/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz धान की चोरी करते ई-रिक्शा सहित चालक को पकड़ा Farrukhabad1
धान की चोरी करते ई-रिक्शा सहित चालक को पकड़ा


फर्रुखाबाद। सातनपुर मण्डी से अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह चौहान निवासी सेन्ट्रल जेल चौराहा विजाधरपुर थाना फतेहगढ़ को धान की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 5 बोरा धान और एक ई- रिक्शा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना में रिपोर्ट पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई


फर्रुखाबाद । मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत थाना मऊ दरवाजा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट जारी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है पीड़ित महिला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की पुनः गुहार लगाई है।

थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला साहबजादगान निवासी अर्शी फातिमा पुत्री मोहम्मद शाकिर ने मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत 25 अगस्त 2022 को थाना मऊ दरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक नाम दर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि विवेचना अधिकारी ने मोटी रकम लिए जाने का आरोप भी लगाया है ।

पीड़ित ने जिलाधिकारी से कहा कि आरोपी वृद्ध मां की हत्या भी करवा सकते हैं। फर्जी तीन तलाक देने वाले अली अशरफ कादरी पुत्र सहीदुल्लाह निवासी काजी मार हरा जनपद एटा के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

किसान यूनियन ने भू माफियाओं के खिलाफ किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर भू माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 जिसमें भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। किसान यूनियन ने कहा कि दबंग भूमफियाओं द्वारा पट्टे की जमीन पर कब्जा रोके जाने के संबध मे सावित्री देवी पत्नी छविनाथ शाक्य निवासी सलेमपुर थाना समसाबाद को परवार नियोजन 1994 में पट्टा दिया गया था। 1995 में कब्जा करवा गया था। हिस्सेदार दबंग एवं अपराधी लोग हैं और दबंगई के बल पर जमीन में जालसाजी कर कब्जा करना चाहते हैं। 

 हत्या भी कर चुके हैं और अपनी रायफल एवं गनर के दम पर लोगों में दहशत फैला रखी है और सत्ता की धमकी देते हैं। भारतीय किसान ने गनर को हटाए जाने और राइफल का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है, यदि कार्रवाई न की गई तो उनके खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी।

एकीकृत निक्षय दिवस कल


फर्रुखाबाद। हर माह की 15 तारीख की तरह इस बार भी बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जाएगाl इस दिवस पर क्षय, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और कालाजार के रोगियों की होगी जांच होगी और उसी दिन इलाज शुरू होगा। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने दी।

डॉ. गौतम ने बताया कि अभी तक दो निक्षय दिवस मनाए जा चुके हैंl तीसरा एकीकृत निक्षय दिवस बुधवार यानि 15 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आने वाले मरीजों में से 10 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग कर क्षय, कुष्ठ और फाइलेरिया रोगियों की खोज कर उनका इलाज शुरू किया जाएगा l उन्होंने बताया कि पिछले एकीकृत निक्षय दिवस पर ओपीडी में 1269 लोग अपनी दवा लेने आए थे। इसमें से 112 लोगों के बलगम के सैंपल लेकर जांच की गई थी। इसमें 12 मरीज़ क्षय रोग ग्रस्त मिले जिनका तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया थाl

डीटीओ ने बताया कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है। समय से जांच और इलाज हो जाए तो`मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है l टीबी का मरीज एक वर्ष में 10 से 15 लोगों को इस बीमारी से संक्रमित कर सकता है। ऐसे में टीबी का समय रहते इलाज होना बेहद जरूरी है। यह रोग किसी भी व्यक्ति को हो सकता है।

इसलिए, इसे छुपाने की नहीं, बल्कि इस रोग के इलाज की जरूरत है। टीबी के मरीजों को अपना उपचार बीच में नहीं छोड़ना चाहिए। यदि बीच में उपचार छोड़ दिया गया तो टीबी से ठीक होना कठिन हो जाता है।

जिला क्षय रोग इकाई के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 1864 क्षय रोगी हैं l इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत् इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 1करोड़ 45 हजार रुपए का भुगतान उनके उचित पोषण के लिए किया जा चुका है l

क्षय रोग के प्रमुख लक्षण

- दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी आना ।

- दो सप्ताह या अधिक समय से बुखार आना।

- वजन में कमी आना/ भूख न लगना।

- बलगम से खून आना।

डीएम से ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन को सही श्रेणी में परिवर्तित किए जाने की मांग


फर्रुखाबाद । सदर तहसील क्षेत्र की ढिलावल ग्राम सभा में पड़ी बचत की जमीन को लेखपाल ने अपने रिश्तेदारों के नाम अंकित कर दी है ।गांव के ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पीड़ित ग्रामीण जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन में कहा है कि लेखपाल प्रवीण दुबे ने सही श्रेणी 6-2 को परिवर्तित कर 5-3 करके गांव के ही रहने वाले प्रधान बलबीर सिंह ,प्रताप सिंह को एक मोटी रकम लेकर उनके नाम जितनी भी बचत की जमीन है उसको रुपए लेकर जमीन बलवीर व प्रताप सिंह के नाम लिख उनके नाम कर दी है। जिससे ग्राम वासियों में आक्रोश भर गया है उनका कहना है कि ऐसे भ्रष्ट लेखपाल को तुरंत जांच बैठा कर दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए ।

यही लेखपाल 2019 में भी रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाया गया था और निलंबित भी हो चुका है लेकिन अभी तक लेखपाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और वर्तमान में भी रिश्वत लेकर जो बचत की जमीन ग्रामसभा की थी वह गांव के प्रधान बलवीर सिंह प्रताप सिंह के नाम लिख रहा है । उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

