/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *ज्ञानार्जन के लिए प्रश्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. प्रदीप राव* Gorakhpur
*ज्ञानार्जन के लिए प्रश्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. प्रदीप राव*


गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने कहा कि जीवन में कुछ ज्ञान अजिर्त करना है तो प्रश्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह शिक्षा का और जीवन जीने का मूल आधार है। प्रश्नों के आधार पर अपने विवेक को तर्कसंगत बनाया जा सकता है।

डॉ. राव महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के 15 दिवसीय दीक्षा पाठ्यचर्या (ट्रांजिशनल करिकुलम) के तृतीय दिन (शुक्रवार) के प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे। '

हम, हमारा जीवन और जीवन उद्धेश्य' विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मन में जिज्ञासा या प्रश्न अवश्य होना चाहिए। मैं कौन हूं, कहां से आया हूं, क्यों आया हूं, कहां जाना है और जाने का मार्ग क्या है। इन पांच प्रश्नों का उत्तर ही हमारा जीवन है और यही प्रश्न हमारा जीवन उद्धेश्य निधार्रित करते हैं। इसलिए इन पांचों प्रश्नों के उत्तर ढूढने चाहिए।

ऋषि-मुनियों से प्राप्त प्राचीन ज्ञान है आयुर्वेद : डॉ. जोशी

द्वितीय सत्र में डाॅ. वीएन जोशी, विभागाध्यक्ष द्रव्यगुण विभाग ने 'आयुर्वेद की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति' विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि आयुर्वेद प्राचीन ऋषियों-मुनियों द्वारा प्रदत्त ज्ञान है। यह विशुद्ध भारतीय ज्ञान परम्परा का हिस्सा है। आज विश्व के 195 देशोें में से आधे से ज्यादा देशों में आयुर्वेद की पहुंच हो चुकी है। डब्लूएचओ ने भी आयुर्वेद की महत्ता को स्वीकार किया है।

नित्य बढ़ रहे आयुर्वेद के क्षेत्र में अवसर : डॉ. वाजपेयी

तीसरे सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डाॅ. अतुल कुमार वाजपेयी ने विद्यार्थियों के साथ पारास्परिक विचार-विमर्श किया।

कुलपति ने कहा कि बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए भगवान ने आपको चुना है। अतः पूरे उत्साह से इस आयुर्वेद पाठ्यक्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। समर्पित भाव से प्रयास आपको सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में आयुर्वेद में नित्य नये अवसर बढ रहे हैं। आयुर्वेद बाजार 2020 में 18 बिलियन डाॅलर से बढ़कर आज के दौर में 23 बिलियन डाॅलर का लक्ष्य छू रहा है।

अनुसंधान व साक्ष्य आधारित अभ्यास से केंद्रित करें ज्ञान : डॉ. राजकिशोर

कायर्क्रम के चौथे सत्र में अतिथि वक्ता डाॅ. राजकिशोर सिंह, बीआरडी, मेडिकल कालेज गोरखपुर ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं समकालीन चिकित्सा पद्धति पर अपनी बात रखी। उन्होंने कोरोनाकाल के समय का अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने कहा कि सत्य, आत्मविश्वास एवं अपने कतर्व्यों का पालन, यह तीन मूलमंत्र सफल चिकित्सक एवं शोधार्थी के लिए आवश्यक हैं। उन्होने बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में साक्ष्य आधारित सिद्धान्तों का प्रयोग होता है। जिसमें अनेक शोधों के उपरान्त उपचार का प्रोटोकाल स्थापित होता है। उन्होने विद्यार्थियों को शोध के विशिष्ट सिद्धान्तों पर अपना ज्ञान केंद्रित करने को कहा।

साथ ही कहा कि विद्यार्थी आयुर्वेद संहिता में बताये गये चिकित्सा सूत्रों पर अनुसंधान और साक्ष्य आधारित अभ्यास से ज्ञान को एकीकृत करें। पांचवें सत्र में आचार्य साध्वी नंदन पांडेय ने वदतु संस्कृतम् एवं धनवंतरि वंदना का अध्ययन कराया। व्याख्यान सत्रों में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मन्जूनाथ एनएस, डाॅ. मिनी, डाॅ. पियूष, डाॅ. प्रज्ञा, डाॅ. सर्वभौम आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन डाॅ. विनम्र शर्मा ने किया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला व महानगर के संयुक्त तत्वाधान में अमृत काल बजट पर संगोष्ठी


