/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पुनीत सागर अभियान के तहत डीडीयू के 44 वी यूपी बटालियन एनसीसी ने चलाया स्वक्षता अभियान* Gorakhpur
*पुनीत सागर अभियान के तहत डीडीयू के 44 वी यूपी बटालियन एनसीसी ने चलाया स्वक्षता अभियान*


गोरखपुर। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के एनसीसी कैडेटों द्वारा रामगढ़ ताल के नौकायन परिसर की साफ सफाई की गयी।

यह अभियान ले. अनुपम सिंह के नेतृत्व में किया गया। ले. अनुपम सिंह ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अति दोहन को रोककर प्रकृति संरक्षण द्वारा ही प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है।

अपने जन जीवन को स्वच्छ रखते हुए ही दूसरे के भी जीवन की रक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर 44वीं यूपी बटालियन एनसीसी के नायक सूबेदार रामअवतार सिंह सहित विश्वविद्यालय के बोनाफाइड और एलुमनाई कैडेट उपस्थित रहे।