बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित

मोनू भाटी मेरठ। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा में कक्षा 12 का भव्य फेयरवेल समारोह आयोजित
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा
डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बहसूमा के ऑडिटोरियम में आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य एवं गरिमामयी फेयरवेल (विदाई) समारोह का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के सचिव  जगदीश त्यागी जी द्वारा प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात सचिव महोदय एवं प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या जिया जैदी जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय में प्राप्त नैतिक शिक्षाएँ, अनुशासन और ज्ञान जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें सफलता के शिखर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होंगे।
विद्यालय के सम्माननीय सचिव जगदीश त्यागी जी ने अपने भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज का दिन विद्यालय परिवार के लिए गर्व एवं संवेदना दोनों से परिपूर्ण है। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है, जहाँ से विद्यार्थी जीवन मूल्यों, संस्कारों और नेतृत्व क्षमता को आत्मसात कर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त की है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व एवं मित्रता की अद्भुत मिसाल भी प्रस्तुत की है।
सचिव महोदय ने आगे कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी भविष्य में विभिन्न उच्च पदों को सुशोभित करेंगे तथा अपनी प्रतिभा और सुगंध से राष्ट्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में कितनी भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करें, परंतु अपने विद्यालय और गुरुजनों को सदैव स्मरण रखें।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती जिया जैदी जी का अभिनंदन किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
इस समारोह में मिस्टर फेयरवेल का खिताब देव चौधरी को, मिस फेयरवेल का खिताब हिमांशी देशवाल को, मिस्टर डीपीएम का खिताब ईशांत को तथा मिस डीपीएम का खिताब वंशिका को प्रदान किया गया।
पूरे कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावशाली संचालन प्रदीप गुप्ता एवं मानसी दुबलिश द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट ढंग से किया गया, जिसकी सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में समन्वयक मुकुल त्यागी, शिवम तिवारी, अमित गौतम एवं समस्त विद्यालय स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।
अंत में सभी ने मिलकर अपने सीनियर विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल, सफल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की
ढोल-नगाड़ों व माल्यार्पण के साथ हुआ श्रम राज्य मंत्री सुनील भारद्वाज का स्वागत, यूजीसी के कथित काले कानून पर हुआ मंथन
मेरठ। बहसूमा।आज कस्बा रामराज में क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा समिति के अध्यक्ष पंडित विधि चंद शर्मा के प्रतिष्ठान पर श्रम विभाग के राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज (भराला) का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूल-मालाओं से मंत्री का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में समाज की एकता, संगठनात्मक मजबूती और समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के दौरान हाल ही में लागू किए गए यूजीसी से जुड़े कथित “काले कानून” को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी आपत्तियां और चिंताएं रखीं। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून शिक्षा व्यवस्था और समाज के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिस पर पुनर्विचार आवश्यक है। राज्य मंत्री सुनील भारद्वाज ने समाज की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे संबंधित मंचों पर इन मुद्दों को उठाएंगे और समाधान के लिए प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित विधि चंद शर्मा ने समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित अजय कुमार शर्मा ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला, वहीं कोषाध्यक्ष विपुल राम शर्मा ने सामाजिक गतिविधियों को और सशक्त बनाने की आवश्यकता बताई। विद्युत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित वैष्णो दयाल शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित सत्येंद्र शर्मा तथा शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंडित पुनीत कुमार शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर मंत्री सचिन शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, भावी प्रधान पद के प्रत्याशी पंडित मोहित शर्मा उर्फ गंगे पंडित सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाजहित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
आकाशीय बिजली गिरने से रामराज पेट्रोल पंप सहित कई घरों में भारी नुकसान

समरसेबल, सीसीटीवी, एलईडी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके, लोगों में दहशत

