प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में कहा कि फोरम आप रेगुलेटर अपने कानून की धारा 23 के तहत इस आदेश को शिथिल करें और जरूरी निर्देश दे।


उपभोक्ता परिषद ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी किए गए इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा यह भारत देश मैं 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेचने की सीलिंग लगाना देश के उपभोक्ताओं के हित में नहीं है यह अब तक का सबसे निंदनीय फैसला है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने विगत 3 दिन पहले एक ऐसा आदेश जारी किया है जो पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए काला अध्याय साबित होगा।


गौरतलब है कि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड की याचिका पर एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है जिसके तहत पूरे देश में एक नया पावर मार्केट खुलने जा रहा है जिसमें हाई प्राइस डे अहेड मार्केट के तहत विदेशी कोयले से चलने वाले उत्पादन इकाइयां व गैस आधारित उत्पादन इकाइयां अधिकतम रुपया 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेचने के लिए स्वतंत्र होंगी, क्योंकि उनके लिए यह सीलिंग बनाई गई है। सबसे बडा चैंकाने वाला यह मामला सामने आया है कि निजी घरानों के पक्ष में लिया गया है ।

यह फैसला पूरे देश के लिए आने वाले समय में बहुत ही घातक साबित होगा। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा सुनाए गए फैसले के विरोध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने सोमवार को फोरम आप रेगुलेटर्स इंडिया के चेयरमैन आर पी सिंह जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के भी चेयरमैन है से मुलाकात कर एक लोक महत्व प्रस्ताव सौंपते हुए फोरम आफ रेगुलेटर्स से यह मांग उठाई कि जनहित में यह फैसला उपभोक्ताओं के विरोध में लिया गया फैसला है इसलिए फोरम आप रेगुलेटर्स अपने बिजनेस रूल की धारा 23 के तहत इस पूरे मामले पर हस्तक्षेप करते हुए केंद्र सरकार व केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग को अभिलब निर्देश दें क्योंकि इस धारा के तहत फोरम आप रेगुलेटर्स को किसी भी आदेश में शिथिल करने की शक्ति प्रदान है। ऐसे में इस आदेश में बदलाव किया जाना बहुत जरूरी है।

फोरम आफ रेगुलेटर्स  के चेयरमैन आरपी सिंह ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया की फोरम आप रेगुलेटर के मंच पर इस मामले को देखा जाएगा, जहां तक सवाल है उत्तर प्रदेश के मामले में महंगी बिजली का यह आदेश ना लागू हो इस पर उचित दिशा निर्देश बिजली कंपनियों को दिया जाएगा।

प्रदेश के उपभोक्ताओं को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जहां अब पावर एक्सचेंज जिस पर अभी तक रुपया 12 प्रति यूनिट की सीलिंग लगाई गई है।

उसमें देश के निजी घराने ना जाकर हाई प्राइस अहेड मार्केट में जाकर अपनी बिजली को कहीं ज्यादा महंगी दर पर भी बेचेंगे और उसका खामियाजा पूरे देश की जनता को भुगतना पडेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरी याचिका में कोई भी आम जनता की सुनवाई नहीं की गई और उल्टे उसमें यह लिखा गया कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने हाई प्राइस डेट मार्केट के तहत रुपया 99 प्रति यूनिट की अधिकतम फीलिंग लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने रुपया 50ः प्रति यूनिट की सीलिंग लगा दी ।

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा गैस बेस आधारित उत्पादन गृहों व विदेशी कोयला आधारित उत्पादन गृहों  के लिए रुपया 50 प्रति यूनिट की अधिकतम सीलिंग लिमिट बनाई गई है जो पूरे देश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत बडा शॉक है।

सभी को पता है कि पूरे देश में किसी भी हालत में गैस आधारित उत्पादन इकाई की लागत अधिकतम रुपया 20 प्रति यूनिट से अधिक नहीं हो सकती और वहीं दूसरी तरफ विदेशी कोयला आधारित उत्पादन इकाइयों की अधिकतम कीमत किसी भी सूरत में रुपया 8 प्रति यूनिट से रुपया 9 प्रति यूनिट से ऊपर नहीं आती है।

ऐसे में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाया गया यह कानून आने वाले समय में प्रदेश के देश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अहितकर साबित होने वाला है। निश्चित तौर पर इस पर पुनर्विचार जनहित में किया जाना आवश्यक है। इससे कहीं न कहीं देश के बडे निजी घरानों का बडा लाभ होगा।

गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर गोमती नगर उजरियाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।

यह कैंप सुबह 10 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी।

गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन अख्तर वही डॉक्टर जया पांडे टीम से आए हुए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच की। आए हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन


आज़मगढ़। आम आदमी पार्टी के द्वारा रिक्शा स्टैंड पर कृपा शंकर पाठक के नेतृत्व में बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस दौरान कृपा शंकर पाठक ने कहा की अगर आपको लगता है कि कानपुर में हुए वीभत्स अपराध के जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी हैं तो या आप बहुत मासूम हैं या आपकी दृष्टि बहुत सीमित है। बुलडोजर सबसे पहले उस गरीब ब्राह्मण के घर पर नहीं चला है,पहले संविधान पर चला था जहां दिए गए मूल अधिकार को रौंदा था बुलडोजर ने और आप खुश थे।उसके बाद बुलडोजर चला कानून की प्रक्रिया पर जहां न अपील न वकील न दलील और फैसला होने लगा।