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला व महानगर के संयुक्त तत्वावधान में बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर अमृत काल बजट पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया उपस्थित रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा चिरंजीव चौरसिया ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का भारत की बढ़ती क्षमता केअनूकूल अच्छी बजट व्यवस्था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में 10वी रैंक से 5वी रैंक पर पहुचाने का काम किया। भारत शक्तिशाली राष्ट्र बनें रक्षा के क्षेत्र में भी आगे है। भारत के किसानों को उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए किसानों के लिए इस बजट में विशेष व्यवस्था।

विकास की गाथा लिखते हुए भारत हर क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ उभरता हुआ विकास एवं उधोग की क्षमता वाला देश बन रहा है।रेल के क्षेत्र में वंदे भारत व तेजस देश को सौगात दी सरकार ने।बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा शिवनाथ चौधरी ने कहा कि लोक हितैषी बजट है। सर्व समावेशी बजट से विकास की गति और तेज होगी।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि ऐतिहासिक अमृत काल में बजट है। यह बजट सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ लोक कल्याणकारी बजट है।

संगोष्ठी में श्रवण पटेल, मुरली मनोहर चौरसिया, अभिमन्यु मौर्या, सन्तोष राजभर, शैलेश राजभर, धर्मेन्द्र निषाद, राजेश गुप्ता, शिवानंद चौधरी, , दीपक चौरसिया, सचिन जायसवाल, राहुल गुप्ता, विकास राज, प्रमोद गुप्ता, अनिल संजय शर्मा, विशाल जयसवाल, वरूण, नितिन जायसवाल सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारिगण संगोष्ठी में उपस्थित रहे।

भवदीय

आल इंडिया लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 26 फरवरी से


गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त 7वीं आल इण्डिया प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 फरवरी से 5 मार्च तक गोरखपुर में किया जा रहा है ।लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव व लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड और सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर से लगभग आठ प्रमुख टीमें लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगी।

सफेद गेंद से रंगीन किट में 40- 40 ओवरों के लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों को दो पुल में बांटा गया है । जिसमें से प्रत्येक पुल की टीमें एक दुसरे से खेलेंगी और प्रत्येक पुल से दो-दो सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया कि आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए तकनीकी समिति सहित अन्य कई कमेटियों का गठन किया गया है। तकनीकी समिति और अम्पायरों के पैनल द्वारा आठ टीमों को दो पुल में बांटा गया है । पुल - ए जिसमें दिल्ली, मध्यप्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे , लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम होगी जबकि पुल - बी में सीएजी (कैग) नयी दिल्ली, लाइफ केयर (उ०प्र०) , जम्मू, व राजस्थान की टीम होंगी. उदघाटन मुकाबला रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।

वहीं उसी दिन दूसरा मुकाबला सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और मध्य प्रदेश की टीम के बीच खेला जाएगा। प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी व उपविजेता टीम को भी 2 लाख नकद व उपविजेता ट्राफी प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21000 नक़द , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को भी क्रमशः 11000-11000 नक़द पुरस्कार व ट्राफी दिया जायेगा एवं प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पूर्व पत्रकार स्वर्गीय योगेश्वर सिंह के स्मृति में मैन ऑफ द मैच का नक़द पुरस्कार व ट्राफी भी दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बीसीसीआई के अन्तर्राष्ट्रीय स्कोरर एस पी सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम आयेगी जिनके दिशानिर्देश में बीसीसीआई के नियमों के अन्तर्गत प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्षों के तरह इस वर्ष भी थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है जो मैच के दौरान मैदान में कैमरों से नज़र रखेगी जिससे कि रन आउट, सहित अन्य निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।

प्रेसवार्ता के दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक हर्ष सिन्हा, कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, शफीक अहमद सिद्दीकी, मनीष सिंह, राजन, हसन नदीम , अरविंद मिश्रा , पंकज मिश्रा , सर्वेश श्रीवास्तव , अजीत श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,डाक्टर इब्राहिम , मनोज , प्रेम सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन गोरखपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय सामूहिक रुद्राभिषेक का किया जाएगा आयोजन


गोरखपुर। ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गोरखपुर उत्तर प्रदेश जिसकी शाखाएं यूएसए, नेपाल, आस्ट्रेलिया, हालैंड इत्यादि में भी है के द्वारा विगत तीन वर्षो से आयोजित सामुहिक रूदाभिषेक का कार्यक्रम दो दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है जो दिनांक 18 से लेकर 19 फरवरी शायं 5 बजे तक पैराडाइज लान आजाद चौक रोहित होमियो हॉल के सामने चलेगा।

यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दुबे महासचिव पंडित ललित भूषण मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजक समाजसेवी श्री शैलेन्द्र दूबे एवं उनके सहयोगी गण के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रुद्राभिषेक के लिए अपने समय और स्थान को सुनिश्चित करने के लिए आयोजक मंडल के संयोजक शैलेंद्र दुबे से सम्पर्क कर अपना समय सुनिश्चित कराया जा सकता है। यह कार्यक्रम 18 एवं 19 फरवरी को विभिन्न सत्रो में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मुख्य रूप से 18 फरवरी समय 11:30 बजे अयोध्या जी से रंगमहल पीठाधीश्वर परमपूज्य 108 श्री राम शरणदास जी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के प्रान्त प्रचारक आदरणीय श्रीमान सुभाष जी उपस्थित रहेंगे एवं 19 फरवरी को राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य सुधीरनन्द जी महाराज के द्वारा 1:30 बजे से शायं 5 बजे तक संगीतमय कथा पाठ होगा।ये सभी धार्मिक कार्यक्रम आचार्य ब्रह्मानन्द दुबे आचार्य ललित भूषण मिश्र आचार्य सच्चिदानन्द दुबे के आचार्यत्व मे सम्पादित किया जायेगा।

उन्होंने आम जनमानस में उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अभी आवाहन किया उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से किया जाने वाला रुद्राभिषेक स्वयं के साथ-साथ देश समाज के लिए भी लाभकारी होता है और महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक का अपना अलग ही महत्व है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह संपन्न हुआ था 3 प्रहार का रुद्राभिषेक करने से विशेष प्रभाव और सभी कष्ट को दूर कर मनोकामना की पूर्ति होती है।

तीन की जान लेने वाले हाथी का होगा इलाज, रहेगा कानपुर के चिड़ियाघर में


गोरखपुर। जिले के मोहम्मदपुर माफी गांव में कातिल बने हाथी को कानपुर लेकर विशेष टीम जाएगी। इसके लिए एक टीम को बुलाया गया है। डॉक्टर हाथी का इलाज करेंगे। संभव है कि इसके बाद उसे कानपुर के चिड़ियाघर में रखा जा सकता है। फिलहाल, उसे एक बाग में बांधकर रखा गया है।

उधर, खबर है कि हाथी तांडव मचाने से पहले अजीब हरकत कर रहा था। ग्रामीणों ने उसे दूर ले जाने के लिए कहा था, लेकिन महावत ने किसी की बात नहीं सुनी। बताया जा रहा है जनवरी 2022 में जब हाथी ने अपने महावत की जान ली थी, तब इसे जब्त कर लिया गया था, लेकिन फिर छोड़ दिया गया।

शब-ए-मेराज 18 को, खूब होगी इबादत


गोरखपुर। इस्लाम धर्म के मुबारक महीनों में से एक रजब का महीना चल रहा है। इस महीने की 27वीं रात को शब-ए-मेराज कहा जाता है। जो इस बार शनिवार 18 फरवरी को पड़ रही है। इस मौके पर जामा मस्जिद रसूलपुर, सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर, जटेपुर, मस्जिद खादिम हुसैन तिवारीपुर सहित शहर की कई मस्जिदों में रात 8:30 बजे से शब-ए-मेराज की महफिल सजेगी। सलातुल तस्बीह व अन्य नफिल नमाज़ अदा की जाएगी। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत घरों व मस्जिदों में होगी। रातभर अल्लाह व रसूल का जिक्र होगा। दरूदो-सलाम का नज़राना पेश किया जाएगा। दुआ ख़्वानी होगी।

सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी ने बताया कि शब-ए-मेराज को पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की अल्लाह से मुलाकात की रात भी कहते हैं। शब-ए-मेराज का इस्लाम धर्म में बहुत महत्व है। इस रात इबादत करने पर बहुत सवाब मिलता है। इसी रात में पांच वक्त की फर्ज नमाज तोहफे में मिली थी। इस रात मुसलमान नफिल नमाज़ अदा करते हैं। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत करते हैं। बहुत सारे मुसलमान रजब की 26 व 27 तारीख़ का रोजा भी रखते हैं।

माधव धाम परिसर में जनकल्याण न्यास द्वारा भजन संध्या व परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन


गोरखपुर। माधव धाम परिसर में “जनकल्याण न्यास” द्वारा भजन संध्या व परिवार प्रबोेधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग परिवारों के 500 सदस्य सम्मिलित हुये।परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता संयुक्त क्षेत्र के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल जी,अध्यक्ष प्रो0 शोभा गौड़,विशिष्ट अतिथि कवयित्री प्रतिमा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व गुरु जी के चित्र पर पुष्पर्चन कर किया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संयुक्त क्षेत्र के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल ने कहा कि आज परम पूज्य गुरु जी का जन्मदिन है।।गुरुजी का जीवन बहुत ही सादगीपूर्ण था। आश्रम में गुरुजी बर्तन माजते थे।डीआईजी जेल की घटना का वर्णन करके उन्होंने बताया कि गुरु जी का जीवन कैसे हमारे लिए प्रेरणादायी था।आगे उन्होंने कहा कि भारत की परिवार परंपरा चरण स्पर्श केवल भारत देश में है।बड़े हित के लिए छोटे हित को छोड़ देना चरित्र की परिभाषा केवल भारत माता में है। 3202 वर्षों तक भारत का स्वर्ण काल था बीच का कालखंड था अवलोकन सिंहावलोकन जिन कारणों से दुनिया ने हमें सोने की चिड़िया कहा।

भारत की प्राकृतिक सांस्कृतिक को हम भूलते जा रहे हैं। भारत की कुटुंब व्यवस्था सागर की गहराई है। उन्होंने कहा कि परिश्रम से मंजिल मिलती है प्रेम से भगवान मिलता है साधनों परिमाण में जन्मा बालक ही बड़ा काम कर सकता है। संघ अपने सिद्धातों व मूल्यों के आधार पर तीन वर्ष बाद शताब्दी वर्ष पूर्ण कर रहा है। उपस्थित जनसमूह को विशिष्ट अतिथि प्रतिमा जी व अध्यक्ष शोभा गौड़ जी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में अतिथि परिचय सचिव अवधेश चौरसिया,प्रस्ताविकि डॉ राकेश सिंह ने किया।।संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया।।उक्त कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर विद्याभारती के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम व भारत माता की आरती के साथ हुआ।।

उक्त कार्यक्रम में प्रांत संघचालक डॉ0 पृथ्वीराज जी,सह प्रांत प्रचारक अजय ,क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी,हरे कृष्ण जी,अमरनाथ चटर्जी,विद्या भूषण पांडेय जी,विद्या भारती संगठन मंत्री रामय जी,प्रांत प्रचार प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी,विभाग प्रचारक अम्बेश क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह,सांसद रविकिशन ,सांसद कमलेश पासवान,विधायक प्रदीप शुक्ला, रमाशंकर जयसवाल,पुनीत पांडेय आदि उपस्थित रहे।

साढ़े पांच घंटे में वन विभाग ने हाथी पर पाया काबू , सीएम योगी ने मृतकों को पांच-पांच लाख मदद का किया एलान


गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पागल हाथी को साढ़े 5 घंटे बाद काबू में कर लिया गया। उसे ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया गया। जिसके बाद वह पकड़ में आया। वह मोहम्मदपुर माफी गांव में कलश यात्रा के लिए बुलाया गया था। वहां पर भीड़ को देखकर भड़क गया। उसने कई लोगों को रौंद दिया।इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। घटना के बाद आयोजन को रद्द कर दिया गया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजन के लिए 5-5 लाख रुपए के मदद का ऐलान किया हैं।

चिलुआताल इलाके मोहम्मदपुर माफी गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित यज्ञ के दौरान निकलने वाली कलश यात्रा में आया भाजपा विधायक विपिन सिंह का हाथी बिदक गया और उसने नानी-नाती समेत तीन लोगों की जान ले ली। हाथी के बिदकने से अफरा-तफरी मच गई और कई लोग भागते समय चोटिल भी हो गए। हाथी को काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम के अलावा आठ महावत बुलाए गए। एक खेत में गए हाथी को घेरकर टंक्युलाइजर गन की मदद से बेहोश किया गया। देर शाम हाथी को काबू में लाया गया। इसके पहले भी विधायक का हाथी बिदका था और उसने अपने ही महावत की जान ले ली थी। मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर माफी गांव निवासी कांती देवी (55) पत्नी शंकर उपाध्याय, कौशिल्या देवी (43) पत्नी दिलीप मद्देशिया और कौशिल्या के चार वर्षीय नाती कृष्णा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मुहम्मदपुर माफी गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 16 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया है।