मेरठ। बहसूमा। रामराज क्षेत्र में बुधवार देर रात मौसम के अचानक बदले मिजाज के साथ तेज गर्जना और चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर कई घरों के समरसेबल, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। इतना ही नहीं, रामराज स्थित पेट्रोल पंप की मशीनों में भी फॉल्ट आ गया, जिससे संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोल्डी पुत्र फतेहचंद निवासी रामराज के पेट्रोल पंप पर आकाशीय बिजली गिरने का सीधा असर पड़ा। बिजली के झटके से पेट्रोल पंप की मशीनों में तकनीकी खराबी आ गई। वहीं पास में स्थित अस्पताल के एक कमरे में भी विद्युत फॉल्ट की सूचना मिली है, जिससे कुछ समय के लिए अव्यवस्था बनी रही।

रामराज निवासी रोहिल माहेश्वरी ने बताया कि देर रात उनके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की दीवार में लगा सीमेंट टूटकर नीचे गिर गया। इसके साथ ही घर में लगी एलईडी लाइट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हो गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में भय और दहशत का माहौल बन गया।

वहीं रोहन चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली के झटके से उनके घर में लगा समरसेबल फुंक गया, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। समरसेबल खराब होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और मरम्मत अथवा नया समरसेबल लगवाने में भारी खर्च आने की आशंका है।

इसके अलावा ब्रह्मपाल निवासी रामराज ने बताया कि बिजली गिरने के बाद उनके घर के कई बल्ब, पंखे और अन्य विद्युत उपकरण खराब हो गए, जिससे घर की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आकाशीय बिजली से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाया जाए, ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।
मेरठ कस्बा फलावदा में भारतीय किसान यूनियन (मनीष) की विशाल बैठक, सैकड़ों किसानों ने ली सदस्यता
मोनू भाटी। मेरठ कस्बा फलावदा में भारतीय किसान यूनियन (मनीष) की विशाल बैठक, सैकड़ों किसानों ने ली सदस्यता, फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थितिफलावदा कस्बे के रोज़ फार्म हाउस पर दिनांक 27 जनवरी 2026 को भारतीय किसान यूनियन (मनीष) की एक भव्य एवं ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संगठन की किसान हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन (मनीष) की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम मेंd किसानों का भारी उत्साह देखने को मिला।
बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन (मनीष) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गोस्वामी मनीष रहे। उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष गोस्वामी, राष्ट्रीय सचिव रमेश हलदेनिया, प्रदेश अध्यक्ष लता गोतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक) डॉ. इरशाद, प्रदेश सचिव सन्नी पाल, जिलाध्यक्ष कामिल, नगर उपाध्यक्ष सहित संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें फसलों के उचित दाम, गन्ना भुगतान, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली की समस्याएं, सिंचाई व्यवस्था, किसानों पर बढ़ते कर्ज जैसे विषय प्रमुख रहे। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गोस्वामी मनीष ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान यूनियन (मनीष) किसानों की आवाज़ को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसान को उसका हक दिलाना है और आने वाले समय में गांव-गांव, तहसील-तहसील संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने नए सदस्यों से संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई और उन्हें किसान हित में संघर्ष करने की शपथ दिलाई गई। बैठक के अंत में सभी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा किसानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।
77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया

मेरठ।रामराज।मोनू भाटी दशमेश पब्लिक स्कूल में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
सोमवार को रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान के मूल्यों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान का सम्मान करने, अनुशासन और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
रामराज में दशमेश पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

मेरठ।बहसुमा।रामराज।दशमेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान के मूल्यों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद किया। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भाव-विभोर कर दिया।

विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. सिम्मी सहोता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान का सम्मान करने, अनुशासन का पालन करने तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथ में है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा रहा और गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, कोऑर्डिनेटर स्वाति अरोरा, मनजोत कौर, हर्षिका अरोरा, मोनिका, कोमल, चरणजीत कौर, खुशबू, गुरविंदर कौर, रेनू, ज्योति, लक्ष्मी, प्रियंका, स्वाति सुधा, साक्षी, कविता, सुशील, कुमार धनवीर सिंह, प्रवेश कुमार, विशाल कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, अवतार देशवाल, प्रशांत कुमार, अनिकेत राणा, सूरज जैन सहित समस्त स्टाफ की सराहनीय उपस्थिति रही।
विभिन्न स्कूलों और विभागों द्वारा निकाली गई रैली
मोनू भाटी, मेरठ।मवाना।गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय विद्यालय मेरठ से मेरठ मंडलायुक्त,भानु चंद्र गोस्वामी तथा मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर विभिन्न स्कूलों और विभागों द्वारा निकाली गई रैली का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया,
जीआईसी मैदान से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यह मार्च पास्ट रैली भैशाली मैदान में जाती है,इसके बाद वहां देशभक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा जिलाधिकारी मेरठ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ,नगर मजिस्ट्रेट मेरठ की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा होने वाले का शुभारंभ और पुरस्कार वितरण किया जाता है।
उपरोक्त कार्यक्रमों की सभी व्यवस्था को शहर के जिम्मेदार और विशिष्ट व्यक्तियों की एक आयोजन कमेटी सफल बनाती है, आयोजन कमेटी के सभी संभ्रांत सदस्यों को मेरठ के  जिलाधिकारी, वीके सिंह तथा पुलिस प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति के अध्यक्ष राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत सरदार सरबजीत कपूर,एवं सदस्यों के रूप में मोहित जैन मनीष शारदा प्रधानाचार्य, रजनी रानी शंखघर,प्रधानाचार्य नीरा तोमर शुचि गुप्ता,उपेंद्र सिंह नवीन फल मंडी के अध्यक्ष हाजी इरशाद आदि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ड़ेन गैलेक्सी के निदेशक रोमी शिव तथा कंपनी के प्रबंधक,संजीव प्रधान को विभिन्न बड़े कार्यक्रमों के अवसरों पर मेरठ पुलिस प्रशासन को उनके अतुल्नीय योगदान के लिए सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी एवंम पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी सराहाना की
बहसूमा नगर पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

बहसूमा।नगर पंचायत बहसूमा में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन सुकड़ी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी सभासद, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभासद अरुण ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा जिला अध्यक्ष शुभम लांबा ने नगर पंचायत परिसर में उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिनसे वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।

समारोह के अंत में नगर पंचायत के सभी सभासदों एवं ग्रामीणों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस आयोजन की क्षेत्रवासियों ने सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कार्यक्रम बताया।
मेरठ पुलिस ने ‘कच्चा बादाम’ स्टार अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड को फर्जी पास के साथ गिरफ्तार


मेरठ। सोशल मीडिया और डांस की दुनिया में लोकप्रिय अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को मेरठ पुलिस ने फर्जी पास के साथ गिरफ्तार किया है। आकाश, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मॉडल और डांसर अंजली अरोड़ा का मंगेतर बताया जा रहा है, अपनी कार पर पूर्व सांसद का फर्जी पास लगाकर घूम रहा था।

रविवार शाम गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर, एसएसपी विपिन ताड़ा पुलिस बल के साथ काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। इसी दौरान आकाश की कार को रोका गया और पास की जांच में यह फर्जी पाया गया।

फर्जी पास मिलने के बाद पुलिस ने आकाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर शाम उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चेकिंग मुहिम में अन्य कार्रवाई:

पुलिस की इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान थार, स्कॉर्पियो, डिफेंडर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों को भी सीज किया गया। कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें आकाश संसनवाल भी शामिल हैं।
बहासुमा डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

मोनू भाटी

मेरठ। दिनांक 26 जनवरी को DPM सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इसके उपरांत विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने तिरंगे को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता एवं निरंतर प्रगति का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायी स्वरूप प्रदान करते हुए विद्यालय सचिव श्री जगदीश त्यागी जी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व—की याद दिलाता है। आज का छात्र ही देश का भावी आधार है। विद्यार्थियों को आदर्श छात्र एवं आदर्श नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। संविधान की प्रस्तावना ही गणतंत्र की आत्मा है और विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा वातावरण देशप्रेम और उत्साह से ओत-प्रोत हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जिया जैदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को आत्मसात कर गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति समाज में जन-जागृति लाई जा सकती है। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई, जिससे बच्चों में अत्यंत प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में कार्य करने एवं संविधान के मूल्यों को अपनाने के संकल्प के साथ किया गया।