आप खुश।फिर बुलडोजर ने रौंदा अदालत के कार्य क्षेत्र को और अधिकारी अदालत बन गए, फैसला करने लगे।आपको मजा आया। आप कहते हैं अपराधियों के घर पर बुलडोजर का समर्थन था पर अपराधी का फैसला कौन करेगा? अपराधी का फैसला अदालत में होगा या आप करेंगे, टीवी चैनल करेंगे या ट्रोल करेंगे और अगर अपराधी हो भी तो उसके घर वालों का क्या कसूर? उसे पकड़िए घर क्यों गिराएंगे। घर अवैध बना है तो अकेला उसी का बना है। बुलडोजर न्याय फासीवाद का चलता फिरता रूप है। फासीवादी सोच ने मारा है मां बेटी को।

विधानसभा अध्यक्ष सदर अनिल यादव ने कहा की प्रशासन के आतंक से लाचार और बेबस माँ और उसकी बेटी ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया ये बात मैं तालिबान की नहीं कर रहा हूं ये बात उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की है जिस बुलडोजर के नाम पर लोग ताली बजाते थे आज वो बुलडोजर उनकी जान का दुश्मन बन चूका है अगर योगी सरकार बुलडोजर की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाती है तो आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर जनजागरण करेंगी और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

आज के कार्यक्रम में कृपा शंकर पाठक, अनिल यादव, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह, उमेश यादव, डॉ हरिराम, तनवीर रिज़वी, रामरुप यादव, सतीश यादव, महेंद्र यादव, अभिषेक राजभर, दीनबंधु, सुभाष यादव आदि साथी उपस्थित थे।

छुट्टा पशुओं को पकड़ कर कन्या विद्यालय में किया बंद

कमलेश मेहरोत्रा

 लहरपुर (सीतापुर)। छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने कन्या विद्यालय में बंद किए आवारा पशु, मान मनोबल का दौर जारी पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अनिल वर्मा के गृह गांव में आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त किसानों ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरुल्लापुर में क्षेत्र के आवारा पशुओं को बंद कर दिया। 

आवारा पशुओं के विद्यालय में बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया परंतु किसानों ने समस्या के समाधान की बात कही। ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसान बहुत परेशान हैं और अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं परंतु मौका मिलते ही आवारा पशु किसानों की फसल को मिटों में चट कर देते हैं। 

आज रविवार क्षेत्र के खैरुल्लापुर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा के गांव में भारी संख्या में नाराज किसानों ने क्षेत्र में टहल रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया, मामले की सूचना पर तालगांव थाना प्रभारी वी एस तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर आ कर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान समस्या के समाधान के बिना मानने को तैयार नहीं हुए, किसानो ने बताया कि जब तक इनको व्यवस्थित नहीं किया जाएगा तब तक स्कूल से पशुओं को नहीं निकाला जाएगा। 

कन्या विद्यालय में आवारा पशुओं के बंद किए जाने की सूचना पर तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को विद्यालय में बंद पशुओं को गौशाला भेजने का आश्वासन दिया और गांव में जगह चिन्हित कर गौशाला बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में बंद पशुओं को बसंतीपुर गौशाला भेजा जा रहा है।

संगम की रेती पर चल रहा माघ मेला हुआ खत्म, अंतिम दिन लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम की रेती पर करीब दो माह से चल रहा माघ मेला आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और संगम पर डुबकी लगाकर अक्षय पूर्ण प्राप्त किया। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज ने शिष्यों सहित अरैल स्थित संगम में स्नान किया। उन्होंने भगवान शिव शंकर, भगवान बेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग से विश्वकल्याण की कामना करते हुए पूजन अर्चन किया। 

महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थदास महाराज ने गंगा स्नान के बाद पूजन अर्चन किया। उन्होंने रुद्राभिषेक कर विश्वकल्याण और लोगों के मंगल की ईश्वर से कामना किया। महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महाराज ने संगम स्नान के बाद शिष्यों सहित भगवान शिव का पूजन कर आशीर्वाद लिया। वृंदावन के सिद्ध पीठ वंशीवट के पीठाधीश्वर स्वामी जयरामदास महाराज, स्वामी बृजनंदन दास बंशीबाबा (सतुआ बाबा) ने भी पूजन अर्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने शिष्यों सहित संगम स्नान कर भगवान शिव शंकर, भगवान वेणी माधव और तीर्थराज प्रयाग का पूजन अर्चन किया। डा राधाचार्या ने भी संगम स्नान कर पूजन किया।

झूंसी स्थित क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान में स्वामी योगी सत्यम महाराज ने बड़ी संख्या में शिष्यों और साधकों को क्रिया योग विधि से महाशिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और लोगों को साधना भी करवाई। उन्होंने विश्व शांति और विश्वकल्याण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों को शांति, सद्भाव और उन्नति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दीक्षा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शिष्य और साधक शामिल होकर स्वामी योगी सत्यम महराज से दीक्षा प्राप्त किया।

जातीय जनगणना को लेकर सपा ब्लाॅकवार शुरू करेगी अभियान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करेगी। यह अभियान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चलेगा। पहले चरण में 24 फरवरी से पांच मार्च तक विभिन्न जिलों में संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। सपा जातीय जनगणना का मुद्दा लगातार उठाती रही है। 

विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था। अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत लोगों को समझाया जाएगा कि प्रदेश में इसकी जरूरत क्यों है, भाजपा इस मुद्दे से पीछे क्यों हट रही है? सपा की अभियान के तहत 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर, दो व तीन मार्च को भदोही और चार व पांच मार्च को प्रयागराज में संगोष्ठी होगी।

 कार्यक्रम संयोजक सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने बताया कि पार्टी विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जल्द ही अगले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।