कलश यात्रा में दो हाथी के अलावा ऊंट को भी शामिल किया गया था

आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में दो हाथी के अलावा ऊंट को भी शामिल किया गया था। इनमें गोखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक विपिन सिंह के एक हाथी को महावत बुकिंग पर लेकर आया था। कलश यात्रा अभी शुरु होने वाली थी कि विधायक का हाथी किन्हीं वजहों से बिदक गया और कलश यात्रा में शामिल हुईं दो महिलाओं को अपने सूड़ में लपेटकर पटकने के बाद पांव से दबा कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान नानी की गोद में कृष्णा की भी चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। गीडा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी राजू का बेटा कृष्णा अपने ननिहाल आया था। वह नानी के साथ कलाश यात्रा में शामिल हुआ था। हाथी को काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम आठ महावत के साथ पहुंची थी। घंटों मशक्कत के बाद देर शाम हाथी को काबू में किया जा सका।

बीमार नाती को हाथी का दर्शन कराने साथ ले गई थी कौशल्या

यज्ञ में शामिल होने के लिए कौशिल्या देवी अपने नाती कृष्णा के साथ गई थी। कृष्णा उनकी बेटी पूजा का बेटा था। वह पांच बच्चों की मां थी, जिसमें एक बेटी डाली की तीन मई 2023 को शादी तय है। कांती देवी पांच बेटे-बेटियों की मां थीं।बताया जा रहा है कि बेटा अक्सर बीमार रहता था, इसलिए नानी पूजा कराने के लिए कृष्णा को ले गई थी। नानी और नाती दोनों की जान चली गई।

तथाकथित डॉक्टरों की लापरवाही से युवक की मौत


गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के आजाद चौक चौकी अंतर्गत डायमंड हॉस्पिटल दुलारी देवी डायनेस्टिक सेंटर रूस्तमपुर ढाला गोरखपुर के तथाकथित डॉक्टरों की लापरवाही से 41 वर्षीय युवक गौरव सिंह उर्फ सिंकु सिंह पुत्र संत सिंह एडवोकेट निवासी 390 रुस्तमपुर आजाद चौक गोरखपुर की मौत हो गई।

मृतक गौरव सिंह के बड़े भाई ने बताया कि 14 फरवरी को साध्य कालीन 4:40 मिनट पर हमारा छोटा भाई गौरव सिंह स्वयं स्कूटी चला कर डायमंड हॉस्पिटल पहुंचता है अपना हेलमेट अपने गाड़ी की डिग्गी में रखता है डॉक्टर को चेकअप कराता है 3 घंटे में गौरव की मौत हो गई मरने के बाद हॉस्पिटल कर्मचारियों ने 8:17 पर आर्यन हॉस्पिटल में भर्ती कराया उसके बाद मृतक के परिजन को अस्पताल कर्मचारियों ने सूचना दिया अगर समय रहते डायमंड हॉस्पिटल कंपाउंडरो ने गौरव सिंह को सही तरीके से सुझाव देकर अन्य डॉक्टर के पास भेज दिया होता तो गौरव सिंह की मृत्यु नहीं होती।

गौरव सिंह के शुभचिंतक संभ्रांत व्यक्ति द्वारा आर्यन हॉस्पिटल के प्रबंधक निदेशक से वार्ता किया गया तब पता चला कि गौरव सिंह की मृत्यु 2 घंटा पूर्व हो चुकी थी उसके बाद मेरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया स्थिति स्पष्ट है कि डायमंड हॉस्पिटल और आर्यन हॉस्पिटल की मिलीभगत से अब तक कितने मरीजों की जान ली जा चुकी होगी इसका किसी को अंदाजा नहीं होगा अगर डायमंड हॉस्पिटल के संचालक डॉ विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव के कंपाउंडर मरीज को भर्ती करने से पहले ही आर्यन हॉस्पिटल या किसी अन्य जगह भेज दिए होते तो नवयुवक गौरव सिंह की मृत्यु नहीं होती ।

