जदयू एमएलसी और उनके सहयोगी के ठिकानों पर दो दिनो तक इनकम टैक्स की छापेमारी में अबतक पकड़ी गई 2 सौ करोड़ रुपये के टैक्स चोरी, आज भी जारी रह सकता
डेस्क : जदयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके सहयोगी अशोक कुमार के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और बिना बिल या कच्चे में लेनदेन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बालू के अवैध खनन से जुड़े कारोबार के मामले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच में बड़ी संख्या में टैक्स चोरी की बात सामने आयी है। एमएलसी साह के आरा और पटना स्थित आवासों से बड़ी संख्या में कागजात बरामद किए गए हैं। इनकी जांच में काफी धांधली सामने आयी है।
एमएलसी और उनके सहयोगी के तौर पर ब्रॉडसन्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अशोक कुमार के सभी ठिकानों पर छापेमारी में कच्चे बिल में बालू के कारोबार के कागजात मिले हैं। पटना के पटेल नगर स्थित एमएलसी के आवास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कुछ खास लोगों को किस आयोजन के लिए कितने पैसे दिए गये हैं, इसका ब्योरा है। यह डायरी एमएलसी के किसी बेहद करीबी की लिखी हुई है।
गौरतलब है कि पहले दिन ही जांच में करीब 125 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले मिले थे। दूसरे दिन भी देर शाम तक सभी ठिकानों पर छापेमारी चलती रही। अब तक 200 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है। बताया जा रहा है कि आज तीसरे दिन भी इसके जारी रहने की संभावना है।
Feb 09 2023, 10:27