/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz Patna

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाई गई संत रविदास की जयंती, नेता प्रतिपक्ष ने कहा-गरीबो के बीच खुशहाली लाना ही संत रविदास जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है


पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज संत षिरोमणी रविदास महाराज जी के 646 वीं जयंती समारोह मनाई गई। जयंती का उद्घाटन बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री रामप्रित पासवान, विधायक वीरेन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राम ने की।

विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े परिवार के जिंदगी में खुषहाली लाने के लिए मोदी सरकार संकल्पि है और यहीं संत रविदास के प्रति सच्ची श्रद्धांजली है। हमारे जीवन के सोलह श्रृगांर में, जन्म के समय हो या फिर मुक्ति का समय हो यह दलित समाज के बीना असंभव है। समाज के गरीब लोगों को उठाकर सीने से लगाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित है। समाज में उॅंच-नीच की खाई को कोई पाट सकता है तो वह सिर्फ भाजपा कर सकती है और ऐसा सैंकड़ो उदाहरण इस देश के अंदर है। हम सिर्फ कहते नहीं है करके दिखाते है।

पूर्व मंत्री रामप्रित पासवान ने कहा शिक्षा हमलोगों का महत्वपूर्ण हथियार है। कलम के ताकत से हीं हमलोगों के जीवन में परिवर्तन आयेगा। दलित समाज के लोग भी शिक्षा के प्रति जागरूक हुए है और गंभीर होने की जरूरत है।

कार्यक्रम संयोजक सुनील राम ने कहा कि भारत महर्षियों का देष रहा है और संत गुरू रविदास अपने कर्मो से संतों में महासंत हुए और उनका दाषर्निक सेाच हमारे समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रहा है। संत रविदास जी की वह युक्ति ‘‘ऐसा चाहू राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो दोनो सम बसे, रैदास रहे प्रसन्न।’’ और आज संत रविदास जी के सपनों का भारत बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रत्येक दिन 16-16 घंटा काम कर रहें है। 

इस कार्यक्रम में मनोज राउत, विजय मांझी, मदन पासवान, संजय रविदास, मोहन मल्लिक, उमा शंकर, प्रदीप राउत, राजू राउत, कुंवर विजय पासवान, सचिन राम, रीना मल्लिक, उमेश राम, इंदु देवी, अनामिका शंकर, पूनम रविदास सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु कुमार राम और धन्यवाद ज्ञापन संजय चंद्रा ने किया।

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत, भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुकी है : बैजयंत जय पांडा

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा ने अमृत काल बजट पर चर्चा गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है और वैश्विक स्तर पर बेहतर है। आज भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुकी है और ऑटोमोबाईल के क्षेत्र में तो यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बिहार के कुल बजट में 76 प्रतिशत केन्द्रीय योगदान है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना से करीब 16 लाख मकान बने हैं और 80 लाख से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान नीति के अंतर्गत वर्ष में 600 रू0 की सहायता मिलती रही है । 

बिहार में केन्द्र सरकार जनविकास में कई योजनाऐं लागू करना चाहती है, परन्तु बिहार सरकार अड़चन बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर हवाई अड्डे एवं मिथिला की धरती दरभंगा में एम्स संस्थान के लिये जमीन उपलब्ध नहीं कराना बिहार सरकार की विफलता भी है और कमजोरी को भी रेखांकित करता है । 

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि जब विश्व में हाहाकार मचा तब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रही है। चीन, अमेरिका, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे देश अभी तक अपना टीकाकरण भी नहीं कर सके हैं, वहीं भारत लगातार अपने लक्ष्यों पर केन्द्रित होकर काम कर रहा है । भारत में युवाओं का भविष्य स्वर्णिम, जहॉं विभिन्न श्रेणियों में प्रति माह 10 लाख लोग नौकरी हासिल कर पा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, मनोज शर्मा, संतोष पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम, अर्थशास्त्री बारक्लेस बैंक के उपाध्यक्ष शिशू रंजन उपस्थित थे।

राजधानी पटना में बिरला ओपन माइंडस देव फाउंडेशन के एक और नई शाखा का हुआ शुभारंभ

पटना : शिक्षा में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त संस्था देव फाउंडेशन की नई शाखा बिरला ओपन माइंड स्कूल का राजेंद्र नगर में रविवार को शुभारंभ किया गया। यह प्रीस्कूल छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पटना शहर का सबसे बड़ा और बेहतरीन स्कूल है।

 

स्कूल के उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिदेशक निगरानी आलोक राज, कुलपति पटना विश्वविद्यालय गिरीश कुमार , चेयरमैन बिहार उपभोक्ता मंच न्यायमूर्ति संजय कुमार, विधायक डॉ संजीव कुमार , लंदन की मैनचेस्टर हॉस्पिटल के एचओडी डॉ संजीव आनंद , पारस के नेफ्रों हेड डॉक्टर शशी, देव फाउंडेशन के अध्यक्ष देव कुमार सिंह, निदेशक राजहंस सिंह, आयुषी सिंह, मंजू सिंह एवं बिरला के कई अधिकारी गण मौजूद रहे।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक देव कुमार सिंह ने बताया कि यह पटना का सबसे आधुनिक बड़ा प्रीस्कूल है और बिरला की शिक्षा व्यवस्था देश में सबसे अच्छी और लोकप्रिय है। बिरला का मौजूदा भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है और हम लोग आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अपने संस्कारों को बच्चों में एक साथ देने के लिए संकल्पित हैं। इस अवसर पर बिरला के जोनल हेड विजय आनंद ने सभी को शुभकामनाएं दी।

