सहायक विकास अधिकारी राम अवध का किया गया सेवानिवृत्ति सम्मान
जौनपुर। बदलापुर ब्लाक सभागार में एक भावुक और गरिमामयी समारोह के बीच निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को भावभीनी विदाई दी गई।
उनके सेवानिवृत्ति होने पर आयोजित इस विदाई समारोह में ब्लॉक के कर्मचारी, ग्राम प्रधान और सफाईकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए उनके कार्यकाल को अनुकरणीय बताया। विदाई समारोह में बोलते हुए उत्तरप्रदेश ग्रामपंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध का कार्यकाल सिर्फ सरकारी फाइलों का निस्तारण नहीं, बल्कि विकास की नई इबारत लिखने जैसा रहा है। उन्होंने सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में जो निष्ठा और कर्मठता दिखाई है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। बिछड़न का यह पल, स्मृतियों में सदा महकेगा  ।  इस भाव को व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा, "यह विदाई नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध ने कहा कि ब्लॉक के सभी कर्मचारियों और जन-प्रतिनिधियों ने मुझे जो सहयोग दिया, मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊँगा ।  यहाँ बिताया गया हर दिन मेरे जीवन की अमूल्य निधि है।" यह कहते हुए वह भावुक हो गए। समारोह को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी, ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह तथा पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख ओंकारनाथ मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रधान संघ , ग्रामपंचायत अधिकारी संघ,ग्राम विकास अधिकारी संघ तथा सफाई कर्मचारी संघ ने  सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध को शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंटकर सम्मानित किया। सभागार में उपस्थित सभी कर्मियों ने नम आँखों से विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी आनन्द मिश्रा ने तथा आगन्तुको के प्रति  आभार सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर सचिव दुर्गेश तिवारी, सचिव विनय यादव, सचिव पूजा सोनी, सचिव अजय रजक, सचिव रूही धूरिया, सचिव अनूप सिंह, सचिव रणजीत सिंह, प्रधान महदा रवि मौर्या, सचिव श्रीपति मौर्य, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष ज्ञानानंद सरोज ,संदीप तिवारी, आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे
विलुप्त होती लोककला की पहचान और मानवीय गरिमा की सशक्त अभिव्यक्ति ’लौंडा नाच’
जौनपुर। ‘लौंडा नाच’ एक संवेदनशील और यथार्थपरक फ़िल्म है, जो उत्तर प्रदेश और बिहार की पारंपरिक लोककला लौंडा नाच के सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवीय पक्ष को गहराई से प्रस्तुत करती है। यह फ़िल्म उन कलाकारों की कहानी कहती है, जिन्हें कभी उत्सवों का केंद्र माना जाता था, लेकिन समय के साथ सामाजिक उपेक्षा, तिरस्कार और पहचान के संकट का सामना करना पड़ा।
फ़िल्म का निर्देशन आशुतोष उपाध्याय ने किया है, जो पिछले 12–15 वर्षों से भारतीय सिनेमा की अग्रणी प्रोडक्शन कंपनियों जैसे धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और पेन इंडिया के साथ कार्य कर चुके हैं। उनका सिनेमा सामाजिक यथार्थ और मानवीय भावनाओं को संयमित और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है।
छायांकन की ज़िम्मेदारी विजय मिश्रा ने संभाली है, जिनका कार्य रक्तांचल, इंदौरी इश्क़ और धारावी बैंक जैसे प्रशंसित प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है। फ़िल्म की दृश्य भाषा कहानी की पीड़ा, संघर्ष और सौंदर्य को सहजता से उभारती है। फ़िल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं युवराज पराशर, जिन्होंने फैशन, डननो वाय और द पास्ट जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्मों में अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है।
उनके साथ इंदिरा तिवारी, जो गंगूबाई काठियावाड़ी में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अपने सशक्त अभिनय के लिए सराही गईं और कई फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं, इस फ़िल्म में एक प्रभावशाली किरदार में नज़र आती हैं।
वरिष्ठ अभिनेता मनोज टाइगर, जिन्हें दर्शक बताशा चाचा के नाम से जानते हैं, पिछले दो दशकों से भारतीय सिनेमा में सक्रिय हैं और फ़िल्म को अनुभव की गहराई प्रदान करते हैं।