100 मीटर लंबा नाला दो माह में हुआ धवस्त


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद | विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुजझा के मजरा जटपुरा में गांव से पानी को बाहर निकालने के लिए नाला बनाया गया था जिसको समय लगभग 2 माह पूर्व प्रधान द्वारा नाले का निर्माण कराया गया था जो नाला लगभग सौ मीटर लंबा बना हुआ है।

जिसमें गुणवत्ता के अनुकूल समिग्री ना लगाकर जिसको लेकर नमूने बना दिया गया था जो इस समय ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया गया कि ये नाला कार्य ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया था।जो कुछ समय तक ही चल सका है। अब न ही कोई अधिकारी इस पर ध्यान दे रहा हैं न ही ग्राम प्रधान।ग्रामीणों का कहना कि अधिकारियो और ग्राम प्रधानों की मिली भगत से अच्छे काम की जगह घटिया निर्माण कार्य कराया जाता हैं।

फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण


फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली फर्रूखाबाद व आदर्श थाना मऊ दरवाजा में पहुंचकर फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना ।

उन्होंने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण करने से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवाद का मौके पर जाकर निस्तारण कराएं इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही न बरती जाए।

घर के अंदर फांसी का फंदा डालकर ग्रामीण ने की आत्महत्या


फर्रुखाबाद l कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी होरीलाल पुत्र खुन्नुलाल ने रात में शराब के नशे में अपने घर के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है l

मृतक होरीलाल के बेटे ने थाने में तहरीर देते हुए कहा पिता जी होरीलाल विगत कई वर्षों से शराब के आदी थे l शिवम ने बताया परिवार में हम 4 बहन और तीन भाई हैं दो बहनों की शादी हो चुकी है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह की उपस्थिति में हलका इंचार्ज दरोगा राम लखन कांस्टेबल मोहम्मद जाहिद ने पंचनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक छा गया है भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष ,राजेश कुमार राजपूत, सहित तमाम गांव के लोग उपस्थित रहे l

हर्ष फायरिंग में दूल्हा बाल-बाल बचा, घोड़े को लगी गोली


फर्रुखाबाद। गेस्ट हाउस में होने वाले शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं पुलिस की लापरवाही से नहीं रुक पा रही है।देर रात्रि गोलियों की तड़तड़ाहट से लकूला क्षेत्र गूंज उठा ,तो रईसजादों की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग में बेजुबान शिकार हो गया । जबकि घोड़ा बग्गी पर बैठा दूल्हा बाल-बाल बच गया।

फायरिंग के बाद कई उपनिरीक्षकों समेत मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया था । सदर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी क्षेत्र में स्थित लकूला मसेनी मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह चल रहा था। कई लोगों पर अवैध असलहों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगे। हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे को लेकर आ रही घोड़ा बग्गी में लगे घोड़े के गोली लगने से लहूलुहान हो गया ।

बग्गी चला रहे व्यक्ति ने विरोध किया तो रईसजादों ने उसकी भी जमकर धुनाई कर दी ,देर रात्रि तक गेस्ट हाउस में पुलिस के आने पर भी हंगामा होता रहा । कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्षों की लापरवाही देखने को मिली। जिसके चलते पूरी रात लहूलुहान घोड़ा गेस्ट हाउस के बाहर ही खड़ा रहा और उसे इलाज नहीं मिला। किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर बेजुबान को उपचार कराने की जरूरत नहीं समझी।

किसान यूनियन ने ब्लॉक कर्मचारियों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीम को सौंपा ज्ञापन


फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन ने ब्लाक राजेपुर परिसर की घेराबंदी की। खंड विकास अधिकारी के मौजूद न होने के चलते भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी पदम सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किसानों से खंड विकास अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

विकासखंड राजेपुर वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने एक किसान राजेंद्र कुमार पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया,जो लगभग 3 महीने से परिवार रजिस्टर की नकल लेने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन नकल नहीं दी। जिसके चलते वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने हद ही कर दी।जिसके चलते कौशल कुमार गुप्ता ने कहा कि तुम रोज-रोज आ जाते हो, जब तक ₹1000 हमारे बाबू को नहीं दोगे तब तक तुम्हें नकल नहीं मिलेगी। राजेंद्र कुमार ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है।

इसी बात को लेकर थप्पड़ मार कर कहा टोपी उतारो और मारपीट कर मां बहन की गालियां देकर भगा दिया।किसान राजेंद्र पुत्र सियाराम निवासी आशा की मड़ैया मजरा कंचनपुर ने बताया कि वह लगभग 3 महीने से परिवार रजिस्टर की नकल निकलवाने के लिए ब्लाक परिसर और सचिव के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं किसानों का आरोप है कि वीडियो कौशल कुमार गुप्ता ने राजेंद्र से ₹1000 की मांग की और अभद्रता भी की।जिससे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक परिसर की घेराबंदी की।

भारतीय किसान यूनियन ने धरना देते हुए कहा है कि अगर खंड विकास अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें प्रभा कांत मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, रामबरन वर्मा, सत्यांश राजपूत,बाबूराम,सत्यराम,बहादुर सिंह, सोबरन सिंह,कुलदीप अवस्थी युवा जिला अध्यक्ष, सर्वेश कुमार तिवारी, लालाराम,प्रदीप कुमार सिंह, अशोक यादव फौजी तथा अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।