बताते चलें कि विगत वर्ष 2022 में शिक्षा के क्षेत्र में अपने अथक प्रयासों के लिए इसी संस्था देव फाउंडेशन को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। यह बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था।

शेमरॉक किड्स बेली रोड पटना के वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन, स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगों का मोहा मन

पटना : राजधानी पटना स्थित शेमरॉक किड्स स्कूल ने अपने स्कूल प्रांगण में वार्षिक समारोह का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर पीटर (सेंट जेवियर्स स्कूल, पटना के प्राचार्य), विशिष्ट अतिथि अमित झा (संयोजक, पटना पुस्तक मेला) एवं विद्यालय की निदेशिका मयूरी झा एवं निदेशक राकेश झा ने दीप प्रज्वलन कर के किया |

कार्यक्रम का थीम फेस्टिवल्स ऑफ़ इंडिया था। जिस पर नन्हें - मुन्हे बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन कर सबों का मन मोह लिया। 

आयोजन में विभिन्न प्रकार के सम्मोहक नृत्यों जैसे स्कूल चलें हम , छोटी छोटी गइयाँ , ओ माई फ्रेंड गणेशा , देवा ओ देवा , योगा , मार्शल आर्ट इत्यादि, के प्रदर्शन में अंशिका श्री ,माहिरा वत्स , अरहम ,अन्वित, कियारा ,रुद्रांश ,शिवांश ,प्रिशा ,अधिष्ठा ,ज़यान ,शुभम ,मुनीरा,मैहर ,तृषिका, दीक्षांत, आरना, इरतेज़ा आर्या , वंशिका आदि.सहित कई अन्य बच्चों ने भाग लिया। 

 

वहीं स्कूल कि निदेशिका मयूरी झा ने अविभावकों को अपना बहुमुल्य समय देकर बच्चों का मनोबल बढाने के लिएआभार प्रकटकिया। कार्यक्रम का संचालन शमरीन एवं मेघना ने किया।

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।

पारस एचएमआरआई की बड़ी पहल : पटना साहिब गुरुद्वारा में शुरु किया हेल्थ क्लिनिक, हर दिन उपलब्ध रहेगी इंटरनल मेडिसिन की ओपीडी सेवा

पटना : राजधानी पटना स्थित बिहार का जाना-माना पारस एचएमआरआई अस्पताल की ओर से एक बड़ी पहल हुई है। संस्थान ने तख्तश्री हरमंदिर जी, पटना साहिब गुरुद्वारा में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से गुरुद्वारा परिसर में हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत की है। 

आज रविवार को इस क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन किया गया। गुरुद्वारा के कांफ्रेंस हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन पारस हेल्थकेयर ईस्ट के रीजनल डाइरेक्टर डॉ सुहास आराध्ये, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जसजोत सिंह सोढ़ी, मिथ प्रधान लखविंदर सिंह और गुरविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर पारस हेल्थकेयर ईस्ट के रीजनल डाइरेक्टर डॉ सुहास आराध्ये ने बताया कि इस क्लिनिक में हर रोज इंटरनल मेडिसिन की ओपीडी की सेवा उपलब्ध होगी। यह सेवा सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा हर शुक्रवार को कैंसर रोग और मस्तष्कि रोग, हर शनिवार को मूत्र रोग और जेनरल सर्जरी जबकि हर रविवार को हृदय रोग और पेट से संबंधित रोगों कें मरीजों को देखा जाएगा। इन मरीजों को पारस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर देखेंगे। यही नहीं 17 फरवरी से यहां दो घंटे की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी सेवा भी शुरू हो जाएगी। यह ओपीडी दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।“ 

इस अवसर पर श्री जसजोत सिंह सोढ़ी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बिहार के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक पारस हॉस्पिटल की सेवाएं पटना साहिब गुरुद्वारा में शुरू हो गई हैं। अब यहां के मरीजों को हर तरह की समस्याओं के लिए पटना दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पारस हॉस्पिटल के इस पहल की पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य व कार्यकर्ताओं ने भी प्रशंसा की।“

उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ सुहास आराध्ये, जसजोत सिंह सोढ़ी, मिथ प्रधान लखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह और हरभजन सिंह ने इस क्लिनिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बता दें पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। अस्पताल में एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के पाठक के खिलाफ बिप्र सेवा संघ के आह्वान पर बिप्र अधिकारियों ने किया सामूहिक उपवास, कई संघ ने भी दिया इनका साथ

डेस्क : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का एक और वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। इसमें वह अपने विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को डांटते हुए दिख रहे हैं। 

अपर मुख्य सचिव के व्यवहार और उनके द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों का विरोध लगातार जारी है। 