युवा कलाकारों में गणेश चव्हाण (क्राइम आज कल), विभा बाजपेयी सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार फ़िल्म का हिस्सा हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता आलोक तिवारी हैं,सहायक निर्देशन की ज़िम्मेदारी श्रवण मकवाना और विभा बाजपेयी ने संभाली है,।
‘लौंडा नाच’ का निर्माण मूवी मस्ती मैजिक स्टूडियोज़, लाइटबॉय फ़िल्म्स और विष धुन के बैनर तले किया गया है।
यह फ़िल्म केवल एक कला-प्रथा की कहानी नहीं है, बल्कि पहचान, सम्मान, जेंडर परसेप्शन और समाज की सामूहिक स्मृति पर एक गहरी टिप्पणी है। ‘लौंडा नाच’ समकालीन भारतीय आर्ट सिनेमा में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक दस्तावेज़ के रूप में प्रस्तुत होती है और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों के लिए एक सशक्त दावेदार है।
गैंगस्टर बना जौनपुर का नीरज सिंह ,सीरिज में मचा रहा धमाल
जौनपुर। रील और रीयल में जमीन और आसमान का अंतर होता है। सोशल मीडिया के दौर में भौकाल बनाने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गैंगस्टर बनने के चक्कर में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है तो कुछ को पुलिस समझाकर छोड़ देती है। ऐसे में जौनपुर का एक लड़का गैंगस्टर बन गया है.... ऐसा रीयल में नहीं बल्कि रील में हुआ है। जी हां! वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चिलबिली गांव के रहने वाले अभिनेता नीरज सिंह ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। इस वेबसीरिज में उनके कई एक्टिंग के पार्ट‍्स इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहे हैं। अभिनेता नीरज सिंह बताते हैं कि बिंदिया के बाहुबली के सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला और अन्य अभिनेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिला। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली के दो पार्ट्स आ चुके हैं अभी और भी पार्ट्स आने वाले हैं। इस वेबसीरिज में उनके किरदार का नाम बच्चा दावन है।
अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं के लिए अभिनेता नीरज सिंह ने कहा कि मुंबई आने से पहले युवाओं को किसी अच्छे थिएटर में नाटक करना चाहिए। एनएसडी या बीएनए जैसे थिएटर में वह एडमिशन लें जिससे उन्हें अभिनय की दुनिया में सफल होने में काफी मदद मिलेगी। बिना थिएटर किए मुंबई आना बेकार है। फिल्मों के बारे में उन्होंने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ऑल इंडिया रैंक नामक फिल्में उन्होंने की है। इसके साथ ही वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में उन्होंने काम किया है। साथ ही साउथ के डायरेक्टर की एक फिल्म 1971 है उसमें भी उन्होंने अभिनय किया है। कुछ और भी प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे हैं वह भी जल्द अनाउंस होने वाली है। वेबसीरिज बिंदिया के बाहुबली में अपने कैरेक्टर बच्चा दावन के बारे में उन्होंने बताया कि बच्चा दावन एक गैंगस्टर बनना चाहता है, क्योंकि वह बचपन से ही गैंगस्टर को देखता रहा है। उनका कैरेक्टर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
जौनपुर।  महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लमहन निवासी पंकज मिश्रा पुत्र चंद्रकांत ने ग्राम सभा में भ्रष्टाचार को देखते हुए ग्राम प्रधान निर्मला देवी जिनके पुत्र वीरेंद्र पाल कार्यभार देख रहे हैं उनके खिलाफ जनसूचना अधिकार 40 बिंदुओं पर जन सूचना के तहत सरकार से जांच की मांग की है जो इस प्रकार है 1- मनरेगा का पैसा रिश्तेदार और परदेश के लोगों के खाते में भेजा गया 2- अमृत सरोवर का काम जेसीबी ट्रैक्टर से कराया गया 3-नाबालिक के खाते में मनरेगा का पैसा डालकर प्रधान द्वारा निकाला गया 4-प्रधान बनने के बाद कई जगह जमीन खरीदी गई 3-रिबोर के नाम पर कई नए इंडियामार्का सरकारी नल लगाए गए। 4- प्रधानमंत्री आवास, अपात्र लोगों को दिया गया जिनके पास ट्रैक्टर पक्का मकान पहले से उपलब्ध था 5-शौचालय का पैसा निकाला गया लेकिन शौचालय बनाया नहीं गया 6-वृक्षारोपण के नाम पूरा पैसा हजम हुआ वृक्ष नहीं लगाए गए 7-बिना काम किये बिल वाउचर लगाकर पैसा निकाला गया 8-पशुसेड नहीं बनाया गया घर दिखा कर पैसा निकाला गया 9-पक्की नाली के नाम पर पैसा निकाला गया मौके पर काम नहीं हुआ 10-आंगनबाड़ी केंद्र में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए गए ऐसे ही आगे कल 42 बिंदु है जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए बीएसए जौनपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अरविंद पांडे को जांच सौंपी 20 जनवरी को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं ग्रामीण रोते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाए देखना है आगे की जांच कब तक पूरी होगी और दोषियों पर कब कार्यवाही होगी।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
