दवा व्यवसाई हत्याकांड में एक गिरफ्तार, आपसी रंजिश में साजिशन हत्या का खुलासा
औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र के नावाडीह मोहल्ला निवासी दवा व्यवसाई जुनैद अहमद की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नवाडीह चौक निवासी मो. नौसाद के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार यह वारदात आपसी रंजिश और पूर्व से चले आ रहे विवाद का नतीजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे जुनैद अहमद अपनी मेडिकल दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान महावीर मंदिर के समीप पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। गोली लगते ही जुनैद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े, जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल जुनैद को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जमुहार रेफर कर दिया, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और अभियुक्तों के बीच पूर्व से आपसी विवाद को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। इसी रंजिश के तहत साजिश रचकर हत्या कराई गई है।
मृतक के भाई जुबैर अहमद ने इस मामले में सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




1 hour and 56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k