/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन ने भरतमुनि के चित्र पर पुष्प व माला पहनाकर किया पूजन* Gorakhpur
*भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन ने भरतमुनि के चित्र पर पुष्प व माला पहनाकर किया पूजन*


गोरखपुर- गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वाधान में 5 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर भरतमुनि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर रंगयात्रा निकाली गई। रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रविवार को चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गया और भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर एडीएम वित्त एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें युवा वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र रंगधर के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वहां से रंग यात्रा निकली जो इंदिरा बाल बिहार अंबेडकर चौराहा होते हुए शास्त्री चौक गोलघर गांधी प्रतिमा से होते हुए पुनः चेतना चौराहे पर आकर के समाप्त हुई।जहां कुछ सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा यात्रा में शामिल रंग कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान रंग कर्मियों द्वारा हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ भरतमुनि अमर रहे आदि गगनचुंबी नारों के साथ रास्ते भर गीत गवनई करते हुए रंगयात्रा का शोभा बढ़ाते रहें।

रंगयात्रा समापन के बाद सभी कलाकारों की एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के सचिव युवा वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा यह आयोजन मात्र रंगकर्मियों का ना होकर समस्त साहित्य एवं संस्कृति कर्मियों का रहा है। नगर में कला और संस्कृति का अनुकूल माहौल भविष्य में बने इस आशा के साथ यह यात्रा निकाली गई है। दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख ब्रजेंद्र नारायण ने कहा केवल मनोरंजन के लिए रंगमंच नहीं होता है रंगमंच हमें बहुत कुछ सिखा जाती है। समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच। इस अवसर का सदुपयोग समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए करना चाहिए। यह रंगयात्रा कलाकारों के लिए उत्साह व ऊर्जा का माध्यम बनेगा और कलाकारों के लिए मुझसे जो सहयोग होगा ओ मैं करता रहूंगा।

कार्यक्रम में श्रीनारायण पांडेय, रविंद्र रंगघर, अशोक महर्षि, अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर भारत भूषण, डॉ स्मिता मोदी सहित अन्य रंग कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान अभियान थिएटर ग्रुप ने अपने कलाकारों के साथ मजबूत उपस्थिति प्रदान की साखरे शहर के अन्य नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे जिसमें लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, प्रेम पराया, रीता श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, बेचन सिंह, गुलाम हसन खान, मुकेश प्रधान, सुरेश अकेला, मनोज वर्मा, प्रदीप साहनी, अजय कुमार यादव, अनुराग शर्मा, रितेश चौहान, बच्चू लाल, नवीन पांडेय, अमित सिंह पटेल, बाबू भाई, संजू राज खान, आसिफ जहीर, संदीप श्रीवास्तव, नितिन जायसवाल, विवेक श्रीवास्तव, शैवाल शंकर सहित सैकड़ों की संख्या में रंगकर्मी उपस्थित रहे ।

*सपा जिला अध्यक्ष ने की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों व मरीजों से दुर्व्यवहार की निंदा, कहा सरकार उठाएं उचित कदम*


गोरखपुर- समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में आए दिन मरीजों से दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं जो बहुत ही निंदनीय व दु:खद है। पुलिस के सामने मरीजों के साथ मारपीट की घटनाएं हुई हैं, यह गोरखपुर जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही जीता जागता सबूत है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है, उनके हाथों इस तरह का कृत्य घोर निंदनीय है। वही प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार व आर्थिक शोषण की घटनाएं आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाएं बंद होनी चाहिए,मरीज और उसका परिवार बीमारी के दौरान दु:ख की स्थिति में रहता है। उनके साथ इस तरह की घटनाओं से उनके दु:ख पर मरहम लगाने की बजाय उनके दुख को बढ़ाना ठीक नहीं है।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार व प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लापरवाही बरतने तथा भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरी तरह बेलगाम है, ना तो साफ सफाई की व्यवस्था है और ना ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। दूर दराज से आने वाले मरीजों को परेशानी बढ़ाने व उनके साथ दुर्व्यवहार के बजाएं उचित सुविधाएं उपलब्ध कराकर इलाज की व्यवस्था ठीक ना होने से आम जनता में बहुत आक्रोश है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जिला प्रशासन जनता की सुविधाओं पर ध्यान देंते हुए बेहतर सुविधाएं व इलाज मुहैया कराए।

*एक देश एक संविधान का पालन होना चाहिए :अश्वनी*


गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय पर परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । संचालन परिषद के महामंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किया।

उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारी नेता रुपेश कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद ,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि -पुरानी पेंशन ब्रिटिश हुकूमत से ही सरकारी कर्मचारियों को मिलता चला आ रहा है परंतु इस सरकार में अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर कार्य किया और 2004 से पुरानी पेंशन को समाप्त कर दिया गया ।

क्योंकि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों के मांग का सिंदूर जैसा है इसके बिना कर्मचारियों का जीवन विधवा के समान है, जबकि वर्तमान समय में सत्ता पक्ष के कुछ लोगों का कहना है कि o.p.s. देने से देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी, जो बिल्कुल असत्य एवं निराधार है। अतः सरकार से मांग है की कर्मचारी हित एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अवलोकन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा शीघ्र किया जाए नहीं तो पूरे देश का कर्मचारी समाज एक वृहद आंदोलन की आग में कूदने के लिए मजबूर हो जाएगा जिसका परिणाम देश के हित में अच्छा नहीं होगा ।

बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव , अश्वनी, शब्बीर अली, अनूप श्रीवास्तव , गोविंद, मदन मुरारी शुक्ला, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान , जामवंत पटेल ,कनिष्क गुप्ता, जयराम गुप्ता ,इजहार अली , प्रभु दयाल सिन्हा, ओंकार नाथ राय , यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, विनीता सिंह, शशी सिंह , डॉ एसके विश्वकर्मा , बृजेश श्रीवास्तव तथा शिक्षक नेता भारतेंदु यादव उपस्थित थे ।

*शनि सेल्स कार्पोरेशन फर्म से चोरी करने के आरोप मे अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के 01 लाख रुपये बरामद*


गोरखपुर। कैन थाना छेत्र में शनि सेल्स कार्पोरेशन फर्म से चोरी करने वाले अभियुक्त को केंट पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2023 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त शनी गौड़ पुत्र श्याम गौड़ निवासी आवास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट को गिरफ्तार किया गया ।

प्रभारी थाना कैंट ने बताया कि वादी मुकदमा द्वारा शनि सेल्स कार्पोरेशन कूड़ाघाट की दुकान का ताला तोड कर गल्ले मे रखा करीब 1,25,000/- को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीरी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शनी गौड़ पुत्र श्याम गौड़ निवासी आवास कालोनी कूड़ाघाट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो बता रहा है कि मैं फुटपाथ पर इधर उधर रहता हूँ व रात में दुकानो का ताला तोड़कर उसके गल्ले में रखा रुपये व उसमें रखे सामानो के चुरा लेता हूँ । कल रात को शनि सेल्स कार्पोरेशन कूड़ाघाट की दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रुपयो की चोरी किया था मुझे ये नहीं पता था कि उस दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है ।

गिरफ्तारी करने वालो में

प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट उ0नि0 कुँवर अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट

हे0कां0 तुफानी गौतम थाना कैण्ट कां0 राजकुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर।

*कर्ज में डूबे व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को लगाई आग*


गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में शनिवार की देर रात सब्जी विक्रेता, उसकी पत्नी व दो बच्चों की जलने से मौत हो गई।

गांव के 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य बाजार में सब्जी की दुकान लगाते है। गांव के लोगों का कहना है कि उनका पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। वह जुआ खेलने का शौकीन था जुए में काफी उसके ऊपर कर्ज हो गया था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी बच्चों की हत्या करने के बाद आग लगाकर अपनी भी जान दे दिया।

रविवार की सुबह उनके घर से धुंआ निकल रहा था। अगल बगल के लोगों ने फाटक तोड़कर देखा तो इंद्र बहादुर, उनकी 38 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 8 वर्षीय पुत्र आर्यन का जला हुआ शव एक ही बेड पर पड़ा था। महिला के शरीर पर कई जगह कटने का निशान मिले है।

घटनास्थल पर पहुंचे जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही उन्होंने बताया कि यह घटना आपसी कलह को लेकर कार्य की गई है लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

*पुनीत सागर अभियान के तहत डीडीयू के 44 वी यूपी बटालियन एनसीसी ने चलाया स्वक्षता अभियान*


गोरखपुर। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के एनसीसी कैडेटों द्वारा रामगढ़ ताल के नौकायन परिसर की साफ सफाई की गयी।

यह अभियान ले. अनुपम सिंह के नेतृत्व में किया गया। ले. अनुपम सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अति दोहन को रोककर प्रकृति संरक्षण द्वारा ही प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है।

अपने जन जीवन को स्वच्छ रखते हुए ही दूसरे के भी जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी के नायक सूबेदार रामअवतार सिंह सहित विश्वविद्यालय के बोनाफाइड और एलुमनाई कैडेट उपस्थित रहे।