माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 2 फरवरी से, सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की निगरानी में होगी शुरू

फर्रुखाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सभी केदो पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी जिला विधायक निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह इसमें लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षा की सूची उपलब्ध करा दी है । उन्होंने कहा कि सभी 165 पैसा केदो में वॉइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड ने सभी प्रधानाचार्य को प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या विद्यालय में प्रयोगशाला संचालन की स्थिति सीसीटीवी कैमरा की संख्या डीवीआर आईडी और पासवर्ड का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक को शीघ्र उपलब्ध करा दें । जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 2 फरवरी से दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा जनपद में शुरू होगी जिसमें दूसरे जिलों से परीक्षक बोर्ड के निर्देश पर प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए जनपद में आएंगे परीक्षा की निगरानी जिला कंट्रोल रूम से की जाएगी इसके लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है । उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का प्रभारी राम लखन पाल को बनाया गया है प्रयोगात्मक परीक्षा के पश्चात 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा शुरू होगी जिसमें हाई स्कूल एवं इंटर के लिए 78 केंद्र बनाए गए हैं।
मतदेय स्थलों का डीएम ने किया निरीक्षण
फर्रूखाबाद l जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत मतदेय स्थल ए0वी0 इंटर कॉलेज शमसाबाद एवं जूनियर हाईस्कूल शमसाबाद का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अवलोकन किया गया कि सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा दावे व आपत्तियां प्राप्त की जा रही है,उनके पास फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित है।
कार्यक्रम की प्रगति का सतत अवलोकन एवं समीक्षा सभी ERO, AERO, BLO सुपरवाइजर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही अधिकारी भ्रमण कर विशेष कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी कर रहे हैं।
कथक नृत्यांगना का टीम के साथ नृत्य एवं नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हुए
फर्रुखाबाद l जनपद के कलाकारों को महत्व देते हुए कथक नृत्यांगना अजली चौहान ने नृत्य प्रस्तुति देने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्रोत्साहित किया गया था l  सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध कथक नृत्यांगना और प्रशिक्षिका  अंजली चौहान की नृत्यकला का अद्भुत प्रदर्शन देख कर लोग भाव विभोर हुए l
मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में  अंजली चौहान की नृत्यकला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समवेत संस्था की सदस्य अंजली चौहान—जो मूलतः फर्रुखाबाद की ही रहने वाली ने अपनी टीम के साथ नृत्य, भाव-भंगिमा और मंचीय अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
अंजली चौहान बॉलीवुड फिल्म ग़दर-2 सहित कई मंचों पर अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं और वर्तमान में जनपद के बच्चों को नृत्यकला का प्रशिक्षण देकर स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का कार्य भी कर रही हैं।

राम स्वयंवर मंचन
कार्यक्रम के मध्य राम स्वयंवर का अत्यंत मनोहारी मंचन किया गया, जिसमें नृत्यकला और नाट्य का जो अद्वितीय संगम देखने को मिला, उसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
अंजलि चौहान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त
बच्चों की प्रस्तुतियाँ में
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने वातावरण को और अधिक आनंदमय बना दिया, जिन्हें देखकर दर्शकों के चेहरे खिल उठे।
प्रमुख अतिथि
मेला सचिव एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार, भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को सधे हुए और प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया। यह सांस्कृतिक संध्या मेला श्री रामनगरिया को आस्था के साथ-साथ कला और संस्कृति का भी सशक्त केंद्र सिद्ध करती नजर आई।
मेला श्रीरामनगरिया उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जनपद में गंगा के पावन तट पर माघ माह में आयोजित होने वाला एक प्राचीन और श्रद्धा से परिपूर्ण धार्मिक मेला है। यह मेला कल्पवास, साधु-संतों की साधना, धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है तथा प्रयागराज के बाद गंगा तट पर लगने वाला प्रदेश का प्रमुख धार्मिक आयोजन माना जाता है।
स्पार्किंग से टूट कर गिरे तार का करंट लगने से मां और बच्चा झुलसा, एंबुलेंस से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर के कस्बा में गुरुवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। तारों मे स्पार्किंग के चलते ढीले व लटकते बिजली के तार आपस में भिड़ गए जिससे तेज आवाज के साथ तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय वहां मौजूद एक महिला और एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया। जिससे दोनों को तेज करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में घायल हुई महिला की पहचान छोटी बिटिया पत्नी जयप्रकाश कश्यप तथा घायल बालक की पहचान देवांश पुत्र रामबरन कश्यप के रूप में हुई। करंट लगते ही दोनों मौके पर गिर पड़े। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से गंभीर हालत में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर बिजली के तार लटके हुए हैं और कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की जा चुकी है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि यदि समय रहते तारों की मरम्मत कराई जाती तो यह हादसा टल सकता था।
घटना की सूचना बिजली विभाग के जेई शिवम तिवारी को दी गई। जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ।स्थानीय नागरिकों ने मांग है कि  पुराने व क्षतिग्रस्त तारों को तत्काल बदला जाए जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
गंगा के कटान से हुए टिले से ई रिक्शा गंगा में गिरा, महिला सहित चार घायल, मची चीख पुकार, घायल उठ कर भाग गए, नहीं सुनी किसी ने पुकार

