उपेन्द्र कुशवाहा का पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर पलटवार, कहा-सीएम कहें तो एमएलसी पद भी छोड़ दूंगा
डेस्क : बीते कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ बयान जारी कर रहे उपेन्द्र कुशवाहा पर जदयू के शीर्ष नेताओं का हमला जारी है। बीते दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने तो यहां तक कह डाला कि उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ एमएलसी हैं। वे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है।
इधर उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर उनके बयान पर पलटवार किया। कहा कि जदयू तमाम लोगों की पार्टी है, किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है। लाखों-करोड़ों लोग इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा किसी कार्रवाई की बात से नहीं डरता है। राज्यसभा की सदस्यता तीन साल बची थी, इस्तीफा दे दिया। भारत सरकार का मंत्रिपद छोड़ने में एक क्षण देर नहीं की। मुख्यमंत्री कह दें आज छोड़ दो तो आज एमएलसी पद छोड़ देंगे।
मीडिया से बातचीत में उपेन्द्र ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत सीनियर लीडर हैं। वे जिस तरह व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं उसका हम जवाब दें तो मुनासिब नहीं लगता। अपनी सहूलियत से मुख्यमंत्री कभी इस गठबंधन में तो कभी उस गठबंधन में जाते हैं। आम लोगों में यह चर्चा का विषय रहता है।
कहा कि ललन सिंह जो कुछ भी बोल रहे हैं उनके कार्यालय से अब भी जो सर्कुलर व रिलीज जारी होता है, उसमें पार्लियामेन्ट्री बोर्ड अध्यक्ष कहके मेरा नाम लिखा जाता है। उनसे ही पूछिए कि जो उनका कागज बोल रहा है, वह सही है या ललन सिंह जो मौखिक बोल रहे हैं, वह।
भाजपा से डील के सवाल पर कहा कि पहले वे अपना डील बतावें। राजद के लोग बराबर बोल रहे हैं, पहले इसका खुलासा करें। उनके कार्यक्रम में शामिल होने वालों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि पार्टी को बचाने के लिए बैठक हो रही है।
Feb 08 2023, 13:46