इसी कड़ी में आज बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर बासा कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे से बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अधकारियों ने उपवास उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस सामुहिक उपवास कार्यक्रम बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों सहित निम्न केंद्रीय / राज्य स्तरीय सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें अखिल भारतीय राज्य प्रशासनिक सेवा संघ , नई दिल्ली, बिहार शिक्षा सेवा संघ, बिहार अवर अभियंत्रण सेवा संघ, बिहार वित्त सेवा सांघा, बिहार पुलिस सेवा संघ, बिहार अराजपत्रित कर्मचारी सेवा संघ, बिहार अराजपत्रित कर्मचारी सेवा संघ ( गोप गुट) शामिल रहा।  

बासा के इस आंदोलन का बिहार राज्य के राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के लाखों कर्मी ने नैतिक साथ दे रहे है। इन सभी सेवाओं ने बासा के इस आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है।

इस उपवास कार्यक्रम में उपस्थित सभी संघों के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए जिनमे.....

1.श्री के के पाठक , वरीय आईएस पदाधिकारी ,बिहार के अमर्यादित आचरण एवं बिहार अस्मिता को सरेआम गाली गलौज एवं अभद्र शब्दों के प्रयोग , जो महिलाओं के अस्मिता एवं सम्मान को भी लांछित करता है। इनकी भाषा मानवीय गरिमा के प्रति असंवेदनशीलता सामंती मानसिकता एवं कुंठित सोच को दर्शाता है उनकी भाषा एवं सोच उनकी आदतन बिहारियों को नीचा दिखाने की मानसिकता को दर्शाता है । इनके विरुद्ध शुरू इस आंदोलन को और व्यापक एवं तेज करने का निर्णय लिया गया। राज्य के सभी सेवा संघ एवं बिहार के बुद्धिजीवीयों को भी बिहार के अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले एवं बिहारियों को सरेआम गाली देने वाले पदाधिकारी के विरूद्ध लामबंद करने का निर्णय।

2. महासचिव , बिहार प्रशासनिक सेवा संघ बिहार द्वारा सचिवालय थाना में दायर प्रथम सूचना प्रतिवेदन को सनहा में तब्दील करने एवं इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार से एफ आई आर दर्ज करने के लिए अनुमति मांगने के निर्णय की कठोर शब्दों में भर्त्सना।

 

3. जब तक बिहार सरकार श्री के के पाठक के विरुद्ध निलंबन / अनिवार्य सेवानिवृत्ति / बर्खास्तगी तथा इनके विरुद्ध दायर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा सचिवालय थाना, पटना में दायर प्रथम सूचना प्रतिवेदन पर जांचोपरांत अगर कार्यवाही नहीं की जाती है , तब तक इसके विरुद्ध भविष्य में आंदोलन के रूप में कारगिल चौक से डाक बंगला चौक तक इनके द्वारा प्रयुक्त जानवरों / उपमाओं की प्रतीकात्मक छवि के साथ मौन जुलूस तथा नुक्कड़ नाटक ( इनके आचरण पर आधारित ) के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करना।

4. श्री पाठक द्वारा बिपार्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्था के आड़ में जिस तरह अपनी कुत्सित मानसिकता एवं अहंकार प्रतिपूर्ति के लिए प्रयोग किया जा रहा है,सभी सेवा संघ उसकी कठोर निंदा करना जैसी बात शामिल रही। 

वहीं इस मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष/ महासचिव बिहार प्रशासनिक सेवा संघ को आंदोलन को आगे बढ़ाने के संबंध में सभी निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बिहार पुलिस द्वारा के के पाठक , वरीय आईएस पदाधिकारी के पद के प्रभाव के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय का इस विषय में पारित अनेकों आदेश का उल्लंघन है। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3 ) के तहत अग्रिम कार्रवाई करने के लिए सक्षम न्यायालय में आपराधिक वाद दायर करने का निर्णय लिया गया।

पटना मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

पटना : पटना सदर के पुनाडीह पंचायत के नत्थाचक में आज से लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुरुआत किया गया है।

इस पंचायत में प्रथम बार इस तरह के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 751 महिलाएं कलश उठाएंगी।

बिहार के बक्सर जिले से आये आचार्य विजेंद्र पांडेय और सन्त श्री धनेश्वराचार्य स्वामी महाराज जी इस यज्ञ को सम्पन्न कराएंगे।

इस यज्ञ के सफल आयोजन का भार पटना सदर के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने उठाया है।

इस यज्ञ के बारे में आचार्य बिजेंद्र पांडेय ने बताया कि लगभग 751 कलश को महिलाएं उठाएंगी। जिसे पुनाडीह पंचायत होते हुए कच्ची दरगाह गंगा घाट से गंगा जल भरकर सबलपुर स्थित विष्णु मन्दिर जाएंगे। इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए बापस यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर आएगा।

उन्होंने बताया कि यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। साथ ही इस कलश यात्रा के दौरान हाथी , ऊंट,बैंड बाजा आदि की भी मौजूदगी रही।

वही मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन इस पंचायत में पहली बार किया जा रहा है।