फर्रुखाबाद l गंगा के हो रहे कटान से गुरुवार को कटरी भीमपुर ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे एक ही परिवार के चार लोग गंगा के टीले से फिसल कर ई  रिक्शा गंगा के गहरी खाई में गिरते ही महिला सहित चार लोग घायल हुए l घायलो की चीख पुकार किसी ने नहीं सुनी बल्कि घायल उठे और घर की ओर भाग खड़े हुए आसपास के लोगों ने जब दौड़कर जाकर देखा तो घायलों में एक ही दो लोग थे बाकी सभी लोग वहां से जा चुके थे और ई रिक्शा गंगा की गहरी खाई में डूब चुका था बताते हैं कि एक ही परिवार के चार लोग कटरी भीमपुर से आ रहे थे तभी अचानक ई रिक्शा का पहिया ऊंच टीले पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर पलटा खाकर 10 फीट गहरे गंगा में जा गिरा और उसमें सवार लोग घायल हुए हैं l
गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता का चित्र गायब,सार्वजनिक रूप से स्कूलों को नोटिस जारी
लापरवाही उजागर होने पर होंगी बड़ी कार्यवाही

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में 77 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया l ब्लॉक कमालगंज जहानगंज थाना क्षेत्र के बोहरना, समउद्दी पुर प्राथमिक विद्यालय व उससे सटे हुए सरकारी विद्यालयो में गणतंत्र दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र ना होने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया, स्थानीय लोगों ने कहा स्कूल का देर से खुलना झंडारोहण समय से न होकर देर से होना व महापुरुषों का चित्र ना होना शिक्षक की योग्यता दर्शाता है l इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्व नाथ प्रताप सिंह ने सभी स्कूलों को सार्वजनिक रूप से नोटिस जारी किया है, उसमें पूछा गया है कि आखिर स्कूल देरी से खुलने का कारण और महापुरुषों के अपमान का कारण क्या है। बीएसए ने बताया की कारण जानने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कामचोरी करने वाले फौज की जरूरत नहीं, सरकार दे रही लाखों का बजट , आखिर कहां गए उपकरण,अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर की जाए निलंबन की कार्रवाई
फर्रुखाबाद l शासन स्वास्थ्य महकमा में चाक चौबंद व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाखों रुपए का बजट दे रहा है लेकिन इसके बावजूद भी उपकरणों की चोरी फर्जी वाउचर और नियमित अस्पताल न जाने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 72 घंटे में ऐसे कर्मचारियों और स्वास्थ्य महिमा की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए हैं l उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कामचोरी करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ अपने एवं शासन स्तर पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक के दौरान चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की, जिलाधिकारी ने सातो विकास खंडो की रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने को कहा है ,जिलाधिकारी ने कहा कि कहां पर कौन से उपकरण उपलब्ध नहीं है और कोल्ड चैन कहां पर  है और काम नहीं कर रही, जिलाधिकारी ने कहा कि शमशाबाद क्षेत्र के जर्जर चिकित्सालय  के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि तीन लोगों की समिति बनाकर निष्क्रिय कर्मचारियों को चिन्हित करने व सेवा मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे, ऐसा न करने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाए l इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन निगरानी करने और अधीनस्थों से आवश्यक डाटा प्रतिदिन प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि निकम्मों की फौज की कोई जरूरत नहीं है ,प्रति माह एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाएं सक्षम प्राधिकारी  इस पर ध्यान दें, अधीनस्थ अपना 100 प्रतिशत तक कार्य संपन्न नहीं हुआ प्रतिरक्षण अधिकारी व  अधीनस्थ  का कार्य भी संतोषजनक नहीं है । जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार करने को कहा,कायमगंज में कार्य का प्रतिशत 41 प्रतिशत है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए निष्क्रिय कार्य के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को आरोप पत्र देकर निलंबित करें तभी सुधार होगा, जिलाधिकारी ने एजेंडा रूपांतरित करने के निर्देश दिए टीकाकरण में विभाग की प्रगति अच्छी है l जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को बेसिक शिक्षा विभाग व पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करके कार्य करने के निर्देश दिए ताकि एक कार्य के त्रिआयामी बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके बीएसए से कुल स्कूल व उसके बच्चे एवं उनके क्षेत्र का विवरण प्राप्त कर ले यदि कोई स्कूल मना करे तो बताएं आयुष्मान कार्ड बनने की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन 9:00 बजे होगी बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l
अवैध शस्त्रों सहित 3 गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद। पुलिस ने अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी की टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोहल्ला कलाखेल निवासी तारीक खान पुत्र जुम्मा खान, मुख्तयार खान पुत्र जुम्मा खान एवं असद पुत्र अच्छे मियां को गिरफ्तार किया है l पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापा मारकर तारीक खान, मुख्तयार खान एवं असद को अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। इस मौके पर कायमगंज राजेश कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक की मौत

फर्रुखाबाद l अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।  बस अड्डे पर ट्रैक्टर  बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था जिस पर मोरम लदी हुई थी। उधर सामने से कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड पूरी तरीके से जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।