राजनीतिक दलों के समक्ष निर्वाचक नामावलियो का आलेख प्रकाशित,45 दिन से पहले जमा करें संशोधन
![]()
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में 06 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक समाप्त हुई l इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 06 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11.00 बजे बैठक आहूत की गयी। जिसमें अधिकारियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l अरूण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जय गंगवार जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी।
मुकेष गुप्ता, जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धन, भारतीय जनता पार्टी, सुभाष चन्द्र शाक्य, एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रामरतन गौतम, पूर्व जिलाप्रभारी, बहुजन समाज पार्टी, वरूण त्रिपाठी जिला प्रवक्ता काग्रेस पार्टी, अंकुष सिंह, जिला सचिव, आम आदमी पार्टी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/मन्त्री/प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाषित निर्वाचक नामावलियों के का वितरण किया गया साथ ही सम्भाजन के बढे हुये मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारी एवं वी0एल0ओ0 सुपरवाईजर के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची उपलब्ध करायी गयी और कहा गया कि अपने वी0एल0ए0 को उपलब्ध करा दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रगाढ़ पुनरीक्षण में 06 जनवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियो में मतदाता है l
मतदाता
विधान सभा की संख्या व नाम पुरूष महिला अन्य योग
192 कायमगंज 184668 146671 1 331340
193 अमृतपुर 143610 110628 3 254241
194 फर्रूखाबाद 140307 117145 10 257462
195 भोजपुर 146758 117382 2 264142
योग 615343 491826 16 1107185
मतदान केन्द्र/ मतदेय स्थल
विधान सभा की संख्या व नाम मतदान केन्द्र मतदेय स्थल
192 कायमगंज 314 470
193 अमृतपुर 260 379
194 फर्रूखाबाद 152 413
195 भोजपुर 251 380
योग 977 1642
ई0पी0 रेषियो
विधान सभा की संख्या व नाम ई0पी0 रेषियो
192 कायमगंज 49.09
193 अमृतपुर 48.48
194 फर्रूखाबाद 44.17
195 भोजपुर 46.89
योग 47.20
जेण्डर रेषियो
विधान सभा की संख्या व नाम जेण्डर रेषियो
192 कायमगंज 794
193 अमृतपुर 770
194 फर्रूखाबाद 835
195 भोजपुर 800
योग 799जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होने वाले वाली आलेख्य मतदाता सूची का अवलोकन उक्त स्थलों पर कर सकते हैं। दावे और आपत्तियां 06.01.2026 से 06.02.2026 तक प्राप्त की जायेंगी तथा उनका निस्तारण 27.02.2026 तक किये जाने हेतु आयोग द्वारा समय-सीमा निर्धारित की गयी है।आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी हैं, अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-प्ट) भरकर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने/मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराया जा सकता है।मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन इत्यादि के लिए आॅनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप ECINET mobile app एवं https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6 व फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सबमिट किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की, कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे या कर चुके मतदाता उपरोक्त मानको के साथ प्रारूप-6 के साथ फार्म में फोटो लगाकर घोषणा पत्र अनुलग्नक-4 भर कर अधिक से अधिक संख्या में जमा कराये।
जिला निर्वाचन द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय दलों के अध्यक्ष/सचिव/मन्त्री/प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त हुई l


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में 06 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक समाप्त हुई l इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों के वितरण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्जीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 06 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11.00 बजे बैठक आहूत की गयी। जिसमें अधिकारियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया l अरूण कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जय गंगवार जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी।






लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। सीईओ नवदीप रिणवा के अनुसार, इस बार लगभग 1.04 करोड़ मतदाताओं को नोटिस भेजा जाएगा, क्योंकि उनके रिकॉर्ड का मिलान वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सका है।
Jan 07 2026, 11:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k