आज गौरव सिंह के परिजनों ने जब सीसी कैमरा कि जांच करना चाहे तो अस्पताल के कर्मचारी आग बबूला हो गए लेकिन गौरव सिंह के परिजन ऐसे तथाकथित अस्पतालों की जांच करा कर कार्रवाई चाहते हैं परिजन चाहते है की डायमंड हॉस्पिटल दुलारी देवी डायनेस्टिक सेंटर वैद्य रूप से चल रहा है या अवैध रूप से चल रहा है जांच किया जाए। जब विवाद बड़ा तो मौके पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिये और बताया कि सीएमओ के पास रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे कि यह अस्पताल वैध रूप से चल रहा है या अवैध रूप से उसके बाद इनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बरहाल अस्पताल में मौजूद आज कर्मचारियों द्वारा सीसी कैमरा फुटेज एवं अन्य प्रकार के रिपोर्ट और पर्चा देने से इंकार कर रहे हैं गौरव सिंह के परिजनों ने बताया है कि अस्पताल एवं अस्पताल के संचालक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करा कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए शासन और प्रशासन से मांग करेंगे जिससे किसी अन्य मरीज के साथ इस तरह की घिनौनी हरकतें अस्पताल ना कर सके। आज हमारा भाई गौरव सिंह काल के गाल में समा गया इन लापरवाह तथाकथित डॉक्टरों की वजह से कल किसी का और का भाई काल के गाल में ना समाने पाए।

खेलों में दिख रही सशक्त और समर्थ भारत की नई तस्वीर : मुख्यमंत्री


गोरखपुर। गोरखपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान से खेलों के प्रति युवाओं में नई जागरूकता जागृत हुई है। फिट इंडिया अभियान से इसे और ऊंचाई मिली। इन अभियानों से आज खेलों के क्षेत्र में भी सशक्त और समर्थ भारत की नई तस्वीर दिख रही है।

क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए खेलो इंडिया व फिट इंडिया अभियान का परिणाम है कि ओलंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ, विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं में पूर्व की तुलना में देश के अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं और अधिक पदक जीत रहे हैं। खेलों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए विगत छह सालों में उत्तर प्रदेश ने भी उत्कृष्ट प्रयास किए हैं। प्रदेश के हर गांव में खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। स्पोर्ट्स कॉलेजों स्टेडियमों आदि के जरिये खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों की सीधी भर्ती द्वारा राजपत्रित पदों पर नियुक्ति की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रदेश के प्रतिभावान व कुशल खिलाड़ियों को प्रदेश के शासकीय-सार्वजनिक उपक्रमों में, लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर नियुक्ति हेतु दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

गांव-गांव तैयार हो रही खिलाड़ियों की नई पौध : मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से गांव-गांव खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो रही है। एक-एक जिले में पांच से सात हजार तक नए खिलाड़ी तैयार हुए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में युवक व महिला मंगल दलों के जरिये ग्रामीण खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराया जा रहा है। अबतक हजारों गांवों में स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने, कुछ नया करने व सीखने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आप सभी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करें, केंद्र व राज्य सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है।

सीएम योगी का नारा, खेलोगे तो भी मिलेगा रोजगार : गिरीश चंद्र यादव

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यूपी आज खेल की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी तक कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब लेकिन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने नारा दिया है कि खेलोगे तो भी मिलेगा रोजगार। योगी सरकार पदक विजेता को सरकारी नौकरी दे रही है। खिलाड़ियों को आरक्षण देते हुए पुलिस विभाग में नौकरी का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यही नहीं खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नेशनल गेम्स में गए यूपी के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के साथ सीएम योगी ने उन्हें एसी थ्री टियर में ट्रेन यात्रा की सुविधा दी।

खेल व खिलाड़ियों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना : रविकिशन

सांसद खेल महाकुंभ के मेजबान सांसद रविकिशन शुक्ल ने स्वागत संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल व खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है। पीएम मोदी और सीएम मोदी के मार्गदर्शन में इस स्पर्धा के माध्यम से गोरखपुर के समृद्ध खेल इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। ऐसी स्पर्धाओं से हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में जाएंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, डॉ विमलेश पासवान, निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल, अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल, खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, हॉकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, महंत रविंद्रदास, पुष्पदन्त जैन, डॉ विभ्राट चंद कौशिक, अतुल सराफ आदि भी उपस्थित रहे। संचालन डॉ श्रीभगवान सिंह ने किया।

हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखा सीएम योगी ने

सांसद खेल महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मुकाबला क्षेत्रीय क्रीड़ांगन की टीम और एमएलजेड स्पोर्ट्स टीम के बीच खेला गया जिसमें एमएल जेड स्पोर्ट्स की टीम 2-1 से विजेता बनी। सीएम ने दोनों टीमों के कप्तानों के साथ अन्य स्पर्धाओं में व विजयी व उप विजेता टीमों के कप्तानों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फील्ड में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।