जौनपुर। विकास कार्यों से बदलापुर विधानसभा की तस्वीर बदलने वाले बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज क्षेत्र पंचायत बदलापुर राज्य वित्त व पंद्रहवां वित्त द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं में कराए गए 21 इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण और मनरेगा योजना अंतर्गत 3 नए सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, युवा भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, ओंकार नाथ मिश्र, राकेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र तथा कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूजी की आत्मा हम सब के आसपास कहीं मौजूद है और वह निरंतर हम सबको आशीर्वाद दे रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अनेक अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,अनिल कुमार उपाध्याय, रामसागर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शीतला मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अतुल वर्मा, अनिल मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, अशोक कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, संतोष तिवारी बड़े बाबू , संतोष चतुर्वेदी, देवपाल सिंह, विजय प्रताप तिवारी, विजय प्रकाश, स्वतंत्र कुमार शुक्ला दीपिका, चंद्रमा समेत विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मोहम्मद आजम ख़ान की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान की मां श्रीमती सलमा ख़ान (75वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गहरा शोक जताया है। आपको बता दें कि श्री खान की वालिदा का इंतकाल लखनऊ में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। उनके निधन की जानकारी होते ही उनके गृह जनपद जौनपुर में स्थित उनके गांव -गभिरन,पोस्ट-रानीपुर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। कुछ लोग लखनऊ पहुंचे तो कुछ लोगों ने फोन के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान उनकी मिट्टी में राजनीतिक दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, पत्रकार व कई अन्य साथी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के जौनपुर जिला सचिव काॅमरेड अशोक कुमार ने कहा कि युद्ध-पिपासु अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा वेनेजुएला पर किए गए बेहद घृणित सैन्य हमले की घोर निन्दा किया। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल वेनेजुएला पर ही नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका पर किया गया है, जिसका उद्देश्य वहां स्थित सभी देशों को बंदूक की नोक पर अधीन करना है। वास्तव में अमेरिका द्वारा झूठा आरोप लगाकर वेनेजुएला पर हमला किया गया है, जबकि उसकी नियति तेल व खनिज पदार्थों को हथियाने के लिए वहां अपनी पिट्ठू सरकार बनाना है। इसीलिए दादागिरी दिखाते हुए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया को अमेरिका ने गिरफ्तार किया है। वेनेजुएला की राजधानी पर बम गिराया जा रहा है। इस बर्बर हमले में लोग मारे जा रहे हैं। अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन कर रहा है। ट्रंप अपने आप को शांति का दूत कहते हैं, लेकिन ये दुनिया में अशांति फैला रहे हैं और दादागिरी कर रहे हैं । यह स्थिति सभी साम्राज्यवाद-विरोधी, युद्ध-विरोधी और शांतिप्रिय लोगों से आग्रह करती है कि वे इस जघन्य हमले के खिलाफ तुरंत विरोध में उठ खड़े हों, पीड़ित वेनेजुएला वासियों का साथ दें और साम्राज्यवादी लुटेरों को लैटिन अमेरिका से पीछे हटने के लिए मजबूर करें। कार्यक्रम को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमेटी सदस्य काॅमरेड प्रमोद कुमार शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर इन्दुकुमार शुक्ल, राजबहादुर विश्कर्मा, रामप्यारे, विजय प्रकाश गुप्त, दिनेश कान्त मौर्य, लालता प्रसाद मौर्य, मिथिलेश कुमार मौर्य, राकेश निषाद, संतोष कुमार, विनोद मौर्य, मनोज विश्वकर्मा, अंजली सरोज, अमरनाथ दूबे, ओमप्रकाश मौर्य, संजय सिंह, अनीश, सोभनाथ, उमाशंकर, राकेश मौर्य, डबलू सरोज, नैपाल, शैलेन्द्र कुमार, इदरीश, गुड्डू व अन्य मौजूद रहे।